भीनमाल (जालोर). राजस्थान सहित देश भर में कोरोना से लड़ने वाले चिकित्साकर्मियों के साथ बार बार अकल्पनीय घटनाएं हो रही है. इन कोरोना वॉरियर्स के साथ कभी बदसलूकी की जा रही, कहीं मारपीट की जा रही है, तो कहीं अपमानित किया जा रहा हैं. बावजूद इसके ये चिकित्साकर्मी दिन रात एक करके इस भयानक बीमारी से सभी को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल कर लड़ रहे हैं.
जालोर जिले के भीनमाल शहर में भी कोरोना वॉरियर्स के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. सीएम अशोक गहलोत की वीसी के दौरान भीनमाल पुलिस उप अधीक्षक लाभूराम चौधरी और भीनमाल अधिशाषी अधिकारी प्रताप सिंह भाटी की ओर से चिकित्साकर्मियों के साथ बदसलूकी का व्यवहार किया गया.
ये पढ़ें: अजमेर में जिला कलेक्टर ही भूले सोशल डिस्टेसिंग की पालना
जिसको लेकर समस्त चिकित्साकर्मियों की ओर से भीनमाल उपखंड अधिकारी को कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया. जिसमें बताया कि मंगलवार को सीएम की राज्यस्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंस में भीनमाल ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारी सीएम को सुन रहे थे. इस दौरान पुलिस उपाधिक्षक लाभूराम चौधरी और अधिशासी अधिकारी प्रताप सिंह भाटी ने टेबल पर हाथ पटक कर चिकित्सकों को कहा कि तुम कौन हो, किसने बुलाया है, यहां क्यों आ गए, आकर हमें परिचय क्यों नहीं दिया. इस तरह अपमानित शब्दों से ठेस पहुंचाई और बदसलूकी की गई.
ये पढ़ें: आर्थिक पैकेज पर चर्चा : राहत के लिए सिर्फ नाम की घोषणाएं, जानिए क्या कहती हैं अर्चना शर्मा
ज्ञापन में बताया कि भीनमाल उपखंड अधिकारी अवधेश मीणा भी उस वक्त उपस्थित थे. उनसे इस संबंध में बदसलूकी का विरोध करने पर अधिकारियों को कुछ नहीं कहते हुए, वीसी की ओर ध्यान देने की बात कही. ज्ञापन में चिकित्साकर्मियों की ओर से हुई घटना को लेकर नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की गई है. कार्रवाई नहीं होने पर अरसिदा संगठन की ओर से अग्रिम कदम उठाने की बात कही.
वहीं चिकित्साकर्मियों ने अपने साथ बार बार हो रही इस प्रकार की अमानवीय घटनाओं को लेकर दुख जताते. साथ ही कहा कि, डॉक्टर लोगों की जान बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना दिन रात कार्य कर रहे है. मगर कई लोग बार बार इस तरह की घटना को अंजाम देकर हमारे दिल को ठेस पहुंचा रहे हैं.