रानीवाड़ा (जालोर). जिले में जसवंतपुरा ग्राम पंचायत के जीतपुरा गांव में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस अवसर पर विकास अधिकारी सुनीता परिहार ने नरेगा के वार्षिक पौधारोपण कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया. जसवंतपुरा ग्राम पंचायत के जीतपुरा गांव में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत वार्षिक वृक्षारोपण कार्यक्रम में सघन वृक्षारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा संरक्षण का व्यापक स्तर पर संदेश दिया गया.
जीतपुरा गांव में जसवंतपुरा विकास अधिकारी सुनीता परिहार की मौजूदगी में पौधारोपण किया गया. इस दौरान विकास अधिकारी सुनीता परिहार ने कहा कि राज्य में आगामी मानसून में पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ आसपास के माहौल को हरा-भरा व खुशनुमा बनाने के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत सघन पौधरोपण करवाया जायेगा.
पढ़ें: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह को फंसाने के लिए की गई फोन टेपिंग गैरकानूनीः गुलाबचंद कटारिया
वहीं लगाए गए पौधों की सुरक्षा व समुचित रखरखाव की जिम्मेदारी सरकारी अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, महिलाओं, युवा, छात्र आदि की रहेगी. वहीं उन्होंने ग्रामीणों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की है. साथ ही विकास अधिकारी परिहार ने ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया.
राजसमंद में 51 पौधे लगाकर मनाया जन्मदिन ,पौधों की सुरक्षा व्यवस्था का भी लिया गया संकल्प..
राजसमन्द के देवगढ़ तहसील के जीरण ग्राम पंचायत के गांव रतना का गुड़ा के वार्डपंच मिशन नींव सेवा संस्थान के संस्थापक समाजसेवी कवि जसवंत लाल खटीक के जन्मदिन के उपलक्ष में कई गांवों में पौधारोपण किया गया. यह पौधारोपण राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रतना का गुड़ा, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय आन्दरलाई और राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवलियापग के परिसर में छायादार 51 पौधे लगाए गए.
वहीं पौधारोपण कर उनकी सुरक्षा का संकल्प भी लिया गया. गौरतलब है कि खटीक ने अपना जन्मदिन कुछ अलग ही अंदाज में मनाया. वार्ड पंच ने केक काटकर नहीं बल्कि विद्यालयों में पौधारोपण करके अपना अवतरण दिवस मनाया.