ETV Bharat / state

अब जंगल से बाहर आने लगा पैंथर, वन मंत्री पहुंचे आर आर कॉलेज परिसर, पैंथर को पकड़ने की स्थिति का लिया जायजा - PANTHER IN COLLEGE

अलवर की आरआर कॉलेज परिसर में गत 26 दिनों से डेरा जमाए बैठा पैंथर अब कैम्पस के जंगल से बाहर आने लगा है.

Panther in College
अब जंगल से बाहर आने लगा पैंथर (ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 14 hours ago

अलवर: पिछले 26 दिनों से शहर के आर आर कॉलेज परिसर में पैंथर की मूवमेंट के बाद अब पैंथर के कदम जंगल से बाहर भी पड़ने लगे हैं. हालत का जायजा लेने के लिए गुरुवार को वन मंत्री संजय शर्मा वन विभाग के अधिकारियों के साथ कॉलेज परिसर में पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों से अभी तक किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी ली और अधिकारियों से कहा कि पैंथर को शीघ्र ही पकड़ कर सरिस्का के जंगलों में छोड़ें. इससे पहले वन मंत्री संजय शर्मा ने अलवर में आयोजित हो रहे अलवर सांसद खेल उत्सव का शुभारंभ किया.

उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों के साथ आरआर कॉलेज परिसर के जंगल में स्थितियों का जायजा लिया. बाद में वनमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि जंगल परिसर में अलग-अलग जगह पर कैमरा ट्रैप लगाए हुए हैं, जिनमें लगातार पैंथर की फोटो मिल रही है. उम्मीद है कि जल्द ही पैंथर को ट्रैप किया जाएगा. शर्मा ने कहा कि उन्होंने जंगल परिसर में स्थिति का जायजा लिया और देखा कि जंगल में तीन विभिन्न जगहों पर पैंथर को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए हैं, जहां पैंथर के पगमार्क भी मिले हैं. उन्होंने कहा कि पैंथर को पकड़ने के लिए पूरा वन विभाग सजग है, जल्द ही पैंथर को पड़कर सरिस्का के जंगलों में छोड़ा जाएगा.

वन मंत्री संजय शर्मा. (ETV Bharat Alwar)

पढ़ें: वन विभाग बना रहा कॉलेज परिसर में जंगल के बीच रास्ता, पैंथर की मॉनिटरिंग में होगी आसानी

मंत्री की अपील, घबराएं नहीं: उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि कोई भी घबराएं नहीं. पैंथर शर्मिला वन्यजीव होता है. वह आगे होकर हमला नहीं करता. अपने ऊपर खतरा देखने पर ही बचाव के लिए अटैक करता है. उन्होंने कहा कि पैंथर जंगल में अपने आप को सुरक्षित व महफूज मान रहा है, जिसके चलते वह कई दिनों से यहां है. उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है कि पैंथर जंगल परिसर से निकलकर सड़क के पास खेतों में भी निकल जाता है, लेकिन फिर लौट कर जंगल परिसर में आ जाता है. उन्होंने कहा कि पहली प्राथमिकता पैंथर को ट्रैप कर सरिस्का के जंगलों में छोड़ना है. इसके बाद पता लगाया जाएगा कि पैंथर कितने समय से यहां रह रहा है.

स्थानीय लोगों को दिखाई दिया पैंथर: गौरतलब है कि बीते 26 दिनों से पैंथर की मूवमेंट से स्थानीय लोगों में भी दहशत का माहौल है. तीन से चार बार स्थानीय लोगों ने पैंथर को अलग-अलग जगह पर देखा है. इसमें सबसे पहले महिलाओं ने पैंथर को कॉलेज परिसर के अंदर देखा. इसके बाद स्थानीय लोगों को मंदिर की दीवार पर पैंथर दिखाई दिया. वही कुछ दिनों पहले कॉलेज के पार्किंग गार्ड को भी पैंथर कॉलेज परिसर में बने रोड को पार करता हुआ नजर आया था.

अलवर: पिछले 26 दिनों से शहर के आर आर कॉलेज परिसर में पैंथर की मूवमेंट के बाद अब पैंथर के कदम जंगल से बाहर भी पड़ने लगे हैं. हालत का जायजा लेने के लिए गुरुवार को वन मंत्री संजय शर्मा वन विभाग के अधिकारियों के साथ कॉलेज परिसर में पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों से अभी तक किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी ली और अधिकारियों से कहा कि पैंथर को शीघ्र ही पकड़ कर सरिस्का के जंगलों में छोड़ें. इससे पहले वन मंत्री संजय शर्मा ने अलवर में आयोजित हो रहे अलवर सांसद खेल उत्सव का शुभारंभ किया.

उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों के साथ आरआर कॉलेज परिसर के जंगल में स्थितियों का जायजा लिया. बाद में वनमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि जंगल परिसर में अलग-अलग जगह पर कैमरा ट्रैप लगाए हुए हैं, जिनमें लगातार पैंथर की फोटो मिल रही है. उम्मीद है कि जल्द ही पैंथर को ट्रैप किया जाएगा. शर्मा ने कहा कि उन्होंने जंगल परिसर में स्थिति का जायजा लिया और देखा कि जंगल में तीन विभिन्न जगहों पर पैंथर को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए हैं, जहां पैंथर के पगमार्क भी मिले हैं. उन्होंने कहा कि पैंथर को पकड़ने के लिए पूरा वन विभाग सजग है, जल्द ही पैंथर को पड़कर सरिस्का के जंगलों में छोड़ा जाएगा.

वन मंत्री संजय शर्मा. (ETV Bharat Alwar)

पढ़ें: वन विभाग बना रहा कॉलेज परिसर में जंगल के बीच रास्ता, पैंथर की मॉनिटरिंग में होगी आसानी

मंत्री की अपील, घबराएं नहीं: उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि कोई भी घबराएं नहीं. पैंथर शर्मिला वन्यजीव होता है. वह आगे होकर हमला नहीं करता. अपने ऊपर खतरा देखने पर ही बचाव के लिए अटैक करता है. उन्होंने कहा कि पैंथर जंगल में अपने आप को सुरक्षित व महफूज मान रहा है, जिसके चलते वह कई दिनों से यहां है. उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है कि पैंथर जंगल परिसर से निकलकर सड़क के पास खेतों में भी निकल जाता है, लेकिन फिर लौट कर जंगल परिसर में आ जाता है. उन्होंने कहा कि पहली प्राथमिकता पैंथर को ट्रैप कर सरिस्का के जंगलों में छोड़ना है. इसके बाद पता लगाया जाएगा कि पैंथर कितने समय से यहां रह रहा है.

स्थानीय लोगों को दिखाई दिया पैंथर: गौरतलब है कि बीते 26 दिनों से पैंथर की मूवमेंट से स्थानीय लोगों में भी दहशत का माहौल है. तीन से चार बार स्थानीय लोगों ने पैंथर को अलग-अलग जगह पर देखा है. इसमें सबसे पहले महिलाओं ने पैंथर को कॉलेज परिसर के अंदर देखा. इसके बाद स्थानीय लोगों को मंदिर की दीवार पर पैंथर दिखाई दिया. वही कुछ दिनों पहले कॉलेज के पार्किंग गार्ड को भी पैंथर कॉलेज परिसर में बने रोड को पार करता हुआ नजर आया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.