रानीवाड़ा (जालोर). एक ओर जहां पूरे देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. वहीं दूसरी ओर मालवाड़ा पंसेरी सड़क मार्ग पर रविवार को एक कार को बचाने के चक्कर में एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई. वहीं एंबुलेंस के पायलट और ईएमटी ने कूदकर अपनी जान बचाई. जिससे उनको मामूली चोट आई हैं.
जानकारी के अनुसार रानीवाड़ा सीएचसी की एंबुलेंस एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को कोरोना केयर सेंटर में छोड़कर वापस रानीवाड़ा आ रही थी. मालवाड़ा पंसेरी सड़क मार्ग पर पंसेरी सरहद में एक अज्ञात कार को बचाने के चक्कर में एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई.
पढ़ेंः जयपुर : किसानों के काफिले को पुलिस ने महला में रोका...विवाद के बाद प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
एंबुलेंस के पायलट रोशन कुमार और ईएमटी हरचंद राम ने कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं रोशन कुमार और ईएमटी हरचंद राम को मामूली चोट आने पर ग्रामीणों की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालवाड़ा में लाया गया. जहां पर दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया. ग्रामीणों ने पुलिस और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी है, लेकिन अभी तक कोई मौके पर नहीं पहुंचे हैं.