जालोर. झाब थाना क्षेत्र में 15 अगस्त को हुई लूट की वारदात के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार से थाने के सामने धरना देकर अपराधियों को छोड़ने वाले पुलिसकर्मियों को हटाने की मांग कर रहे थे. मंगलवार शाम को ग्रामीण एसपी से मिले भी थे. जिले के झाब पुलिस थाने के आगे चल रहा ग्रामीणों का धरना बुधवार को तीसरे दिन खत्म हो गया. बता दें कि एडिशनल एसपी बींजाराम मीणा ने धरना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को लिखित में आदेश देकर धरने को स्थगित करवाया.
जानकारी के अनुसार झाब थाने के समक्ष चल रहा ग्रामीणों का धरना स्थानीय बोरली ग्राम में हुई दर्जनों चोरियों का राजफाश करने एवं लूट के सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने और अपराधियों का बचाव करने एवं दोषी पुलिस कर्मचारियों को हटाने की मांग को लेकर धरना चल रहा था. जिसमें एडिशनल एसपी बींजाराम मीणा ने एसपी द्वारा लिखित आदेश की कॉपी ग्रामीणों को देकर धरना स्थगित करवाया.
पढ़ें- खेत में काम कर रहे किसान के ऊपर गिरा हाई टेंशन तार, मौत
वहीं एएसआई मोटाराम और कांस्टेबल बाबूराम को तुरंत झाब पुलिस थाने से हटाने का आदेश देने पर ग्रामीण ने अपना धरना समाप्त किया. वहीं पांच पुलिस अधिकारियों की कमेटी गठित कर गांव में हुई विभिन्न चोरियों का तुरंत ही जांच करने लेकर कमेटी का गठन किया गया. इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा राव श्रवण सिंह बोरली, जेरूप सिंह, मदरुप सिंह, नारायण सिंह, जेताराम, तेजाराम, हीराराम गर्ग और गोपाल सिंह झाब सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे.