ETV Bharat / state

झालावाड़ में बर्ड फ्लू का कहर, 20 पक्षियों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 543 - Rajasthan News

झालावाड़ में बर्ड फ्लू का कहर जारी है. जिले में बर्ड फ्लू से मरने वाले पक्षियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. झालावाड़ में 20 और पक्षियों ने बर्ड फ्लू के चलते दम तोड़ दिया है. इनमें 17 कौए और 3 कबूतर शामिल हैं. ऐसे में जिले में मरने वाले पक्षियों की कुल संख्या बढ़कर 543 पर पहुंच चुकी है.

Bird flu havoc in Jhalawar, राजस्थान में बर्ड फ्लू
झालावाड़ में बर्ड फ्लू का कहर
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 12:11 PM IST

झालावाड़. जिले में बीते 24 घंटों में 17 कौए और 3 कबूतरों ने दम तोड़ दिया है, जिसके चलते जिले में मरने वाले पक्षियों की कुल संख्या बढ़कर 546 पर पहुंच गई है.

झालावाड़ में बर्ड फ्लू का कहर जारी है. जिले में बर्ड फ्लू से मरने वाले पक्षियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. झालावाड़ में 20 और पक्षियों ने बर्ड फ्लू के चलते दम तोड़ दिया है. इनमें 17 कौए और 3 कबूतर शामिल हैं. ऐसे में जिले में मरने वाले पक्षियों की कुल संख्या बढ़कर 543 पर पहुंच चुकी है.

झालावाड़ में बर्ड फ्लू का कहर

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि जिले में पिछले 24 घंटों में 17 कौए और 3 कबूतर मृत पाए गए हैं, इनमें कनवाड़ा और नलखेड़ा में 3 कौए, रटलाई में 2 कौए, सिंघानिया में 1 कबूतर, सुमर में 3 कौए, तीनधार में 1 कबूतर, अकलेरा में 1 कौआ, पिड़ावा में 2 कौए और 1 कबूतर, सुनेल में 1 कौआ, चुरेलिया में 3 कौए और मनोहरथाना में 2 कौओं की मौत हुई है.

यह भी पढ़ेंः नव निर्वाचित पालिकाध्यक्ष का पदभार ग्रहण समारोह आयोजित, खनन मंत्री ने कही ये बात

उन्होंने बताया कि जिले में पक्षियों की बीट और पोल्ट्री फॉर्म से सैंपल लेते हुए जांच के लिए भिजवाए जा रहे हैं. इसके साथ ही जहां भी बर्ड फ्लू के चलते पक्षियों की मौत हो रही है, उस क्षेत्र को लगातार सैनिटाइज भी करवाया जा रहा है. इसके अलावा राड़ी के बालाजी क्षेत्र जहां से सबसे पहले बर्ड फ्लू के कारण पक्षी मरना शुरू हुए थे, वहां पर पक्षियों की मौत का सिलसिला बंद हो गया है.

झालावाड़. जिले में बीते 24 घंटों में 17 कौए और 3 कबूतरों ने दम तोड़ दिया है, जिसके चलते जिले में मरने वाले पक्षियों की कुल संख्या बढ़कर 546 पर पहुंच गई है.

झालावाड़ में बर्ड फ्लू का कहर जारी है. जिले में बर्ड फ्लू से मरने वाले पक्षियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. झालावाड़ में 20 और पक्षियों ने बर्ड फ्लू के चलते दम तोड़ दिया है. इनमें 17 कौए और 3 कबूतर शामिल हैं. ऐसे में जिले में मरने वाले पक्षियों की कुल संख्या बढ़कर 543 पर पहुंच चुकी है.

झालावाड़ में बर्ड फ्लू का कहर

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि जिले में पिछले 24 घंटों में 17 कौए और 3 कबूतर मृत पाए गए हैं, इनमें कनवाड़ा और नलखेड़ा में 3 कौए, रटलाई में 2 कौए, सिंघानिया में 1 कबूतर, सुमर में 3 कौए, तीनधार में 1 कबूतर, अकलेरा में 1 कौआ, पिड़ावा में 2 कौए और 1 कबूतर, सुनेल में 1 कौआ, चुरेलिया में 3 कौए और मनोहरथाना में 2 कौओं की मौत हुई है.

यह भी पढ़ेंः नव निर्वाचित पालिकाध्यक्ष का पदभार ग्रहण समारोह आयोजित, खनन मंत्री ने कही ये बात

उन्होंने बताया कि जिले में पक्षियों की बीट और पोल्ट्री फॉर्म से सैंपल लेते हुए जांच के लिए भिजवाए जा रहे हैं. इसके साथ ही जहां भी बर्ड फ्लू के चलते पक्षियों की मौत हो रही है, उस क्षेत्र को लगातार सैनिटाइज भी करवाया जा रहा है. इसके अलावा राड़ी के बालाजी क्षेत्र जहां से सबसे पहले बर्ड फ्लू के कारण पक्षी मरना शुरू हुए थे, वहां पर पक्षियों की मौत का सिलसिला बंद हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.