झालावाड़. जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसके चलते पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े रोज नए रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. बीते 24 घंटे के अंदर एक साथ कुल 298 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. वहीं, दो लोगों की कोरोना के चलते मौत भी हो गई है. इसके अलावा मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से कोविड अस्पताल पूरी तरह से भर गया है.
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि 1132 सैंपल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज में भिजवाए गए थे, जिनमें से 298 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. इसके अलावा झालरापाटन के कलमंडी गांव निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग और मध्य प्रदेश के सारंगपुर निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना के इलाज के दौरान मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें: BREAKING : राजस्थान 3 मई तक स्कूल भी रहेंगे बन्द, शिक्षक वर्क फ्रॉम होम के साथ ही कोविड ड्यूटी भी देंगे
बता दें कि जिले में रविवार को 214 मरीज सामने आए थे. वहीं अब बीते 24 घंटो के अंदर रिकॉर्ड 298 मरीज मिले हैं, जिसके चलते कोविड अस्पताल पूरी तरह से भर गया है. ऐसे में अब इनडोर भवन की तीसरी मंजिल पर रिजर्व किए गए बेड पर मरीज भर्ती किए जाएंगें.
एसडीएम मोहम्मद जुनैद ने शहर की 2 कॉलोनियों में 5 से अधिक मरीज मिलने पर जीरो मोबिलिटी लगाई है. इसके साथ ही एसडीएम ने रूप नगर कॉलोनी और आदित्य नगर को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया है.