ETV Bharat / state

भाजपा ने जिला कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, उपभोक्ता भण्डार के चुनाव में लगाया फर्जीवाड़े का आरोप - उपभोक्ता भण्डार चुनाव में लगाया फर्जीवाड़े का आरोप

राजस्थान के झालावाड़ में भाजपा ने जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया. बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन कि खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

Jhalawar BJP demonstrated at district collectorate
भाजपा ने जिला कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
author img

By

Published : May 1, 2023, 3:38 PM IST

भाजपा ने जिला कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

झालावाड़. जिले में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मिनी सचिवालय स्थित जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने आगामी उपभोक्ता भंडार के चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और सहकारी समिति के अधिकारियों पर घपलेबाजी का खुला आरोप लगाया और चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भेजेंगे रिपोर्टः सारे मामले में जानकारी देते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि झालावाड़ जिला प्रशासन की शह पर सहकारी समिति के अधिकारियों ने घपलेबाजी करते हुए आगामी उपभोक्ता भंडार चुनाव करवाने के लिए पुरानी मतदाता सूची के आधार पर चुनाव की तैयारी कर ली है. इस दौरान न तो नए सदस्यों को सदस्यता के फॉर्म दिए गए और न ही चुनाव की कोई विज्ञप्ति समाचार पत्रों में जारी की गई. जब नए सदस्यों ने इसके लिए मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के आवेदन पत्र मांगे तो वह भी देने से इंकार कर दिया गया. उक्त मामले में भाजपा नेताओं ने जिला कलेक्टर से निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया करवाने की मांग की तो वहीं इस मामले की रिपोर्ट पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को देने की भी बात कही है.

ये भी पढ़ेंः जनाक्रोश महाघेराव में भीड़ नहीं जुटा पाई भाजपा, अशोक गहलोत को बताया वादा तोड़ने वाला जादूगर

इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर भाजपा सत्ताधारी कांग्रेस के खिलाफ पूरे प्रदेश में हर स्तर पर विरोध-प्रदर्शन कर रही है. भाजपा के वरिष्ठ एवं दिग्गज नेता पूरे प्रदेश में जनाक्रोश महाघेराव हर जिले में लगातार करते चले आ रहे हैं. वह प्रदेश की जनता की जनता को साथ लेकर राज्य सरकार के घपले-घोटालों को लेकर आवाज बुलंद कर रहे हैं. अब निचले स्तर पर भी विरोध का सिलसिला शुरु हो गया है.

भाजपा ने जिला कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

झालावाड़. जिले में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मिनी सचिवालय स्थित जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने आगामी उपभोक्ता भंडार के चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और सहकारी समिति के अधिकारियों पर घपलेबाजी का खुला आरोप लगाया और चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भेजेंगे रिपोर्टः सारे मामले में जानकारी देते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि झालावाड़ जिला प्रशासन की शह पर सहकारी समिति के अधिकारियों ने घपलेबाजी करते हुए आगामी उपभोक्ता भंडार चुनाव करवाने के लिए पुरानी मतदाता सूची के आधार पर चुनाव की तैयारी कर ली है. इस दौरान न तो नए सदस्यों को सदस्यता के फॉर्म दिए गए और न ही चुनाव की कोई विज्ञप्ति समाचार पत्रों में जारी की गई. जब नए सदस्यों ने इसके लिए मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के आवेदन पत्र मांगे तो वह भी देने से इंकार कर दिया गया. उक्त मामले में भाजपा नेताओं ने जिला कलेक्टर से निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया करवाने की मांग की तो वहीं इस मामले की रिपोर्ट पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को देने की भी बात कही है.

ये भी पढ़ेंः जनाक्रोश महाघेराव में भीड़ नहीं जुटा पाई भाजपा, अशोक गहलोत को बताया वादा तोड़ने वाला जादूगर

इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर भाजपा सत्ताधारी कांग्रेस के खिलाफ पूरे प्रदेश में हर स्तर पर विरोध-प्रदर्शन कर रही है. भाजपा के वरिष्ठ एवं दिग्गज नेता पूरे प्रदेश में जनाक्रोश महाघेराव हर जिले में लगातार करते चले आ रहे हैं. वह प्रदेश की जनता की जनता को साथ लेकर राज्य सरकार के घपले-घोटालों को लेकर आवाज बुलंद कर रहे हैं. अब निचले स्तर पर भी विरोध का सिलसिला शुरु हो गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.