ETV Bharat / state

नहर विभाग की लापरवाही किसानों पर पड़ी भारी, खड़ी फसलें पूरी तरह हुई चौपट - रबी की फसल

जैसलमेर में किसानों की रबी की फसल बर्बाद हो गई है, जिसका कारण है किसानों को समय पर पानी नहीं मिलना. नहर विभाग ने किसानों को उनकी फसलों के लिए सात बार पानी देने का वादा किया था, लेकिन किसानों को उनके हक का पूरा पानी नहीं मिला जिसके कारण उनकी फसलें बर्बाद हो गई है. अब किसान सरकार से उनकी फसलों के लिए उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

जैसलमेर की ताजा हिंदी खबरें, Farmers' crops were ruined
नहर विभाग की लापरवाही के कारण किसानों की फसलें बर्बाद
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 1:03 PM IST

जैसलमेर. जिले के नहरी किसानों के अरमान एक बार फिर से धूल होते नजर आ रहे हैं. पिछले साल टिड्डी की आफत आई थी जिससे किसानों की फसलें चौपट हो गई थी लेकिन किसानों को क्या पता था कि इस बार जमीनी आफत आएगी.

किसानों ने इस बार पिछले साल से अधिक रबी की फसल की बिजाई इस भरोसे पर की क्योंकि नहर विभाग ने किसानों को सात बार पानी देने का वादा किया था. लेकिन किसानों को उनके हक का पूरा पानी नहीं मिलने के कारण इस बार फिर से उनकी फसल चौपट हो चुकी है.

नहर विभाग की लापरवाही के कारण किसानों की फसलें बर्बाद

इसको लेकर किसान परेशान नजर आ रहा है. किसानों को पिछले साल नहर विभाग ने 5 बार पानी की देने की बात कही थी जिसके चलते किसानों ने अपने खेतों में बिजाई कम की थी लेकिन इस बार फसल की बिजाई से पहले किसानों को नहर विभाग ने 7 बार पानी देने का वादा किया था. ऐसे में किसानों के चेहरे खिले उन्हें क्या मालूम था कि ये खुशी एक दिन गम में तब्दील हो जाएगी.

जैसलमेर की ताजा हिंदी खबरें, Farmers' crops were ruined
पानी की कमी से बर्बाद हुई फसलें

पढ़ें- जैसलमेर: शिक्षा मंत्री के बयान के बाद पैराटीचरों में भड़का आक्रोश, CM को पत्र लिखकर नियमित करने की मांग

किसान नेता साभान खान ने बताया कि किसानों को पूरा पानी नहीं मिलने के कारण किसानों की फसल 80 से 90 प्रतिशत तक खराब हो चुकी है. किसान अब सरकार से मांग कर रहे है कि उन्हें फसल खराबे का उचित मुआवजा दिलाया जाए.

जैसलमेर. जिले के नहरी किसानों के अरमान एक बार फिर से धूल होते नजर आ रहे हैं. पिछले साल टिड्डी की आफत आई थी जिससे किसानों की फसलें चौपट हो गई थी लेकिन किसानों को क्या पता था कि इस बार जमीनी आफत आएगी.

किसानों ने इस बार पिछले साल से अधिक रबी की फसल की बिजाई इस भरोसे पर की क्योंकि नहर विभाग ने किसानों को सात बार पानी देने का वादा किया था. लेकिन किसानों को उनके हक का पूरा पानी नहीं मिलने के कारण इस बार फिर से उनकी फसल चौपट हो चुकी है.

नहर विभाग की लापरवाही के कारण किसानों की फसलें बर्बाद

इसको लेकर किसान परेशान नजर आ रहा है. किसानों को पिछले साल नहर विभाग ने 5 बार पानी की देने की बात कही थी जिसके चलते किसानों ने अपने खेतों में बिजाई कम की थी लेकिन इस बार फसल की बिजाई से पहले किसानों को नहर विभाग ने 7 बार पानी देने का वादा किया था. ऐसे में किसानों के चेहरे खिले उन्हें क्या मालूम था कि ये खुशी एक दिन गम में तब्दील हो जाएगी.

जैसलमेर की ताजा हिंदी खबरें, Farmers' crops were ruined
पानी की कमी से बर्बाद हुई फसलें

पढ़ें- जैसलमेर: शिक्षा मंत्री के बयान के बाद पैराटीचरों में भड़का आक्रोश, CM को पत्र लिखकर नियमित करने की मांग

किसान नेता साभान खान ने बताया कि किसानों को पूरा पानी नहीं मिलने के कारण किसानों की फसल 80 से 90 प्रतिशत तक खराब हो चुकी है. किसान अब सरकार से मांग कर रहे है कि उन्हें फसल खराबे का उचित मुआवजा दिलाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.