ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज के छात्रों के दो गुटों में भिडंत, असमाजिक तत्वों के शामिल होने का संदेह - jhalawar medical college student fight news

झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के छात्रों के दो गुटों में सोमवार देर रात जमकर चले लाठी और डंडे. छात्रों की लड़ाई को हिंसक होता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बमुश्किल छात्रों को शांत कराया और घायल छात्रों का उपचार भी कराया. फिलहाल पुलिस की तफ्तीश जारी है.

झालावाड़ मेडिकल कॉलेज
झालावाड़ मेडिकल कॉलेज
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 8:29 AM IST

झालावाड़. मेडिकल कॉलेज झालावाड़ के छात्रों के दो गुटों में कॉलेज परिसर के बाहर सोमवार देर रात झड़प हो गई. इसमें कुछ छात्र घायल हो गए हैं. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार मारपीट के दौरान मेडिकल कॉलेज के छात्रों के अलावा कॉलेज के बाहर के कुछ असामाजिक तत्व भी सक्रिय थे. जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वे हथियार से लैस थे.

मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ डीएसपी बृजमोहन मीणा ने बताया कि पुलिस विभाग के अभय कमांड सेंटर के कैमरे में झालावाड़ मेडिकल कॉलेज परिसर के बाहर के चौराहे पर बड़ी संख्या में जमा लोगों में आपसी मारपीट होती दिख रही थी. सूचना पर झालावाड़ कोतवाली पुलिस मोंके पर पहुंची और आपस में मारपीट कर रहे युवकों को अलग कराया. आपस में झड़प कर रहे युवक झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के ही छात्र हैं. जिनमें किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया था. ऐसे में एक छात्र गुट ने मेडिकल कॉलेज के बाहर के असामाजिक तत्व को बुलाकर दूसरे गुट के छात्रों पर हमला कर दिया. आपसी मारपीट में कुछ छात्रो को चोट आई है. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने झड़प कर रहे छात्रों को अलग कराया और घायल छात्रों का उपचार करवाया गया.

घटना को लेकर झालावाड़ डीएसपी बृजमोहन मीणा ने अस्पताल अधीक्षक संजय पोरवाल व मेडिकल कालेज प्राचार्य शिव भगवान शर्मा सहित मेडिकल कॉलेज समिति के सदस्यों से मामले की जानकारी ली. डीएसपी बृजमोहन मीणा ने कहा कि घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. आरोपी छात्रों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी. इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता लगाया जाएगा, कि मारपीट के दौरान और कौन कौन बाहरी असामाजिक तत्व भी झड़प में शामिल थे.

पढ़ें Jhalawar Medical College: विद्यार्थियों के दो गुटों में झगड़ा, मारपीट के बाद की तोड़फोड़

मौजूद लोगों के अनुसार मेडिकल स्टूडेंट पर हमला करने आए बाहरी युवकों के पास हथियार भी थे. बहरहाल कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी छात्रों व अन्य बदमाशों को नामजद कर सख्त कार्यवाही करेगी. बता दे कि झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के छात्रों द्वारा शहर में गुंडागर्दी व आमजन सहित मरीजों के तीमारदारों से भी मारपीट के प्रकरण कई बार सामने आ चुके हैं.

कुछ अरसे पूर्व भी झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के छात्र गुटों में आपस में झड़प हुई थी, जिसमें छात्र गुटों ने एक दूसरे पर हमला करने के लिए लाठी-डंडे व बेसबॉल का उपयोग किया था. उसी दौरान मेडिकल कॉलेज हॉस्टल के कमरों में जमकर तोड़फोड़ भी की गई थी. परंतु पुलिस ने मेडिकल छात्रों के भविष्य के मद्देनजर मामूली कार्यवाही कर मामले को निपटा दिया था. ऐसे में उत्पाती मेडिकल छात्रों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं, जो शहर के नागरिकों के लिए भी परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि हाल में हुई घटना को लेकर पुलिस विभाग क्या सख्ती दिखाता है.

झालावाड़. मेडिकल कॉलेज झालावाड़ के छात्रों के दो गुटों में कॉलेज परिसर के बाहर सोमवार देर रात झड़प हो गई. इसमें कुछ छात्र घायल हो गए हैं. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार मारपीट के दौरान मेडिकल कॉलेज के छात्रों के अलावा कॉलेज के बाहर के कुछ असामाजिक तत्व भी सक्रिय थे. जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वे हथियार से लैस थे.

मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ डीएसपी बृजमोहन मीणा ने बताया कि पुलिस विभाग के अभय कमांड सेंटर के कैमरे में झालावाड़ मेडिकल कॉलेज परिसर के बाहर के चौराहे पर बड़ी संख्या में जमा लोगों में आपसी मारपीट होती दिख रही थी. सूचना पर झालावाड़ कोतवाली पुलिस मोंके पर पहुंची और आपस में मारपीट कर रहे युवकों को अलग कराया. आपस में झड़प कर रहे युवक झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के ही छात्र हैं. जिनमें किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया था. ऐसे में एक छात्र गुट ने मेडिकल कॉलेज के बाहर के असामाजिक तत्व को बुलाकर दूसरे गुट के छात्रों पर हमला कर दिया. आपसी मारपीट में कुछ छात्रो को चोट आई है. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने झड़प कर रहे छात्रों को अलग कराया और घायल छात्रों का उपचार करवाया गया.

घटना को लेकर झालावाड़ डीएसपी बृजमोहन मीणा ने अस्पताल अधीक्षक संजय पोरवाल व मेडिकल कालेज प्राचार्य शिव भगवान शर्मा सहित मेडिकल कॉलेज समिति के सदस्यों से मामले की जानकारी ली. डीएसपी बृजमोहन मीणा ने कहा कि घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. आरोपी छात्रों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी. इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता लगाया जाएगा, कि मारपीट के दौरान और कौन कौन बाहरी असामाजिक तत्व भी झड़प में शामिल थे.

पढ़ें Jhalawar Medical College: विद्यार्थियों के दो गुटों में झगड़ा, मारपीट के बाद की तोड़फोड़

मौजूद लोगों के अनुसार मेडिकल स्टूडेंट पर हमला करने आए बाहरी युवकों के पास हथियार भी थे. बहरहाल कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी छात्रों व अन्य बदमाशों को नामजद कर सख्त कार्यवाही करेगी. बता दे कि झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के छात्रों द्वारा शहर में गुंडागर्दी व आमजन सहित मरीजों के तीमारदारों से भी मारपीट के प्रकरण कई बार सामने आ चुके हैं.

कुछ अरसे पूर्व भी झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के छात्र गुटों में आपस में झड़प हुई थी, जिसमें छात्र गुटों ने एक दूसरे पर हमला करने के लिए लाठी-डंडे व बेसबॉल का उपयोग किया था. उसी दौरान मेडिकल कॉलेज हॉस्टल के कमरों में जमकर तोड़फोड़ भी की गई थी. परंतु पुलिस ने मेडिकल छात्रों के भविष्य के मद्देनजर मामूली कार्यवाही कर मामले को निपटा दिया था. ऐसे में उत्पाती मेडिकल छात्रों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं, जो शहर के नागरिकों के लिए भी परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि हाल में हुई घटना को लेकर पुलिस विभाग क्या सख्ती दिखाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.