ETV Bharat / state

पैदल चल रहे दो किशोरों को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल - ROAD ACCIDENT IN ALWAR

अलवर जिले में रोडवेज बस की टक्कर से एक किशोर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

Road Accident in Alwar
पैदल चल रहे दो किशोरों को रोडवेज बस ने मारी टक्कर (ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 23 hours ago

अलवर: जिले के विजय मंदिर थाना क्षेत्र के घाटी बास गांव के पास मंगलवार शाम को सड़क के किनारे पैदल चल रहे दो किशोरों को एक रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. यहां जांच के बाद डॉक्टर ने एक किशोर को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे का शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है.

विजय मंदिर थाना के हेड कांस्टेबल बच्चू सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के घाटी बस गांव के पास एक बस ने दो किशोरों को टक्कर मार दी. इस सूचना पर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने बताया कि इकबाल व परवेज सड़क के किनारे चल रहे थे. इस दौरान बहरोड़ की ओर से आ रही एक बस ने दोनों को टक्कर मार दी. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और लोगों ने रोड जाम कर दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों को समझाइश कर एंबुलेंस की मदद से दोनों गंभीर घायलों को अलवर के जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया गया व जाम खुलवाया गया.

पढ़ें: डूंगरपुर में बाइक पोल से टकराई, 3 लोगों की मौत

हेड कांस्टेबल बच्चू सिंह ने बताया कि घटना के बाद बस चालक मौके पर बस को छोड़कर फरार हो गया. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस मौके से बस को जब्त कर विजय मंदिर थाने लेकर गई. उन्होंने बताया कि अलवर जिला अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने इकबाल (15) को मृत घोषित कर दिया. मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. गंभीर हालत में परिजनों ने परवेज को शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. उन्होंने बताया कि अभी इस प्रकरण में रिपोर्ट नहीं दी गई. रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.

अलवर: जिले के विजय मंदिर थाना क्षेत्र के घाटी बास गांव के पास मंगलवार शाम को सड़क के किनारे पैदल चल रहे दो किशोरों को एक रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. यहां जांच के बाद डॉक्टर ने एक किशोर को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे का शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है.

विजय मंदिर थाना के हेड कांस्टेबल बच्चू सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के घाटी बस गांव के पास एक बस ने दो किशोरों को टक्कर मार दी. इस सूचना पर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने बताया कि इकबाल व परवेज सड़क के किनारे चल रहे थे. इस दौरान बहरोड़ की ओर से आ रही एक बस ने दोनों को टक्कर मार दी. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और लोगों ने रोड जाम कर दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों को समझाइश कर एंबुलेंस की मदद से दोनों गंभीर घायलों को अलवर के जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया गया व जाम खुलवाया गया.

पढ़ें: डूंगरपुर में बाइक पोल से टकराई, 3 लोगों की मौत

हेड कांस्टेबल बच्चू सिंह ने बताया कि घटना के बाद बस चालक मौके पर बस को छोड़कर फरार हो गया. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस मौके से बस को जब्त कर विजय मंदिर थाने लेकर गई. उन्होंने बताया कि अलवर जिला अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने इकबाल (15) को मृत घोषित कर दिया. मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. गंभीर हालत में परिजनों ने परवेज को शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. उन्होंने बताया कि अभी इस प्रकरण में रिपोर्ट नहीं दी गई. रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.