जालोर. जिला मुख्यालय के मातृ एवं शिशु कल्याण केन्द्र में स्वचलित बॉडी सैनिटाइजर स्प्रे चैंबर लगाया गया है. ये चैंबर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगाया गया है. जिसका कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने शुभारंभ किया.
ये पढ़ें: सीएम गहलोत की अपील के बाद चितलवाना सेवा संस्थान का परिंडा बांध अभियान शुरू
इस दौरान प्रमुख चिकित्साधिकारी डा.एस.पी.शर्मा ने बताया कि इस मशीन से केन्द्र में ड्यूटी पर आने से पहले चिकित्साकर्मियों, मरीजों और उनके साथ आये परिजनों को हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइज किया जाएगा. यह स्वचालित बाॅडी सैनिटाइजर स्प्रे चैम्बर भामाशाह पन्ने सिंह पोषाणा ने अस्पताल प्रशासन को निशुल्क उपलब्ध कराया है.. इससे मात्र 5 सेकंड में व्यक्ति सैनिटाइज हो जाता है.
ये पढ़ें: जालोर में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं, तपती धूप में एसपी कर रहे मॉनिटरिंग
बता दें कि इसमें छोटे-छोटे फव्वारे लगे हुए हैं, जो बटन दबाते ही हाइपोक्लोराइट का स्प्रे करने के लिये क्रियाशील हो जाते हैं. पोषाणा ने मशीन के साथ 130 लीटर हाइपोक्लोराइट भी उपलब्ध कराया है. इस मौके पर जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर, लक्ष्मणसिंह सांखला, लक्ष्मीकांत दवे, मांडवला सरपंच सोहनलाल गर्ग सहित नरेश राणा, पृथ्वी सिंह भाटी, श्रवण प्रजापत व चिकित्साकर्मी उपस्थित रहें.