ETV Bharat / state

अवैध हथियारों का जखीरा लिए हत्या करने जा रहा अपराधी चढ़ा पिलानी पुलिस के हत्थे

अवैध हथियारों के धरपकड़ का विशेष अभियान के तहत पिलानी पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. हत्या की साजिश के तहत जा रहे एक अपराधी को पुलिस ने अवैध हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार कर लिया.

A crook arrested with illegal weapons, pilani jhunjhunu , पिलानी पुलिस,
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 10:55 PM IST

पिलानी(झुंझुनू). जिले की पिलानी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा सहित हत्या करने जा रहे अपराधी रवि सैन उर्फ मूंगिया को गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देशन में पिलानी पुलिस की ओर से अवैध हथियारों की धरपकड़ का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत सोमवार को मुखबीर से सूचना मिली कि शातिर अपराधी रवि सैन उर्फ मूंगिया पिलानी में अवैध हथियार लेकर पहाड़ी रोड की तरफ गया है और किसी की हत्या की साजिश कर रहा है. पिलानी थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा की अगुवाई में गठित टीम ने पहाड़ी पिलानी के पास रवि सैनी को गिरफ्तार कर लिया और आरोपी के पास से 32 बोर की लोडेड पिस्टल, 32 बोर लोडेड रिवाल्वर, 16 जिंदा कारतूस और एक मैगजीन बरामद की.

पिलानी पुलिस को हाथ लगी बड़ी सफलता

पढ़ें: घबराने की जरूरत नहीं, यह असम-बिहार जैसी बाढ़ नहीं : गहलोत

पूछताछ में बदमाश ने बताया कि वो उसकी दादी को काजड़ा के रहने वाले उसके बुआ के लड़कों ने मार दिया था. वह इस हत्या का बदला लेने जा रहा था. वह उनकी गोली मारकर हत्या करना चाहता था. बरामद हुए दोनों हथियार आर्डिनेस फैक्ट्री के और करीब पांच लाख की कीमत के है. रवि उर्फ मूंगिया पर चोरी एवं लूट के मामले दर्ज है. पुलिस अब बदमाश से पूछताछ कर रही है.

बता दें कि इस हफ्ते में ये दूसरी गिरफ्तारी है और पुलिस ने हथियारों की बरादमगी भी की है. पहले हरियाणा निवासी अंकित उर्फ संदीप जो सुनील उर्फ कालू निवासी बिधवान हरियाणा की हत्या के लिए आया था. उसे गिरफ्तार किया था. अत्याधुनिक दो पिस्तोल समेत 14 जिंदा कारतूस बरामद किए थे.

पिलानी(झुंझुनू). जिले की पिलानी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा सहित हत्या करने जा रहे अपराधी रवि सैन उर्फ मूंगिया को गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देशन में पिलानी पुलिस की ओर से अवैध हथियारों की धरपकड़ का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत सोमवार को मुखबीर से सूचना मिली कि शातिर अपराधी रवि सैन उर्फ मूंगिया पिलानी में अवैध हथियार लेकर पहाड़ी रोड की तरफ गया है और किसी की हत्या की साजिश कर रहा है. पिलानी थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा की अगुवाई में गठित टीम ने पहाड़ी पिलानी के पास रवि सैनी को गिरफ्तार कर लिया और आरोपी के पास से 32 बोर की लोडेड पिस्टल, 32 बोर लोडेड रिवाल्वर, 16 जिंदा कारतूस और एक मैगजीन बरामद की.

पिलानी पुलिस को हाथ लगी बड़ी सफलता

पढ़ें: घबराने की जरूरत नहीं, यह असम-बिहार जैसी बाढ़ नहीं : गहलोत

पूछताछ में बदमाश ने बताया कि वो उसकी दादी को काजड़ा के रहने वाले उसके बुआ के लड़कों ने मार दिया था. वह इस हत्या का बदला लेने जा रहा था. वह उनकी गोली मारकर हत्या करना चाहता था. बरामद हुए दोनों हथियार आर्डिनेस फैक्ट्री के और करीब पांच लाख की कीमत के है. रवि उर्फ मूंगिया पर चोरी एवं लूट के मामले दर्ज है. पुलिस अब बदमाश से पूछताछ कर रही है.

बता दें कि इस हफ्ते में ये दूसरी गिरफ्तारी है और पुलिस ने हथियारों की बरादमगी भी की है. पहले हरियाणा निवासी अंकित उर्फ संदीप जो सुनील उर्फ कालू निवासी बिधवान हरियाणा की हत्या के लिए आया था. उसे गिरफ्तार किया था. अत्याधुनिक दो पिस्तोल समेत 14 जिंदा कारतूस बरामद किए थे.

Intro:A crook arrested with illegal weapons
अवैध हथियारों का जखीरा सहित हत्या करने जा रहे अपराधी रवि सैन उर्फ मूंगिया गिरफ्तार
पिलानी/झुंझुनूं।
पिलानी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा सहित हत्या करने जा रहे अपराधी रवि सैन उर्फ मूंगिया को गिरफ्तार किया है।
Body:थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देशन में पिलानी पुलिस के द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड़ का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत सोमवार को मुखविर से सूचना मिली शातिर अपराधी रवि सैन उर्फ मूंगिया पिलानी में अवैध हथियार लेकर पहाड़ी रोड की तरफ गया है। किसी की हत्या की साजिश कर रहा है। पिलानी थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा की अगुवाई गठित टीम ने पहाड़ी पिलानी के पास रवि सैनी को गिरफ्तार किया तथा आरोपी के पास से 32 बोर की लोडेड पिस्टल तथा 32 बोर लोडेड रिवाल्वर एवं 16 जिंदा कारतूस एवं एक मैगजीन बरामद की।

पूछताछ में पिलानी निवासी बदमाश ने बताया कि वो उसकी दादी को उसके बुआ के लड़को जो काजड़ा के रहने वाले है उन्होंने मार दिया था। उसका वह बदला लेना चाहता था। वह उनकी गोली मारकर हत्या करना चाहता था। बरामद हुये दोनों हथियान आर्डिनेस फैक्ट्री के तथा करीब पांच लाख की कीमत के है।

रवि उर्फ मूंगिया पर चोरी एवं लूट के मामले दर्ज है। पुलिस अब बदमाश से पूछताछ कर रही है।

बता दे कि इस हफ्ते में ये दूसरी गिरफ्तारी है तथा पुलिस ने हथियारों की बरादमगी भी की गई। पहले हरियाणा निवासी अंकित उर्फ संदीप जो सुनील उर्फ कालू निवासी बिधवान हरियाणा की हत्या के लिए आया था। उसे गिरफ्तार किया था तथा अत्याधुनिक दो पिस्तौल समेत 14 जिंदा कारतूस बरामद किये गए थे।
बाइट 01- मदनलाल कड़वासरा, थानाधिकारी पिलानी।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.