नवलगढ़ (झुंझुनूं). केसरीपुरा गांव में कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना पर चिकित्सा और पुलिस-प्रशासन की टीमें केसरीपुरा गांव पहुंची. हालांकि कोरोना मरीज जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती है. जयपुर में भर्ती होने के दौरान ही वहां वृद्ध का सैंपल लिया गया. जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
चिकित्सा और पुलिस-प्रशासन की टीमों ने कोरोना मरीज के घर समेत आसपास के इलाके का सर्वे तुरंत शुरु कर दिया. साथ ही हर जगह सैनिटाइजर का स्प्रे करवाया जा रहा है. कोरोना मरीज के घर में मौजूद 4 सदस्यों समेत आसपास के इलाके से करीब 12 लोगों को आइसोलेशन के लिए नवलगढ़ और गुढ़ागौड़जी भेजा गया है. पुलिस और चिकित्सा विभाग ने कोरोना मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री जुटानी शुरू कर दी है.
कोरोना मरीज के साथ रहने वाले, दूध देने वाले, साथ में बाजार जाने वाले और आसपास के घरों में रहने वाले लोगों की जानकारी जुटानी शुरु कर दी गई है. इसके अलावा कोरोना मरीज की पिछले दिनों में यात्रा करने की बात की पड़ताल हो रही है. सूचना मिलते ही आरपीएस बहादुरसिंह, बड़ागांव सीएचसी प्रभारी डॉ. पंकज गोरा और सीआई राजेंद्र शर्मा केसरीपुरा गांव पहुंचे.
पढ़ें: लॉकडाउन 2.0 को लेकर सचिन पायलट का बयान, 'राज्यों की परिस्थितियों को देखते हुए मिले लॉकडाउन में छूट'
वृद्ध के 2 पुत्र हैं, दोनों ही परिवार सहित कोटा में रहते हैं. हालांकि अभी वृद्ध की उनसे संपर्क की पुष्टि नहीं हुई है. कोरोना मरीज की उम्र करीब 80 वर्ष है. उसे गत 30 मार्च को हाथ में दर्द की शिकायत हुई थी. जिसके बाद उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इसके बाद वहां से छुट्टी मिल गई. तबियत बिगड़ने पर फिर से झुंझुनूं के एक अन्य निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से जयपुर रेफर कर दिया गया. जयपुर स्थित फोर्टिस अस्पताल में वृद्ध की कोरोना की जांच की गई. जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.