जालोर. पड़ोसी राज्य गुजरात की सब्जी मंडियों में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद जालोर के सांचोर सहित आसपास के कस्बों में डीसा से आ रही सब्जियों पर गुरुवार से रोक लगा दी गई है. सांचोर पुलिस थाने में उपखंड अधिकारी भूपेंद्र कुमार यादव की अध्यक्षता और तहसीलदार देशलाराम परिहार की मौजूदगी में सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन किया.
बैठक में आखातीज और रमजान को लेकर चर्चा की गई. वहीं सीएलजी सदस्यों को भी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने की अपील की गई. बैठक में भी सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया.
ये पढ़ें: पीएम पर रघु शर्मा के बयान पर सियासत तेज...पूनिया ने किया पलटवार
इस दौरान एसडीएम भूपेंद्र कुमार यादव ने बताया कि आखातीज और रमजान में किसी भी व्यक्ति के मॉडिफाइड लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर, उसके विरुद्ध कानूनी कार्वाई की जाएगी. वहीं शहर में बिना मास्क के घूमते हुए भी कोई व्यक्ति पाया गया तो उसको कारावास और जुर्माने से दंडित किया जाएगा.
साथ ही बैठक में आवश्यक निर्णय लेते हुए कहा गया कि शहर में गुजरात से आ रही सब्जियों पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई जाती हैं. गुजरात के सब्जी मंडियों में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद में उससे बचाव को लेकर गुजरात से आ रही सब्जियों को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया हैं. इस दौरान सीएलजी के सदस्य मौजूद रहे.
ये पढ़ें:चिकित्सा मंत्री ने लिया विपक्ष को आड़े हाथ, कहा- स्थानीय BJP नेता कर रहे हल्की राजनीति
बढ़ सकते है सब्जियों के भाव
जिले के ज्यादातर गांवों में सब्जियां डीसा से आती है, लेकिन अचानक सब्जियों की आवक को रोकने का निर्णय लिया गया है. जिसके बाद सब्जियों के भाव बढ़ सकते है. जिले के रानीवाड़ा के बड़गांव और आसपास के क्षेत्रों में सब्जियों की खेती होती है, लेकिन इतनी मात्रा में आपूर्ति नहीं होने के कारण भाव में तेजी आ सकती है.