जैसलमेर. जैसलमेर शहर के पास स्थित रामगढ़ रोड तिराहे पर बुधवार को एक टैंकर में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है. जिसमें आग लगने के बाद धू धूकर जलते टैंकर की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन को दी गई.
मॉक ड्रिल की जानकारी देते हुए पुलिस उप अधीक्षक राकेश बैरवा ने बताया कि विभाग द्वारा समय-समय पर विभिन्न विभागों के तालमेल की जांच करने के लिए इस तरह की मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाता है. इस मॉक ड्रिल के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के अलावा इसकी किसी को जानकारी नहीं थी. ऐसे में बीच सड़क पर अचानक होने वाले हादसों के दौरान दमकल विभाग के साथ मेडिकल टीम और पुलिस प्रशासन का कैसा तालमेल रहता है, इसकी जांच की गई.
पढ़ेंः जैसलमेरः निकाय चुनाव नामाकंन के अंतिम दिन लगी रही कतारें
उन्होंने बताया कि इस मॉक ड्रिल में सभी टीमों का सराहनीय योगदान रहा और पाया गया कि हादसों के दौरान इन विभाग का रिस्पांस टाइम बेहतरीन है, जिससे होने वालों हादसों में अच्छा रेस्क्यू किया जा सकता है.