ETV Bharat / state

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवसः उपभोक्ताओं ने 'जागरूक उपभोक्ता, सुरक्षित उपभोक्ता' का लिया शपथ - जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग

झुंझुनू में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने एक नई पहल की है. जहां आयोग द्वारा जागरूक उपभोक्ता-सुरक्षित उपभोक्ता के संकल्प के साथ एक बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को शपथ लेने और दिलाने का मिशन पूरा किया गया.

जागरूक उपभोक्ता-सुरक्षित उपभोक्ता, Aware Consumer-Safe Consumer
झुंझुनू में उपभोक्ताओं का शपथ
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 8:31 AM IST

झुंझुनू. राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने उपभोक्ता कर्तव्य और अधिकारों के संरक्षण को संबल प्रदान करने के लिए नई पहल की है. इस कड़ी में जिले में अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, अधिवक्ताओं और आमजन को जोड़ते हुए जागरूक उपभोक्ता-सुरक्षित उपभोक्ता के संकल्प के साथ एक बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को शपथ लेने और दिलाने का मिशन पूरा किया.

झुंझुनू में उपभोक्ताओं का शपथ

जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग झुंझुनू के कैंपस में राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड के सीओ महेश कुमार कालावत के नेतृत्व में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस की शुभकामनाओं की रंगोली बनाई गई. जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के सदस्य मनोज कुमार मील के मुख्य आतिथ्य में सदस्या नीतू सैनी ने उपस्थित स्काउट गाइड, एडवोकेट्स, आमजन को जागरूक उपभोक्ता-सुरक्षित उपभोक्ता के संकल्प के साथ शपथ दिलवाई.

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अभिभाषक संघ के अध्यक्ष बाबूलाल मील ने अधिवक्ताओं से अपील की है कि उपभोक्ताओं को समय पर राहत दिलाने का प्रयास करना चाहिए.

इन्होंने भी लिया संकल्प

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर जागरूक उपभोक्ता-सुरक्षित उपभोक्ता के संकल्प के साथ जिला उपभोक्ता आयोग के सदस्य मनोज मील ने पहली शपथ राजस्थान सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी और उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी, पूर्व मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह को दिलाकर अभियान की शुरूआत की. झुंझुनू एसडीएम शैलेश खेरवा, नवलगढ़ के कार्यवाहक एसडीएम कपिल कुमार, महिला बाल विकास विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, जिला शिक्षा अधिकारी अमर सिंह, अति0 जिला शिक्षा अधिकारी महेश कुमार, सी.ओ. स्काउट महेश कालावत और अभिभाषक संघ के अध्यक्ष बाबूलाल मील के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने शपथ ली.

पढ़ेंः धौलपुर: डकैत लादेन का वीडियो वायरल, कहा- लादेन का एनकाउंटर छोटी मोटी चीज नहीं, मर भी गया तो हजार साल चलेगा बैर

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर जागरूक उपभोक्ता-सुरक्षित उपभोक्ता के उदेश्य को सफल बनाने के लिए शपथ लेने की अपील सोशल मीडिया द्वारा प्रचारित-प्रसारित की गई थी. जिसके बाद दिनभर में जिले के आमजन, विद्यार्थियों, अधिवक्ताओं, अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा शपथ लेने और दिलाए जाने की प्रक्रिया शाम तक चलती रही. जिसका आंकड़ा लगभग एक लाख तक पहुंचने का दावा किया गया है.

झुंझुनू. राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने उपभोक्ता कर्तव्य और अधिकारों के संरक्षण को संबल प्रदान करने के लिए नई पहल की है. इस कड़ी में जिले में अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, अधिवक्ताओं और आमजन को जोड़ते हुए जागरूक उपभोक्ता-सुरक्षित उपभोक्ता के संकल्प के साथ एक बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को शपथ लेने और दिलाने का मिशन पूरा किया.

झुंझुनू में उपभोक्ताओं का शपथ

जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग झुंझुनू के कैंपस में राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड के सीओ महेश कुमार कालावत के नेतृत्व में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस की शुभकामनाओं की रंगोली बनाई गई. जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के सदस्य मनोज कुमार मील के मुख्य आतिथ्य में सदस्या नीतू सैनी ने उपस्थित स्काउट गाइड, एडवोकेट्स, आमजन को जागरूक उपभोक्ता-सुरक्षित उपभोक्ता के संकल्प के साथ शपथ दिलवाई.

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अभिभाषक संघ के अध्यक्ष बाबूलाल मील ने अधिवक्ताओं से अपील की है कि उपभोक्ताओं को समय पर राहत दिलाने का प्रयास करना चाहिए.

इन्होंने भी लिया संकल्प

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर जागरूक उपभोक्ता-सुरक्षित उपभोक्ता के संकल्प के साथ जिला उपभोक्ता आयोग के सदस्य मनोज मील ने पहली शपथ राजस्थान सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी और उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी, पूर्व मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह को दिलाकर अभियान की शुरूआत की. झुंझुनू एसडीएम शैलेश खेरवा, नवलगढ़ के कार्यवाहक एसडीएम कपिल कुमार, महिला बाल विकास विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, जिला शिक्षा अधिकारी अमर सिंह, अति0 जिला शिक्षा अधिकारी महेश कुमार, सी.ओ. स्काउट महेश कालावत और अभिभाषक संघ के अध्यक्ष बाबूलाल मील के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने शपथ ली.

पढ़ेंः धौलपुर: डकैत लादेन का वीडियो वायरल, कहा- लादेन का एनकाउंटर छोटी मोटी चीज नहीं, मर भी गया तो हजार साल चलेगा बैर

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर जागरूक उपभोक्ता-सुरक्षित उपभोक्ता के उदेश्य को सफल बनाने के लिए शपथ लेने की अपील सोशल मीडिया द्वारा प्रचारित-प्रसारित की गई थी. जिसके बाद दिनभर में जिले के आमजन, विद्यार्थियों, अधिवक्ताओं, अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा शपथ लेने और दिलाए जाने की प्रक्रिया शाम तक चलती रही. जिसका आंकड़ा लगभग एक लाख तक पहुंचने का दावा किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.