पोकरण (जैसलमेर). राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई की आत्महत्या का मामला अभी तक शांत भी नहीं हुआ था कि सरहदी जिले जैसलमेर के पोकरण कस्बे में रविवार को एक पुलिस कांस्टेबल ने होटल के एक कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
जैसलमेर पुलिस लाइन में कार्यरत 2015 बैच के कांस्टेबल मायाराम पिछले कुछ दिनों से पॉवर ग्रिड कंपनी में गार्ड के रूप में कार्यरत था. बताया जा रहा है कि मायाराम कंपनी के अधिकारियों के साथ पोकरण में जैसलमेर रोड पर स्थित होटल में रहता था. रविवार को उसने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. रविवार रात 9:30 बजे बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया.
पढ़ें- जैसलमेर: होटल के कमरे में पुलिस कांस्टेबल ने लगाई फांसी
घटना की सूचना पाकर पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा और थानाधिकारी सुरेंद्रकुमार प्रजापति मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. वहीं, देर रात तक पुलिस की कार्रवाई जारी थी. घटना की जानकारी मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा भी पोकरण पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना कर अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.