जालोर. जिले के आहोर पंचायत समिति के वार्ड संख्या 16 में सदस्य चुनाव के दौरान हुई भाजपा और कांग्रेस समर्थकों के बीच कहासुनी बड़ा विवाद का रूप ले चुकी है. इसी मामले को लेकर तीन एफआईआर आहोर थाने में दर्ज हो चुकी है. मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी के समर्थक कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर कांग्रेस प्रत्याशी के ससुर ऊमसिंह चांदराई सहित अन्य के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर धरना देकर भाजपा प्रत्याशी के पति मोहन मेवाड़ा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
ऊमासिंह के समर्थन में ज्ञापन देने आए लोगों ने बताया कि गांव में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हुए थे, लेकिन आखिरी समय फर्जीवाड़ा करने के लिए बहसबाजी हुई. उसके बाद मोहन मेवाड़ा के समर्थकों ने कल झूठा ज्ञापन दिया है, जबकि बदमाशी मोहन मेवाड़ा कर रहा है. उन्होंने ज्ञापन में बताया कि मोहन मेवाड़ा आदतन अपराधी है. जिले के कई थानों में इसके खिलाफ मामले चल रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि ऊमसिंह चांदराई ने लॉकडाउन में गरीब जनता की सेवा की थी. ऐसे में पंचायत समिति सदस्य चुनावों में गांव के लोगों ने पार्टी को दरकिनार करके इनका साथ दिया था.
यह भी पढ़ें- CORONA पॉजिटिव चिकित्सा मंत्री के RUHS दौरे पर सियासत में उबाल...BJP की मांग, महामारी एक्ट के तहत हो कार्रवाई
इसी साथ के कारण नाराज मोहन मेवाड़ा ने चुनाव में विवाद खड़ा किया. कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में ज्ञापन देने आए लोगों ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी के पति मोहन मेवाड़ा पूर्व में भी कांग्रेस के दिग्गज नेता ऊम सिंह चांदराई पर गम्भीर आरोप लगा चुके हैं, जबकि जांच में आरोप निराधार सामने आए थे. ऐसे में इस बार फिर एक तरफा समर्थन होने के वापस आरोप लगाए जा रहे हैं. ऐसे में निष्पक्ष जांच कर झूठे आरोप लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.