ETV Bharat / state

मरू महोत्सव 2025: रेगिस्तानी जहाज ऊंट के नाम रहा तीसरा दिन, वायु सैनिकों ने किया शौर्य का प्रदर्शन - MARU MAHOTSAV IN JAISALMER

मरु महोत्सव के तीसरे दिन ऊंटों से जुड़ी स्पर्धाओं ने दर्शकों का मन मोह लिया. वायु सैनिकों ने भी पराक्रम और शौर्य का प्रदर्शन किया.

MARU MAHOTSAV 2025 IN JAISALMER
मरू महोत्सव 2025 (ETV Bharat Jaisalmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 11, 2025, 6:45 PM IST

Updated : Feb 11, 2025, 7:39 PM IST

जैसलमेर: यहां चल रहे मरु महोत्सव का तीसरा दिन मंगलवार को रेगिस्तान के जहाज ऊंट के नाम रहा. ऊंट ने कई स्पर्धाओं में दर्शकों का मन मोह लिया. महोत्सव में वायु सैनिकों ने भी शौर्य का प्रदर्शन किया. इसी प्रकार लोक कलाकारों की मनोहारी प्रस्तुतियों ने सभी को अभिभूत किए रखा.

मेले का सा रहा उल्लास: मरु महोत्सव डेडानसर मैदान में चल रहा है. इसके तीसरे दिन के विभिन्न कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में स्थानीयों और देशी-विदेशी सैलानियों में जबर्दस्त उत्साह दिखाई दिया. विदेशी पर्यटकों ने महोत्सव के कार्यक्रमों के कई पलों को अपने कैमरों में कैद किया. समारोह के दौरान जिला कलेक्टर प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, बीएसएफ नॉर्थ के उपमहानिरीक्षक योगेन्द्रसिंह राठौड़, राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता मौजूद रहे. इसके अलावा जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सीमा सुरक्षा बल, एयरफोर्स और आर्मी के अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में देशी-विदेशी सैलानी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे.

मरू महोत्सव 2025 (ETV Bharat Jaisalmer)

पढ़ें: मरु महोत्सव का आगाज, निकाली गई भव्य शोभायात्रा, लोक कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

केमल टेटू शो रहा आकर्षण का केन्द्र: बीएसएफ के उपसमादेष्टा मनोहर सिंह खींची के नेतृत्व में केमल टेटू शो का हैरत अंगेज प्रदर्शन किया गया. ऊंट पर जवानों ने पीटी का प्रदर्शन किया. सीमा सुरक्षा बल के केमल माउंटेट बैंड ने राजस्थानी गीतों की मधुर स्वर लहरियां बिखेरी.

साहसिक रही एयर वॉरियर ड्रिल: एयरफोर्स के जाबांजों ने साहसिक एवं शारीरिक संतुलन को बनाए रखते हुए 'एयर वॉरियर ड्रिल' की रोमांचक प्रस्तुति दी, जिसे देखकर सभी दर्शक अचंभित रह गए. टीम के प्रभारी एयर क्राफ्टमैन के नेतृत्व में आकाशवीरों ने अपने हाथों में साढ़े पांच किलो वजन की राइफल को खिलौने की तरह चलाकर सभी दर्शकों को रोमांचित कर दिया. राइफल के बीच गुजरे योद्धा के साहसिक दृश्य को सभी ने सराहा.

पणिहारी मटका रेस रही रोचक: महोत्सव में महिलाओं ने पणिहारी मटका रेस में हिस्सा लिया. महिलाएं सिर पर इडाणी रखकर पानी से भरा मटका लेकर निर्धारित स्थल पर पहुंची. इस दृश्य को देख पूरा मैदान हंसी से खिल उठा. विदेशी टीम ने भी बाजी मारी. महोत्सव के दौरान भारतीय एवं विदेशी पुरूष व महिलाओं के मध्य रस्सा-कस्सी की प्रतियोगिता हुई. इसमें विदेशी मेहमानों की टीमें 2-1 से विजयी रही.

ऊंटों की श्रृंगार प्रतियोगिता: इस दौरान ऊंटों की श्रृंगार प्रतियोगिता हुई. इसमें ऊंटों को शानदार तरीके से सजाया गया. महोत्सव के दौराना शान ए मरूधरा प्रतियोगिता भी दर्शकों के लिए आकर्षक रही. वहीं, जिम्नास्टिक खिलाड़ियों ने शारीरिक संतुलन का शानदार प्रदर्शन करके सभी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया. बालक बालिकाओं ने मलखम्भ की शानदार प्रस्तुति दी.

यह भी पढ़ें: पोकरण में मरु महोत्सव 2025 का शानदार आगाज, रंगारंग प्रस्तुतियों ने मन मोहा

कैमल पोलो मैच का आयोजन: कैमल पोलो संघ एवं सीमा सुरक्षा बल की टीम के मध्य कैमल पोलो मैच का आयोजन किया गया. इसमें केमल पोलो संघ की टीम 4-3 गोल से विजयी रही. इस दौरान कुश्ती के खिलाड़ियों द्वारा कुश्ती दंगल का शानदार प्रदर्शन किया गया. इन खिलाड़ियों की कुश्ती को देखकर विदेशी मेहमान भी अपने आप को रोक नहीं पाए. फ्रांस के साम व आस्ट्रेलिया के सिम ने कुश्ती का डेमो प्रदर्शन किया.

विजेताओं को दिए पुरस्कार: डेडानसर मैदान में आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पंजाब हाई कोर्ट न्यायाधीश सतीश कुमार अग्रवाल, जिला कलेक्टर प्रतापसिंह, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, उप महानिरीक्षक बीएसएफ योगेन्द्रसिंह राठौड़ ने पुरस्कार एवं ट्राफी तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया. अतिथियों ने केमल पोलो की विजेता टीम को शील्ड, व उप विजेता टीम को शील्ड, पांच हजार रुपए का चेक प्रदान किया.

विभिन्न प्रतियोगिताओं में ये रहे विजेता: कैमल श्रृंगार प्रतियोगिता में कंवरसिंह प्रथम, मंगलसिंह द्वितीय एवं चैनाराम तृतीय रहे. शान-ए-मरूधरा प्रतियोगिता में दीन सिंह प्रथम, राजेन्द्र सिंह द्वितीय, रामवीर सिंह तृतीय, पणिहारी मटका रेस में कविता खान प्रथम, रूपादत्त द्वितीय तथा ममता देसवरी तृतीय स्थान पर रही. कुश्ती में तेजेन्द्र सिंह बराड़ व मानवेन्द्र सिंह बराड़ विजेता रहे.

जैसलमेर: यहां चल रहे मरु महोत्सव का तीसरा दिन मंगलवार को रेगिस्तान के जहाज ऊंट के नाम रहा. ऊंट ने कई स्पर्धाओं में दर्शकों का मन मोह लिया. महोत्सव में वायु सैनिकों ने भी शौर्य का प्रदर्शन किया. इसी प्रकार लोक कलाकारों की मनोहारी प्रस्तुतियों ने सभी को अभिभूत किए रखा.

मेले का सा रहा उल्लास: मरु महोत्सव डेडानसर मैदान में चल रहा है. इसके तीसरे दिन के विभिन्न कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में स्थानीयों और देशी-विदेशी सैलानियों में जबर्दस्त उत्साह दिखाई दिया. विदेशी पर्यटकों ने महोत्सव के कार्यक्रमों के कई पलों को अपने कैमरों में कैद किया. समारोह के दौरान जिला कलेक्टर प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, बीएसएफ नॉर्थ के उपमहानिरीक्षक योगेन्द्रसिंह राठौड़, राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता मौजूद रहे. इसके अलावा जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सीमा सुरक्षा बल, एयरफोर्स और आर्मी के अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में देशी-विदेशी सैलानी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे.

मरू महोत्सव 2025 (ETV Bharat Jaisalmer)

पढ़ें: मरु महोत्सव का आगाज, निकाली गई भव्य शोभायात्रा, लोक कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

केमल टेटू शो रहा आकर्षण का केन्द्र: बीएसएफ के उपसमादेष्टा मनोहर सिंह खींची के नेतृत्व में केमल टेटू शो का हैरत अंगेज प्रदर्शन किया गया. ऊंट पर जवानों ने पीटी का प्रदर्शन किया. सीमा सुरक्षा बल के केमल माउंटेट बैंड ने राजस्थानी गीतों की मधुर स्वर लहरियां बिखेरी.

साहसिक रही एयर वॉरियर ड्रिल: एयरफोर्स के जाबांजों ने साहसिक एवं शारीरिक संतुलन को बनाए रखते हुए 'एयर वॉरियर ड्रिल' की रोमांचक प्रस्तुति दी, जिसे देखकर सभी दर्शक अचंभित रह गए. टीम के प्रभारी एयर क्राफ्टमैन के नेतृत्व में आकाशवीरों ने अपने हाथों में साढ़े पांच किलो वजन की राइफल को खिलौने की तरह चलाकर सभी दर्शकों को रोमांचित कर दिया. राइफल के बीच गुजरे योद्धा के साहसिक दृश्य को सभी ने सराहा.

पणिहारी मटका रेस रही रोचक: महोत्सव में महिलाओं ने पणिहारी मटका रेस में हिस्सा लिया. महिलाएं सिर पर इडाणी रखकर पानी से भरा मटका लेकर निर्धारित स्थल पर पहुंची. इस दृश्य को देख पूरा मैदान हंसी से खिल उठा. विदेशी टीम ने भी बाजी मारी. महोत्सव के दौरान भारतीय एवं विदेशी पुरूष व महिलाओं के मध्य रस्सा-कस्सी की प्रतियोगिता हुई. इसमें विदेशी मेहमानों की टीमें 2-1 से विजयी रही.

ऊंटों की श्रृंगार प्रतियोगिता: इस दौरान ऊंटों की श्रृंगार प्रतियोगिता हुई. इसमें ऊंटों को शानदार तरीके से सजाया गया. महोत्सव के दौराना शान ए मरूधरा प्रतियोगिता भी दर्शकों के लिए आकर्षक रही. वहीं, जिम्नास्टिक खिलाड़ियों ने शारीरिक संतुलन का शानदार प्रदर्शन करके सभी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया. बालक बालिकाओं ने मलखम्भ की शानदार प्रस्तुति दी.

यह भी पढ़ें: पोकरण में मरु महोत्सव 2025 का शानदार आगाज, रंगारंग प्रस्तुतियों ने मन मोहा

कैमल पोलो मैच का आयोजन: कैमल पोलो संघ एवं सीमा सुरक्षा बल की टीम के मध्य कैमल पोलो मैच का आयोजन किया गया. इसमें केमल पोलो संघ की टीम 4-3 गोल से विजयी रही. इस दौरान कुश्ती के खिलाड़ियों द्वारा कुश्ती दंगल का शानदार प्रदर्शन किया गया. इन खिलाड़ियों की कुश्ती को देखकर विदेशी मेहमान भी अपने आप को रोक नहीं पाए. फ्रांस के साम व आस्ट्रेलिया के सिम ने कुश्ती का डेमो प्रदर्शन किया.

विजेताओं को दिए पुरस्कार: डेडानसर मैदान में आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पंजाब हाई कोर्ट न्यायाधीश सतीश कुमार अग्रवाल, जिला कलेक्टर प्रतापसिंह, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, उप महानिरीक्षक बीएसएफ योगेन्द्रसिंह राठौड़ ने पुरस्कार एवं ट्राफी तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया. अतिथियों ने केमल पोलो की विजेता टीम को शील्ड, व उप विजेता टीम को शील्ड, पांच हजार रुपए का चेक प्रदान किया.

विभिन्न प्रतियोगिताओं में ये रहे विजेता: कैमल श्रृंगार प्रतियोगिता में कंवरसिंह प्रथम, मंगलसिंह द्वितीय एवं चैनाराम तृतीय रहे. शान-ए-मरूधरा प्रतियोगिता में दीन सिंह प्रथम, राजेन्द्र सिंह द्वितीय, रामवीर सिंह तृतीय, पणिहारी मटका रेस में कविता खान प्रथम, रूपादत्त द्वितीय तथा ममता देसवरी तृतीय स्थान पर रही. कुश्ती में तेजेन्द्र सिंह बराड़ व मानवेन्द्र सिंह बराड़ विजेता रहे.

Last Updated : Feb 11, 2025, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.