जैसलमेर. राजस्थान सरकार में अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद रविवार को जैसलमेर के विभिन्न नहरी क्षेत्रों के दौरे पर रहे. विभिन्न स्थानों पर किसानों से संवाद भी किया.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने किसानों से कहा है कि प्रदेश सरकार किसानों के उत्थान और खेती-बाड़ी के विकास के लिए अपनी विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से भरसक प्रयासों में जुटी हुई है और इसमें कहीं कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने नहरी सिंचाई क्षेत्र घण्टियाली, बाहला, शास्त्री नगर, जवाहर नगर, शेखासर, सदराऊ आदि ग्राम पंचायतों की गांव-ढाणियों का दौरा किया और ग्राम्यांचलों में आंचलिक विकास गतिविधियों के अवलोकन के साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. इनके निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश भी दिए.
खेती-बाड़ी को उन्नत बनाएं
मंत्री ने किसानों से कहा कि वे सरकार की ओर से लागू की गई योजनाओं और तमाम गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त करे. साथ ही इनका लाभ लें और खेती-बाड़ी के माध्यम से घर-परिवार को उन्नति देने के देकर अपने गांवों में खुशहाली लाएं.
घर-आंगन तक पहुंचे योजनाओं की जानकारी
उन्होंने कहा कि कृषि, उद्यानिकी और पशुपालन विभागीय अधिकारियों और कार्मिकों को अपनी ओर से पहल करते हुए खुद गांवों में किसानों के बीच पहुंचकर उनके लाभ की योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी देकर लाभान्वित करने आगे आना चाहिए. इसके लिए विभागीय गतिविधियों और योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान दिया जाना जरूरी है.
सम सामयिक हालातों से हुए रूबरू
जन अभियोग निराकरण मंत्री ने नहरी क्षेत्रों के किसानों की समस्याएं सुनते हुए उन्होंने खेती-बाड़ी, खाद-बीज, विपणन सुविधाओं, पशुपालन, पशु आहार और घास की उपलब्धता और फसलों के बारे में जानकारी लेने के साथ ही नहरी जल प्रबन्धन से जुड़ी गतिविधियों और समस्याओं के बारे में जानकारी ली.
पढ़ेंः अब संगठन महामंत्री से नहीं मिलेंगे रोहिताश्व शर्मा, सीधे देंगे नोटिस का जवाब, कहा-तगड़ा जवाब दूंगा
मंत्री ने आम ग्रामीणों की जनसुनवाई करते हुए क्षेत्र के समसामयिक हालातों की चर्चा की और समस्याएं जानी. ग्रामीणों ने अपने इलाकों की ज्वलन्त समस्याओं के बारे में अवगत कराया और इनके निराकरण के लिए आग्रह किया.
हर समस्या का हो तत्काल समाधान
इस दौरान मंत्री ने आमजन से सीधी जुड़ी हुई सेवाओं और सार्वजनिक सुविधाओं से सम्बद्ध विभागों के अधिकारियों और कार्मिकों के ग्राम्यांचलों में भ्रमण और निरीक्षणों पर जोर दिया और निर्देश दिए कि जहां कहीं कोई समस्या सामने दिखे उसका तत्काल समाधान करने की आदत विकसित करें. जिससे जनता को तकलीफें न सहनी पड़ें.
कोविड के मामलो में गंभीर रहे
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने इस दौरान सभी स्थानों पर ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कोरोना से बचाव के लिए सभी आवश्यक हिदायतों का पालन करने और सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि सावधानियां ही इस महामारी से बचाव का सहज और सरल उपाय है. इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे कोविड के संक्रमण से अपने आपको बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने में देरी न करें और अपने परिवारजनों और आस-पास के लोगों समेत सभी ग्रामीणों को भी जागरुक करें कि वो वैक्सीन जरूर लगवाएं.
ग्रामीणों ने जताया हरसंभव भागीदारी का संकल्प
सभी स्थानों पर ग्रामीणों ने कोविड संक्रमण से खुद को बचने और लोगों को बचाने के लिए जागरुकता संचार में भागीदारी निभाने का संकल्प लिया.