ETV Bharat / state

चिकित्सालय परिसर में खड़ी धूल फांक रही एंबुलेंस, विभाग नहीं दे रहा ध्यान - झालावाड़ न्यूज

झालावाड़ के अकलेरा में असनावर कस्बे में खड़ी एंबुलेंस अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है. पिछले 7 सालों से खड़ी एंबुलेंस की चिकित्सा विभाग कोई देखभाल नहीं कर रहा है. एंबुलेंस की मरम्मत के लिए प्रस्ताव तैयार हो जाने के बाद भी इसे ठीक नहीं कराया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

झालावाड़ न्यूज, jhalawar news
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 10:43 PM IST

अकलेरा (झालावाड़). जिले में चिकित्सा विभाग की अनदेखी से असनावर राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में पिछले 7 सालों से एक एम्बुलेंस धूल फांक रही है. करीब 7 साल से खड़ी एम्बुलेंस के चारों टायर खराब हो चके हैं. एम्बुलेंस के चार टायरों समेत मरम्मत पर खर्च होने वाली राशि के प्रस्ताव विभाग को भेज रखे है. लेकिन, राशि नहीं मिलने से अब तक ठीक नहीं हो पा रही है.

असनावर में एंबुलेंस को मरम्मत की जरुरत

चिकित्सालय परिसर में लगे टीनशेड के आस पास गंदगी होने से धूल मिट्टी उड़कर एम्बुलेंस के सामने के शीशे पर जमा हो गई है, ऐसे में पड़े-पड़े इसकी बैटरी भी खराब हो चुकी है. जानकारी के अनुसार एम्बुलेंस करीब 50 हजार किमी तक ही चली है. अच्छी हालत में होने के बाद भी इसकी देखभाल नहीं होने से यह धीरे-धीरे कबाड़ होने के कगार पर है.

पढ़ेंः अजमेरः जलदाय विभाग के एईएन और जेईएन 16 नवम्बर तक न्यायिक अभिरक्षा में

वहीं इसकी मरम्मत के लिए 38 हजार रुपए का प्रस्ताव तैयार किया हुआ है. लेकिन अभी तक ऐसी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिससे ग्रामीण क्षेत्र के रोगियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.

बता दें कि भरतपुर क्षेत्र से राज्यसभा सदस्य रहे नटवर सिंह ने सांसद निधि कोष से जिले को 5 एम्बुलेंस वाहन उपलब्ध कराई थी, जिसमें एम्बुलेंस घाटोली, बकानी, अकलेरा और झालावाड़ सीएचसी को दी गई थी.

अकलेरा (झालावाड़). जिले में चिकित्सा विभाग की अनदेखी से असनावर राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में पिछले 7 सालों से एक एम्बुलेंस धूल फांक रही है. करीब 7 साल से खड़ी एम्बुलेंस के चारों टायर खराब हो चके हैं. एम्बुलेंस के चार टायरों समेत मरम्मत पर खर्च होने वाली राशि के प्रस्ताव विभाग को भेज रखे है. लेकिन, राशि नहीं मिलने से अब तक ठीक नहीं हो पा रही है.

असनावर में एंबुलेंस को मरम्मत की जरुरत

चिकित्सालय परिसर में लगे टीनशेड के आस पास गंदगी होने से धूल मिट्टी उड़कर एम्बुलेंस के सामने के शीशे पर जमा हो गई है, ऐसे में पड़े-पड़े इसकी बैटरी भी खराब हो चुकी है. जानकारी के अनुसार एम्बुलेंस करीब 50 हजार किमी तक ही चली है. अच्छी हालत में होने के बाद भी इसकी देखभाल नहीं होने से यह धीरे-धीरे कबाड़ होने के कगार पर है.

पढ़ेंः अजमेरः जलदाय विभाग के एईएन और जेईएन 16 नवम्बर तक न्यायिक अभिरक्षा में

वहीं इसकी मरम्मत के लिए 38 हजार रुपए का प्रस्ताव तैयार किया हुआ है. लेकिन अभी तक ऐसी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिससे ग्रामीण क्षेत्र के रोगियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.

बता दें कि भरतपुर क्षेत्र से राज्यसभा सदस्य रहे नटवर सिंह ने सांसद निधि कोष से जिले को 5 एम्बुलेंस वाहन उपलब्ध कराई थी, जिसमें एम्बुलेंस घाटोली, बकानी, अकलेरा और झालावाड़ सीएचसी को दी गई थी.

Intro:राज्यसभा सदस्य रहे नटवर सिंह ने दी थी जिले को 5 एम्बुलेंस 

नही हो रही देखभाल 



अकलेरा//झालावाड़। चिकित्सा विभाग की अनदेखी से  राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय असनावर में टायरों के अभाव में टीन शेड के नीचे लंबे समय से खड़ी एम्बुलेंस देखभाल नही होने से धूल खा रही है। करीब 7 साल से खड़ी एम्बुलेंस के चारो टायर खराब हो चके है। चार टायरों समेत मरम्मत पर खर्च होने वाली राशि के प्रस्ताव विभाग को भेज रखे है। लेकिन राशि नही मिलने से अब तक ठीक नही हो पा रही है। 


              चिकित्सालय परिसर में एक तरफ लगे टीनशेड के आस पास गन्दगी होने से धूल मिटटी उड़कर सामने के शीशे पर जमा हो गई है। ऐसे में पड़े पड़े इसकी बैटरी भी खराब हो चुकी है। सूत्रो ने बताया की यह एम्बुलेंस आने के बाद करीब 50 हजार किमी तक ही चली है। अछी हालत में होने के बाद भी इसकी देखभाल नही होने से धीरे धीरे कबाड़ होने के कगार पर है। जबकि 38 हजार रूपए का प्रस्ताव  टाटा मोटर कंपनी से बनवा लिया। मगर अभी तक ठीक नही कराने से  ग्रामीण क्षेत्र के रोगियो को इसका लाभ नही मिल रहा है।  चिकित्सा विभाग से जुड़े अन्य कार्य एवं डिलेवरी केस में सेवाएं देने के काम में लगी इन एम्बुलेंस की देखभाल पर्याप्त रूप से नही होने से हालत दिनों दिन बिगड़ रही है।जिले के घाटोली बकानी अकलेरा झालावाड़ समेत सीएचसी में एम्बुलेंस भरतपुर क्षेत्र से प्रतिनित्व करने वाले नटवर सिंह के राज्यसभा  के सदस्य बनने के बाद सांसद निधि  कोष से स्वीकृत होने पर चिकित्सा विभाग को  जिले में 5 एम्बुलेंस वाहन  उपलब्ध कराई थी। 






            वर्जन

   विभाग को प्रस्ताव बनवाकर भेज रखे है। टायरों की  राशि मिलते ही ठीक करा लेंगे।

 डॉ राकेश सिंह चौहान
प्रभारी सीएचसी असनावरBody:अकलेरा झालावाड़ जिले के अकलेरा असनावर कस्बे में खड़ी एंबुलेंस अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है देखने वाली बात यह है कि खड़ी एंबुलेंस कब तक सड़क मार्ग पर चल सकती है जोकि लोगों के लिए एक जीवनदायिनी के रूप में सड़कों पर दोडकर लोगों के लिए जीवनदान बचाने वाली एंबुलेंस यार अपना जीवन बचाने के लिए खड़ी है
जिसको स्वास्थ्य विभाग से कब तक ध्यान कहता है
आज खुद चलने के लिए सांसे लेनी पड़ रही हैConclusion:राज्यसभा सदस्य रहे नटवर सिंह ने दी थी जिले को 5 एम्बुलेंस 

नही हो रही देखभाल 



अकलेरा//झालावाड़। चिकित्सा विभाग की अनदेखी से  राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय असनावर में टायरों के अभाव में टीन शेड के नीचे लंबे समय से खड़ी एम्बुलेंस देखभाल नही होने से धूल खा रही है। करीब 7 साल से खड़ी एम्बुलेंस के चारो टायर खराब हो चके है। चार टायरों समेत मरम्मत पर खर्च होने वाली राशि के प्रस्ताव विभाग को भेज रखे है। लेकिन राशि नही मिलने से अब तक ठीक नही हो पा रही है। 


              चिकित्सालय परिसर में एक तरफ लगे टीनशेड के आस पास गन्दगी होने से धूल मिटटी उड़कर सामने के शीशे पर जमा हो गई है। ऐसे में पड़े पड़े इसकी बैटरी भी खराब हो चुकी है। सूत्रो ने बताया की यह एम्बुलेंस आने के बाद करीब 50 हजार किमी तक ही चली है। अछी हालत में होने के बाद भी इसकी देखभाल नही होने से धीरे धीरे कबाड़ होने के कगार पर है। जबकि 38 हजार रूपए का प्रस्ताव  टाटा मोटर कंपनी से बनवा लिया। मगर अभी तक ठीक नही कराने से  ग्रामीण क्षेत्र के रोगियो को इसका लाभ नही मिल रहा है।  चिकित्सा विभाग से जुड़े अन्य कार्य एवं डिलेवरी केस में सेवाएं देने के काम में लगी इन एम्बुलेंस की देखभाल पर्याप्त रूप से नही होने से हालत दिनों दिन बिगड़ रही है।जिले के घाटोली बकानी अकलेरा झालावाड़ समेत सीएचसी में एम्बुलेंस भरतपुर क्षेत्र से प्रतिनित्व करने वाले नटवर सिंह के राज्यसभा  के सदस्य बनने के बाद सांसद निधि  कोष से स्वीकृत होने पर चिकित्सा विभाग को  जिले में 5 एम्बुलेंस वाहन  उपलब्ध कराई थी। 






            वर्जन

   विभाग को प्रस्ताव बनवाकर भेज रखे है। टायरों की  राशि मिलते ही ठीक करा लेंगे।

 डॉ राकेश सिंह चौहान
प्रभारी सीएचसी असनावर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.