जैसलमेर. भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिले जैसलमेर में पुलिस को कश्मीरी युवक पकड़ने में सफलता हाथ लगी है. बताया जा रहा है कि कश्मीरी युवक चंदा वसूली कर रहा था उसी वक्त पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.
बताया जा रहा है कि मोहनगढ़ कस्बे में एक संदिग्ध कश्मीरी युवक के चंदा वसूली करने की सूचना मिली. सूचना मिलने पर पुलिस और जी ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए संदिग्ध युवक मोहम्मद अरशद को पकड़ लिया.
वहीं, प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने अपना नाम मोहम्मद अरशद पुत्र मोहम्मद सखी निवासी मडहोट, पुलिस थाना ईदगाह जिला पूंछ जम्मू कश्मीर का रहने वाला बताया है. उसने बताया कि उसका बेटा जो मदरसे में पढ़ता है यहां के मौलाना ने उसे फलौदी से चंदा लाने के लिए भेजा था.
गिरफ्तार युवरक ने बताया कि वो 12 जनवरी को मदरसे से रसीद बुक लेकर रवाना हुआ था और16 जनवरी को फलौदी पहुंचा. वो मुसलिमों के घरों में जाकर मदरसे के लिए चंदा एकत्रित करता है. फलौदी के बाद वो पोकरण, लाठी और सम में चंदा लेने के लिए भी गया था. सम में वो करीब 15-16 दिन रूका था. आस पास की ढ़ाणियों से चंदा एकत्रित कर वो मोहनगढ़ आया था.
मोहनगढ पहुंचने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. फिलहला पुलिस उससे लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है. फलोदी से चंदे के रूप में एकत्रित किए गए 35 हजार रूपए उसने अपने पिता के खाते में जमा करवा दिए हैं. फिलहाल उसके पास से चंदे के 9 हजार रूपए बरामद किए गए.