ETV Bharat / state

अतिक्रमण से हर दिन लोगों को आवागमन में झेलनी पड़ती है परेशानी, प्रशासन को नहीं है कोई सुध - कस्बे में अतिक्रमण

अकलेरा कस्बे में अतिक्रमण के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. संकीर्ण गलियों में लोग जगह-जगह दुकानें लगा देते हैं, जिससे सड़क पर जाम की समस्या हो जाती है. बावजूद इसके लंबे समय से चली आ रही इस समस्या की ओर प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है.

झालावाड़ की खबर, Encroachment causes trouble, प्रशासन सुस्त
दो कदम चलने के लिए जद्दोजहद करते लोग
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 10:33 AM IST

अकलेरा (झालावाड़). कस्बे से बारां जिले के आने-जाने के लिए बारां मार्ग पर दिनभर वाहनों की आवाजाही लगी रहने से इस मार्ग पर रहने वाले लोगों को परेशानी होती है. वहीं बार-बार जाम से दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है. लेकिन जिम्मेदार विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

दिनभर वाहनों की आवाजाही लगी रहने से लोगों को हो रही परेशानी

लोगों ने बताया कि यह रास्ता सकरा होने और रोड का निर्माण नहीं होने के कारण अधिक परेशानी होती है. पुराने बस स्टैंड से लेकर निजी स्कूल तक के सामने तक के सीसी रोड की हालत से सभी परेशान हैं. इस मार्ग पर यातायात का अधिक दबाव होंने से कई बार जाम लग जाता है. जाम के दौरान वाहन चालकों के अतिरिक्त आसपास रहने वाले लोग भी परेशान है. अकलेरा से बारां जिले के सालपुरा छिपाबडौद सारथल समेत अन्य क्षेत्रों में आने-जाने के लिए दिन और रात में बड़ी संख्या में हल्के वाहनों के अतिरिक्त भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. रात के समय तो ट्रैफिक बढ़ने से हालात और बिगड़ जाते है.

मुख्य बाजार में दुकानों के आगे बढ़ते अतिक्रमण से हर दिन लोगों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ रही है. सीमित दायरे से अधिक दुकानों के बाहर सामान सजा रखे है. अतिक्रमण करने से एक ओर रास्ता संकरा हो रहे हैं. ते वहीं वाहन चालकों और राहगीरों को भी आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा
अकलेरा कस्बे के मुख्य बाजारों में अधिकतर दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे बने फुटपाथ पर अपना कब्जा कर रखा है. इतना ही नहीं दुकानदारों ने फुटपाथ के साथ सड़क पर भी सामान रख दिया है. दुकान से निकलते ही सड़क पर रेहड़ी और बाइक चालक अतिक्रमण फैला रहे है.

पढ़ें: झालावाड़: कामखेड़ा गांव में आज भी रामलीला के प्रति गहरी आस्था, गांव सहित आस-पास के इलाके से भी आते हैं लोग

सड़क पर कुछ जगह बचती है तो वहां पर ग्राहक अपनी गाड़ियो को खड़ा कर इधर-उधर चले जाते हैं. ऐसे में सड़क पर वाहन तो निकलना दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. लेकिन, प्रशासन लोगों को जाम से निजात दिलाने में सफल नहीं हो पा रहा. कारण ये है कि अनदेखी के चलते बाजार में अव्यवस्थाएं बढ़ती जा रही हैं. लोगों ने बताया कि यह रास्ता सकरा होने और आधा रोड निर्माण नहीं होने के कारण अधिक परेशानी होती है. पुराने बस स्टैंड से लेकर निजी स्कूल तक के सामने तक सीसी रोड की हालत से सभी परेशान है. अकलेरा से बारां जिले के सालपुरा छिपाबडौद सारथल समेत अन्य क्षेत्रों में आने-जाने के लिए दिन और रात में बड़ी संख्या में हल्के वाहनों के अतिरिक्त भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है.

अकलेरा (झालावाड़). कस्बे से बारां जिले के आने-जाने के लिए बारां मार्ग पर दिनभर वाहनों की आवाजाही लगी रहने से इस मार्ग पर रहने वाले लोगों को परेशानी होती है. वहीं बार-बार जाम से दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है. लेकिन जिम्मेदार विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

दिनभर वाहनों की आवाजाही लगी रहने से लोगों को हो रही परेशानी

लोगों ने बताया कि यह रास्ता सकरा होने और रोड का निर्माण नहीं होने के कारण अधिक परेशानी होती है. पुराने बस स्टैंड से लेकर निजी स्कूल तक के सामने तक के सीसी रोड की हालत से सभी परेशान हैं. इस मार्ग पर यातायात का अधिक दबाव होंने से कई बार जाम लग जाता है. जाम के दौरान वाहन चालकों के अतिरिक्त आसपास रहने वाले लोग भी परेशान है. अकलेरा से बारां जिले के सालपुरा छिपाबडौद सारथल समेत अन्य क्षेत्रों में आने-जाने के लिए दिन और रात में बड़ी संख्या में हल्के वाहनों के अतिरिक्त भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. रात के समय तो ट्रैफिक बढ़ने से हालात और बिगड़ जाते है.

मुख्य बाजार में दुकानों के आगे बढ़ते अतिक्रमण से हर दिन लोगों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ रही है. सीमित दायरे से अधिक दुकानों के बाहर सामान सजा रखे है. अतिक्रमण करने से एक ओर रास्ता संकरा हो रहे हैं. ते वहीं वाहन चालकों और राहगीरों को भी आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा
अकलेरा कस्बे के मुख्य बाजारों में अधिकतर दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे बने फुटपाथ पर अपना कब्जा कर रखा है. इतना ही नहीं दुकानदारों ने फुटपाथ के साथ सड़क पर भी सामान रख दिया है. दुकान से निकलते ही सड़क पर रेहड़ी और बाइक चालक अतिक्रमण फैला रहे है.

पढ़ें: झालावाड़: कामखेड़ा गांव में आज भी रामलीला के प्रति गहरी आस्था, गांव सहित आस-पास के इलाके से भी आते हैं लोग

सड़क पर कुछ जगह बचती है तो वहां पर ग्राहक अपनी गाड़ियो को खड़ा कर इधर-उधर चले जाते हैं. ऐसे में सड़क पर वाहन तो निकलना दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. लेकिन, प्रशासन लोगों को जाम से निजात दिलाने में सफल नहीं हो पा रहा. कारण ये है कि अनदेखी के चलते बाजार में अव्यवस्थाएं बढ़ती जा रही हैं. लोगों ने बताया कि यह रास्ता सकरा होने और आधा रोड निर्माण नहीं होने के कारण अधिक परेशानी होती है. पुराने बस स्टैंड से लेकर निजी स्कूल तक के सामने तक सीसी रोड की हालत से सभी परेशान है. अकलेरा से बारां जिले के सालपुरा छिपाबडौद सारथल समेत अन्य क्षेत्रों में आने-जाने के लिए दिन और रात में बड़ी संख्या में हल्के वाहनों के अतिरिक्त भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है.

Intro:सालपुरा रोड़ पर पुराने बसस्टैंड पर बार बार लगता है जाम , जाम लगने से लोगों की मुश्किलें बढ़ जाती है,


अकलेरा/ झालावाड़/हेमराज शर्मा




अकलेरा/झालावाड़/जिले के अकलेरा में
। कस्बे से बारां जिले के आने जाने के लिए बारां मार्ग पर दिनभर वाहनों की आवाजाही लगी रहने से इस मार्ग पर रहने वाले लोगों को परेशानी होती है। वही बार बार जाम से दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। लेकिन जिम्मेदार विभाग इस ओर कोई ध्यान नही दे रहे है।
लोगों ने बताया कि यह रास्ता सकरा होने एवं आधा रोड निर्माण नही होने के कारण अधिक परेशानी होती है। पुराने  बस स्टैंड से लेकर  निजी स्कूल तक के सामने तक के सीसी रोड की हालत से सभी परेशान है।
इस मार्ग पर यातायात का अधिक दबाव होंने से कई बार जाम लग जाता है। जाम के दौरान वाहन चालकों के अतिरिक्त  आस- पास रहने वाले लोग भी परेशान है। लेकिन इस मार्ग  पर किसी का ध्यान नही है। अकलेरा से बारां जिले के सालपुरा   छिपाबडौद  सारथल  समेत अन्य क्षेत्रों में आने जाने के लिए दिन और रात में बड़ी संख्या में हल्के वाहनों के अतिरिक्त भारी वाहनों का आना जाना लगा रहता है। यहां कई बार वाहन फंसने से जाम लग जाता है। रात के समय तो ट्रैफिक बढ़ने से  हालात और बिगड़ जाते है। जाम भी लग जाता है। लेकिन इस और कोई ध्यान नही दिया। सड़क निर्माण के दौरान इस हिस्से को  छोड़ने पर लोगों ने विभाग अधिकारियों को भी अवगत करवाया था। लेकिन कोई ध्यान नहीं देने से यह हिस्सा सड़क निर्माण से वंचित रह गया।


मुख्य बाजार में दुकानों के आगे बढ़ते अतिक्रमण से हर दिन लोगों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ रही है। सीमित दायरे से अधिक दुकानों के बाहर सामान सजा रखे है। अतिक्रमण करने से एक ओर रास्ता संकरा हो रहे है वहीं वाहन चालकों व राहगीरों को भी आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अतिक्रमण के चलते रोजाना जाम की समस्या बनती है।

नपा प्रशासन के ढीले रवैये के चलते अतिक्रमणकारियों के हौसले बुंलद है। ऐसे में मनमर्जी से दुकानदार सड़क तक सामान रख बेच रहे है
Body:लोगों ने बताया कि यह रास्ता सकरा होने एवं आधा रोड निर्माण नही होने के कारण अधिक परेशानी होती है। पुराने  बस स्टैंड से लेकर  निजी स्कूल तक के सामने तक के सीसी रोड की हालत से सभी परेशान है।
इस मार्ग पर यातायात का अधिक दबाव होंने से कई बार जाम लग जाता है। जाम के दौरान वाहन चालकों के अतिरिक्त  आस- पास रहने वाले लोग भी परेशान है।

फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा

अकलेरा कस्बे के मुख्य बाजारों में अधिकतर दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे बने फुटपाथ पर अपना कब्जा कर रखा है। इतना ही नहीं दुकान दारों ने फुटपाथ के साथ सड़क पर भी सामान रख दिया है। दुकान से निकलते नहीं कि सड़क पर रेहड़ी, बाइक चालक अतिक्रमण फैला रहे है। सड़क पर कुछ जगह बचती है तो वहां पर ग्राहक अपनी गाडिय़ों को खड़ा कर इधर-उधर चले जाते हैं। ऐसे में सड़क पर वाहन तो निकलना दूर पैदल चलना भी भारी हो जाता है। लेकिन प्रशासन लोगों को जाम से निजात दिलाने में सफल नहीं हो पा रहा। कारण ये है कि अनदेखी के चलते बाजार में अव्यवस्थाएं बढ़ती जा रही हैं।
Conclusion:
लोगों ने बताया कि यह रास्ता सकरा होने एवं आधा रोड निर्माण नही होने के कारण अधिक परेशानी होती है। पुराने  बस स्टैंड से लेकर  निजी स्कूल तक के सामने तक के सीसी रोड की हालत से सभी परेशान है।
इस मार्ग पर यातायात का अधिक दबाव होंने से कई बार जाम लग जाता है। जाम के दौरान वाहन चालकों के अतिरिक्त  आस- पास रहने वाले लोग भी परेशान है। लेकिन इस मार्ग  पर किसी का ध्यान नही है। अकलेरा से बारां जिले के सालपुरा   छिपाबडौद  सारथल  समेत अन्य क्षेत्रों में आने जाने के लिए दिन और रात में बड़ी संख्या में हल्के वाहनों के अतिरिक्त भारी वाहनों का आना जाना लगा रहता है। यहां कई बार वाहन फंसने से जाम लग जाता है। रात के समय तो ट्रैफिक बढ़ने से  हालात और बिगड़ जाते है। जाम भी लग जाता है। लेकिन इस और कोई ध्यान नही दिया। सड़क निर्माण के दौरान इस हिस्से को  छोड़ने पर लोगों ने विभाग अधिकारियों को भी अवगत करवाया था। लेकिन कोई ध्यान नहीं देने से यह हिस्सा सड़क निर्माण से वंचित रह गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.