अकलेरा (झालावाड़). कस्बे से बारां जिले के आने-जाने के लिए बारां मार्ग पर दिनभर वाहनों की आवाजाही लगी रहने से इस मार्ग पर रहने वाले लोगों को परेशानी होती है. वहीं बार-बार जाम से दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है. लेकिन जिम्मेदार विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.
लोगों ने बताया कि यह रास्ता सकरा होने और रोड का निर्माण नहीं होने के कारण अधिक परेशानी होती है. पुराने बस स्टैंड से लेकर निजी स्कूल तक के सामने तक के सीसी रोड की हालत से सभी परेशान हैं. इस मार्ग पर यातायात का अधिक दबाव होंने से कई बार जाम लग जाता है. जाम के दौरान वाहन चालकों के अतिरिक्त आसपास रहने वाले लोग भी परेशान है. अकलेरा से बारां जिले के सालपुरा छिपाबडौद सारथल समेत अन्य क्षेत्रों में आने-जाने के लिए दिन और रात में बड़ी संख्या में हल्के वाहनों के अतिरिक्त भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. रात के समय तो ट्रैफिक बढ़ने से हालात और बिगड़ जाते है.
मुख्य बाजार में दुकानों के आगे बढ़ते अतिक्रमण से हर दिन लोगों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ रही है. सीमित दायरे से अधिक दुकानों के बाहर सामान सजा रखे है. अतिक्रमण करने से एक ओर रास्ता संकरा हो रहे हैं. ते वहीं वाहन चालकों और राहगीरों को भी आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा
अकलेरा कस्बे के मुख्य बाजारों में अधिकतर दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे बने फुटपाथ पर अपना कब्जा कर रखा है. इतना ही नहीं दुकानदारों ने फुटपाथ के साथ सड़क पर भी सामान रख दिया है. दुकान से निकलते ही सड़क पर रेहड़ी और बाइक चालक अतिक्रमण फैला रहे है.
सड़क पर कुछ जगह बचती है तो वहां पर ग्राहक अपनी गाड़ियो को खड़ा कर इधर-उधर चले जाते हैं. ऐसे में सड़क पर वाहन तो निकलना दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. लेकिन, प्रशासन लोगों को जाम से निजात दिलाने में सफल नहीं हो पा रहा. कारण ये है कि अनदेखी के चलते बाजार में अव्यवस्थाएं बढ़ती जा रही हैं. लोगों ने बताया कि यह रास्ता सकरा होने और आधा रोड निर्माण नहीं होने के कारण अधिक परेशानी होती है. पुराने बस स्टैंड से लेकर निजी स्कूल तक के सामने तक सीसी रोड की हालत से सभी परेशान है. अकलेरा से बारां जिले के सालपुरा छिपाबडौद सारथल समेत अन्य क्षेत्रों में आने-जाने के लिए दिन और रात में बड़ी संख्या में हल्के वाहनों के अतिरिक्त भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है.