बारां : कटी हुई पतंग को लूटने के चक्कर में दो सगे भाइयों की मौत होने का मामला सामने आया है. दोनों बच्चे ग्रामीण इलाके में लोहे के सरिया से हाई टेंशन लाइन पर अटकी पतंग को छुड़ाने का प्रयास कर रहे थे. इस दौरान वे हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस उप अधीक्षक ओमेंद्र सिंह का कहना है कि मृतकों में सदर थाना इलाके के बोरिना गांव मोग्या परिवार के दो सगे भाई 14 वर्षीय कपित और 15 वर्षीय सेवन हैं. यह दोनों शुक्रवार शाम करीब 4 बजे के आसपास कटकर हाई टेंशन लाइन पर अटकी हुई पतंग को लोहे के सरिए के जरिए उतारने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान हाई टेंशन लाइन से लोहे का सरिया टच हो गया और वे करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए. आसपास के लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो गई थी.
इसे भी पढे़ं. करंट की चपेट में आने से किसान की मौत, खेत पर काम करते समय हुआ हादसा
इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर भी पहुंची और घटना की जानकारी ली. साथ ही बच्चों के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में शिफ्ट करवाया. दोनों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. घटनाक्रम के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.