ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के भाईयों ने की कांग्रेस से बगावत

राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के चार भाई ने कांग्रेस के सामने खुलकर बगावत के स्वर को तेज किया है. ऐसे में इस बगावत से पंचायत चुनाव में कांग्रेस को बड़ा नुकसान हो सकता है.

सालेह मोहम्मद के भाईयों का कांग्रेस से बगावत,Saleh Mohammed brothers rebel with Congress
सालेह मोहम्मद के भाईयों का कांग्रेस से बगावत
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 6:42 PM IST

जैसलमेर. पंचायती राज चुनाव के बीच जिले में कांग्रेस की सियासत में गर्मी साफ देखी जा रही है. जिला प्रमुख और पंचायत समितियों के सदस्यों की टिकटों के वितरण के बाद कांग्रेस की फूट अब खुलकर सामने आ गई है. बगावती तेवर अपनाने वाले और कोई नहीं बल्कि राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के चार भाई हैं, जिन्होंने कांग्रेस के सामने खुलकर बगावत के स्वर को तेज किया है.

सालेह मोहम्मद के भाईयों का कांग्रेस से बगावत

मंत्री सालेह मोहम्मद के चार भाईयों में पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर जो यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष भी है. वहीं दूसरे भाई जैसलमेर यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हैं, ऐसे में अब जैसलमेर के पंचायती राज चुनाव को लेकर यह चर्चा हो रही है कि प्रदेश सरकार के मंत्री जैसलमेर में कांग्रेस प्रत्याशियों का प्रचार करेंगे या फिर अपने बगावती भाईयों का.

पढे़ंः राजस्थान बार काउंसिल के अध्यक्ष ने लिखा CM को पत्र, "कांग्रेस अपने घोषणा पत्र के आधार पर अधिवक्ताओं को दें राजनीतिक नियुक्तियां"

जैसलमेर की राजनीति में कांग्रेस पार्टी का पर्याय माना जाने वाला फकीर परिवार जैसलमेर में सिंधी मुसलमानों का धर्मगुरू है. ऐसे में एक बहुत बड़ा तबका उनका मुरीद होने के नाते राजनीति में भी उन्हीं का अनुसरण करता है और यही कारण है कि जैसलमेर में पंचायती राज चुनाव में पिछले 20 वर्षों से फकीर परिवार का कब्जा रहा है और प्रधान-प्रमुख वही लोग बने हैं. जिन पर इस परिवार का हाथ रहा है, लेकिन इस बार परिस्थितियां कुछ अलग हैं और पंचायती राज चुनाव में कांग्रेस की कमान जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे ने अपने हाथ में ले रखी है.

जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में जिला परिषद सीटों और पंचायत समिती सदस्यों की टिकटों का वितरण खुद द्वारा करवाए गए सर्वे के अनुसार किया है. जिसमें फकीर परिवार के कई सदस्यों की टिकटें कट गई और फकीर परिवार जो कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठा के लिए जाना जाता था. उसने पार्टी में बगावत का बिगुल बजा दिया.

गौरतलब है कि जैसलमेर में गत विधानसभा चुनाव में जैसलमेर से रूपाराम और पोकरण से सालेह मोहम्मद विधायक चुने गए थे और सालेह मोहम्मद को राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद मिलने से जिले में उनका दर्जा बढ़ गया. जिसके बाद दोनों में राजनैतिक प्रतिद्वंदता लगातार बढने लगी है. पूर्व में हुए जैसलमेर नगर परिषद चुनाव में भी फकीर परिवार ने रूपाराम द्वारा खड़े किए गए अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के उम्मीदवार को हराकर निर्दलीय हरिवल्लभ कल्ला को नगर परिषद अध्यक्ष बनाया था.

पढे़ंः धौलपुर पुलिस ने दो गांजा तस्करों को 189 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार

हालांकि कल्ला ने जीत के तुरंत बाद वापस कांग्रेस का दामन थाम लिया था, लेकिन राजनीति की ये लड़ाई लगातार बढ़ते हुए अब पंचायती राज चुनाव तक आ पहुंची है और विधायक द्वारा कांग्रेस पार्टी की ओर से खड़े किए गए कई उम्मीदवारों के सामने फकीर परिवार के सदस्यों सहित उनके समर्थकों को उतारा गया है. जिसका सीधा खामियाजा इन चुनावों में कांग्रेस को उठाना पड़ सकता है.

जैसलमेर. पंचायती राज चुनाव के बीच जिले में कांग्रेस की सियासत में गर्मी साफ देखी जा रही है. जिला प्रमुख और पंचायत समितियों के सदस्यों की टिकटों के वितरण के बाद कांग्रेस की फूट अब खुलकर सामने आ गई है. बगावती तेवर अपनाने वाले और कोई नहीं बल्कि राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के चार भाई हैं, जिन्होंने कांग्रेस के सामने खुलकर बगावत के स्वर को तेज किया है.

सालेह मोहम्मद के भाईयों का कांग्रेस से बगावत

मंत्री सालेह मोहम्मद के चार भाईयों में पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर जो यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष भी है. वहीं दूसरे भाई जैसलमेर यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हैं, ऐसे में अब जैसलमेर के पंचायती राज चुनाव को लेकर यह चर्चा हो रही है कि प्रदेश सरकार के मंत्री जैसलमेर में कांग्रेस प्रत्याशियों का प्रचार करेंगे या फिर अपने बगावती भाईयों का.

पढे़ंः राजस्थान बार काउंसिल के अध्यक्ष ने लिखा CM को पत्र, "कांग्रेस अपने घोषणा पत्र के आधार पर अधिवक्ताओं को दें राजनीतिक नियुक्तियां"

जैसलमेर की राजनीति में कांग्रेस पार्टी का पर्याय माना जाने वाला फकीर परिवार जैसलमेर में सिंधी मुसलमानों का धर्मगुरू है. ऐसे में एक बहुत बड़ा तबका उनका मुरीद होने के नाते राजनीति में भी उन्हीं का अनुसरण करता है और यही कारण है कि जैसलमेर में पंचायती राज चुनाव में पिछले 20 वर्षों से फकीर परिवार का कब्जा रहा है और प्रधान-प्रमुख वही लोग बने हैं. जिन पर इस परिवार का हाथ रहा है, लेकिन इस बार परिस्थितियां कुछ अलग हैं और पंचायती राज चुनाव में कांग्रेस की कमान जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे ने अपने हाथ में ले रखी है.

जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में जिला परिषद सीटों और पंचायत समिती सदस्यों की टिकटों का वितरण खुद द्वारा करवाए गए सर्वे के अनुसार किया है. जिसमें फकीर परिवार के कई सदस्यों की टिकटें कट गई और फकीर परिवार जो कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठा के लिए जाना जाता था. उसने पार्टी में बगावत का बिगुल बजा दिया.

गौरतलब है कि जैसलमेर में गत विधानसभा चुनाव में जैसलमेर से रूपाराम और पोकरण से सालेह मोहम्मद विधायक चुने गए थे और सालेह मोहम्मद को राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद मिलने से जिले में उनका दर्जा बढ़ गया. जिसके बाद दोनों में राजनैतिक प्रतिद्वंदता लगातार बढने लगी है. पूर्व में हुए जैसलमेर नगर परिषद चुनाव में भी फकीर परिवार ने रूपाराम द्वारा खड़े किए गए अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के उम्मीदवार को हराकर निर्दलीय हरिवल्लभ कल्ला को नगर परिषद अध्यक्ष बनाया था.

पढे़ंः धौलपुर पुलिस ने दो गांजा तस्करों को 189 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार

हालांकि कल्ला ने जीत के तुरंत बाद वापस कांग्रेस का दामन थाम लिया था, लेकिन राजनीति की ये लड़ाई लगातार बढ़ते हुए अब पंचायती राज चुनाव तक आ पहुंची है और विधायक द्वारा कांग्रेस पार्टी की ओर से खड़े किए गए कई उम्मीदवारों के सामने फकीर परिवार के सदस्यों सहित उनके समर्थकों को उतारा गया है. जिसका सीधा खामियाजा इन चुनावों में कांग्रेस को उठाना पड़ सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.