जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मीडिया में छपे चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के विवादित बयान पर सियासी बवाल मच चुका है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उप नेता राजेंद्र राठौड़ ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से रूबरू होते हुए इस मामले में रघु शर्मा पर जमकर जुबानी हमला बोला.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने तो यह तक कह दिया कि क्या आरोप लगाने वाले रघु शर्मा से प्रधानमंत्री का सीधा संवाद हुआ था और उन्होंने मोदी को लेकर जो आरोप लगाए हैं उसका उनके पास आखिर प्रमाण क्या है?
पढ़ें- चिकित्सा मंत्री ने लिया विपक्ष को आड़े हाथ, कहा- स्थानीय BJP नेता कर रहे हल्की राजनीति
पूनिया ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हुई बातें कॉन्फिडेंशियल होती है. लेकिन चिकित्सा मंत्री ने संविधान, लोकतंत्र और सरकार की मर्यादाओं को तोड़ते हुए इसका उल्लंघन किया है. ऐसे में मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए क्योंकि संघीय ढांचे में इस प्रकार की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जा सकती.