झालावाड़. आमजन को महंगाई से राहत प्रदान करने के लिए उद्देश्य से प्रदेश सरकार की ओर से इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के शुभारंभ के अवसर पर सोमवार को झालावाड़ की मिनी सचिवालय सभागार में लाभार्थी उत्सव का आयोजन किया गया. इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने झालावाड़ जिले की लाभार्थी महिलाओं से वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए बात भी की. इस दौरान महिला के जवाब पर मुख्यमंत्री सहित सभी हंस पड़े और पूरा सभागार ठहाकों से गूंज उठा.
राहत कैंप से मिला लाभ : जिला कलेक्टर आलोक रंजन की मौजूदगी में बड़ी संख्या में पहुंचीं लाभार्थी महिलाओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से शुरू की गई योजना का लाइव प्रसारण देखा. इस दौरान झालावाड़ जिले की लाभार्थी महिला ममता सुमन और हेमलता ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए बात की. मुख्यमंत्री से बात करते हुए लाभार्थी महिला ममता सुमन ने कहा कि वह विधवा हैं. बड़ी मुश्किल से महंगाई के दौर में अपना घर खर्चे चला पाती हैं, लेकिन महंगाई राहत कैंप के माध्यम से प्रदेश सरकार की 10 कल्याणकारी योजनाओं का उसे लाभ मिला है. इससे उसका जीवन यापन करना अब काफी सरल हो जाएगा. ममता ने मुख्यमंत्री का आभार भी जताया.
महिला के जवाब पर लगे ठहाके : झालावाड़ से लाभार्थी महिला से बात करने के दौरान एक पल हंसी-ठहाकों से पूरा हॉल गूंज गया. दरअसल, बातचीत के दौरान लाभार्थी महिला ममता ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चिरंजीवी बीमा की बात कही, जिसे मुख्यमंत्री पशुधन बीमा समझ बैठे. इसपर सीएम ने पूछ दिया कि क्या उसके घर में गाय है, जो बीमा करवाया है. इस सवाल पर लाभार्थी ममता ने बड़े ही भोलेपन से जवाब दिया कि उसके घर में गाय तो नहीं, लेकिन मिट्ठू यानी तोता है.
ठहाकों से गूंजा सभागार : लाभार्थी महिला का जवाब सुनकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खिलखिला कर हंस पड़े. इस दौरान सचिवालय के सभागार में जिला कलेक्टर आलोक रंजन सहित सभी लोग हंसने लगे और पूरा सभागार ठहाकों से गूंज उठा. बाद में जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने भी लाभार्थी उत्सव के दौरान झालावाड़ जिले के लाभार्थियों को मिले सब्सिडी राशि की जानकारी दी तो वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष विरेंद्र गुर्जर ने भी महंगाई राहत कैंप के संचालन और लाभार्थियों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में मीडिया से बात की. कार्यक्रम में जिला कलेक्टर आलोक रंजन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गुर्जर सहित कांग्रेस के आला नेता और पदाधिकारी सहित लाभार्थी महिलाएं मौजूद रहीं.