झालावाड़. मंडावर थाना क्षेत्र में गर्भपात के की गोलियां लेने के बाद अविवाहित युवती की तबीयत खराब हो गई. जिसके चलते युवती को मरा हुआ बच्चा पैदा हुआ. जिसके बाद युवती के परिजनों ने एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है.
खानपुर पुलिस उपाधीक्षक राजीव परिहार ने बताया कि मंडावर थाना क्षेत्र में एक युवती की गर्भपात की गोलियां खाने की वजह से तबीयत खराब हो गई थी. जिसके चलते उसे झालावाड़ के जनाना अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसे मृत बच्चा पैदा हुआ. जिसके बाद युवती की मां ने मंडावर थाने में रिपोर्ट दी है. जिसमें परिवादी का कहना है कि आरोपी युवक ने उसकी बेटी को डरा धमका कर कई दिनों से रेप किया जा रहा था. इस दौरान आरोपी युवक किसी को बताने पर युवती को जान से मारने की धमकी देता था.
यह भी पढ़ें. चूरू में मनचलों के हौसले बुलंद ! छात्रा को घर से निकलना और स्कूल जाना करना पड़ा बंद
पीड़िता से रेप के कारण उसके पेट में गर्भ ठहर गया था. ऐसे में आरोपी ने गर्भपात करवाने के लिए युवती को कुछ गोलियां दी. जिसकी वजह से उसकी तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उसे जनाना अस्पताल लाया गया. जहां पर उसके मृत बच्चा पैदा हुआ है. ऐसे में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.