झालावाड़. पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिला स्पेशल टीम और अकलेरा पुलिस ने स्मैक बनाने की फैक्ट्री (Smack Factory In Jhalawar) का भंडाफोड़ करते हुए तकरीबन 2 करोड़ रुपए कीमत की 2 किलो 64 ग्राम स्मैक बरामद की है. साथ ही एक महिला तस्कर को गिरफ्तार भी किया गया है. 2 तस्कर मौके से फरार हो गए.
2 करोड़ 6 लाख रुपए है कीमत : पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया कि झालावाड़ में मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिले में अफीम के पट्टे होने से यहां पर लगातार मादक पदार्थ तस्करी की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी. स्पेशल टीम के प्रभारी दिनेश राठौड़ और अमराराम को अकलेरा क्षेत्र में स्मैक बनाने के कारखाने की सूचना मिली. जिस पर 4 थानों की संयुक्त टीम बनाते हुए अकलेरा क्षेत्र के महुआ खो गांव में कालू लाल तंवर के मकान में दबिश दी गई. मौके से 2 करोड़ 6 लाख रुपए कीमत की स्मैक और स्मैक बनाने की सामग्री जब्त की गई है.
एक महिला तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तारः इस दौरान पुलिस ने 8 किलो 300 ग्राम अमोनिया पाउडर, 2 लीटर एसिड, 96 ग्राम काला रंग का पदार्थ, 1 कार, 2 मोटरसाइकिल और 2 मोबाइल सहित एक महिला तस्कर रेशमा बाई को गिरफ्तार किया है. मौके पर से कालू लाल तंवर और बने सिंह तंवर फरार होने में कामयाब रहे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.