झालावाड़. शहर में 14 वर्षीय किशोर द्वारा पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें वह पहले अपने दोस्तों को फोन किया कि मैं पानी की टंकी से कूद रहा हूं. ऐसे में जब दोस्त बचाने के लिए दौड़े तभी किशोर ने पानी की टंकी से छलांग मार दी. गिरने के बाद उसे झालावाड़ अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई.
बच्चे के चाचा अली ने बताया कि झालावाड़ के ही नाला मोहल्ला निवासी अयूब खान का बेटा जुबेर खान गुरुवार को स्कूल नहीं गया था और घर पर ही सोया हुआ था. ऐसे में वो 12 बजे उठा और खाना खाया. खाना खाकर वो घर से निकला ही था कि थोड़ी देर बाद उसने अपने दोस्त को फोन लगाया कि मैं पानी की टंकी पर से कूद रहा हूं, मेरे घर वालों को बता देना.
पढ़ें: महिला के वेश में मिले कश्मीरी युवक से मारपीट का मामला...सुरक्षा एजेंसियों ने शुरू की पूछताछ
इतने में उसके दोस्त और परिजन दौड़कर टंकी की तरफ आए, लेकिन उनको आता देख जुबेर ने टंकी से छलांग लगा दी. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, परिजनों ने इस मामले में किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं चाही है.