झालावाड़. राजस्थान में विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी के तहत शनिवार को जिले के प्रभारी तथा चुनाव समिति सदस्य मंत्री रमेश मीणा और पूर्व मंत्री रघु शर्मा डाक बंगला परिसर में जिले के चारों विधानसभा सीटों के दावेदारों व उनके समर्थकों से वन टू वन मिले और चर्चा की. इस दौरान कई दावेदार ढोल-नगाड़ों के साथ नारेबाजी करते हुए डाक बंगला परिसर पहुंचे और प्रभारी मंत्रियों और पर्यवेक्षक को अपने कार्यकर्ताओं के साथ ताकत का एहसास कराया.
आज चुनाव समिति सदस्य और झालावाड़ जिले के प्रभारी मंत्री रमेश मीणा और पूर्व मंत्री रघु शर्मा के सर्किट हाउस पहुंचते ही कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुर्जर, पीसीसी उपाध्यक्ष कैलाश मीणा, पीसीसी सदस्य सुरेश गुर्जर, शैलेंद्र यादव सहित सभी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. कुछ देर कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद मंत्री रमेश मीणा तथा रघु शर्मा झालावाड़ के डाक बंगला परिसर पहुंचे और जिले की चारों विधानसभा सीटों से दावेदारी जता रहे कांग्रेस नेताओं व उनके समर्थकों से एक-एक कर चर्चा की. इस दौरान लोकसभा से कांग्रेस पर्यवेक्षक जेनी बेन भी मौजूद रहीं.
वहीं प्रभारियों से मुलाकात के दौरान सभी दावेदार जमकर नारेबाजी करते हुए प्रभारी रमेश मीणा और रघु शर्मा के समक्ष पहुंचे और पार्टी में अपनी उपलब्धियां को बताते हुए टिकट पर दावेदारी जताई. इस दौरान वहां पहुंचे कार्यकर्ताओं ने अपने नेताओं के पक्ष में जोरदार नारेबाजी की. उधर मीडिया से बात करते हुए मंत्री रमेश मीणा और रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रत्येक व्यक्ति को लाभ मिल रहा है. प्रदेश की जनता एक बार फिर कांग्रेस सरकार को भारी बहुमत से सत्ता में लाएगी. विधानसभा चुनाव को लेकर मजबूत प्रत्याशियों के नाम की रायशुमारी की जा रही है. जिताऊ और स्थानीय उम्मीदवार को ही टिकट मिलेगा.