ETV Bharat / state

जयपुरः सड़क पर पेंटिंग बनाकर रेनवाल का अशोक दे रहा कोरोना से बचाव के संदेश

वर्तमान में कोरोना वायरस के खिलाफ हर व्यक्ति अपने स्तर पर लड़ाई लड़ रहा है. ऐसा ही एक युवा हे जयपुर के रेनवाल का जो पेशे से पेंटर है. लेकिन इस वक्त अपनी पेंटिंग के ही माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव के संदेश दे रहा है.

रेनवाल की खबर, renval news
दे रहा कोरोना से बचाव के संदेश
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 2:11 PM IST

रेनवाल (जयपुर). विश्व में कोरोना वायरस ने महामारी का रूप ले लिया है. इससे बचाव का एकमात्र उपाय है घर में रहना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना. कोरोना वायरस से लड़ाई में कई लोग कोरोना वॉरियर्स बनकर लोगों की मदद कर रहे है. ऐसे में जयपुर जिले तहसील के अन्तर्गत मलिकुपरा पंचायत का एक युवक सड़कों पर पेटिंग के माध्यम से लोगों से कोरोना को हराने की अपील कर रहा है.

सड़क पर पेंटिंग बनाकर दे रहा कोरोना से बचाव के संदेश

पेंटिंग बनाने वाले युवक अशोक वर्मा ने रेनवाल सहित कई सड़कों पर बड़ी-बड़ी पेटिंग बनाई है. पेंटिंग के माध्यम से अशोक लोगों से घर में रहकर कोरोना को हराने का संदेश दे रहा हैं. अशोक का कहना है कि इस संकट काल में सरकार के साथ कई लोग विभिन्न कार्य कर रहे हैं. ऐसे में वाे पेटिंग के माध्यम से लोगों काे जागरूक तो कर ही सकता हैं.

पढ़ेंः रैपिड टेस्टिंग किट पर सवाल! 'रिव्यू जारी...इसके परिणाम निर्भर करेंगे की रखना है या वापस करना है'

साथ ही अशाेक ने अपनी पेंटिग में डॉक्टर, पुलिस और सफाई कर्मियाें काे भी दर्शाया हैं की किस तरह से ये सभी काेराेना वायरस की राेकथाम के लिए जुटे हैं. अशोक रेनवाल में पेंटर का काम करता हैं. लेकिन लॉकडाउन की वजह काम धंधा बंद पड़ा है. अशोक की ओर से निजी खर्च कर बनाई गई पेटिंग की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं.

रेनवाल (जयपुर). विश्व में कोरोना वायरस ने महामारी का रूप ले लिया है. इससे बचाव का एकमात्र उपाय है घर में रहना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना. कोरोना वायरस से लड़ाई में कई लोग कोरोना वॉरियर्स बनकर लोगों की मदद कर रहे है. ऐसे में जयपुर जिले तहसील के अन्तर्गत मलिकुपरा पंचायत का एक युवक सड़कों पर पेटिंग के माध्यम से लोगों से कोरोना को हराने की अपील कर रहा है.

सड़क पर पेंटिंग बनाकर दे रहा कोरोना से बचाव के संदेश

पेंटिंग बनाने वाले युवक अशोक वर्मा ने रेनवाल सहित कई सड़कों पर बड़ी-बड़ी पेटिंग बनाई है. पेंटिंग के माध्यम से अशोक लोगों से घर में रहकर कोरोना को हराने का संदेश दे रहा हैं. अशोक का कहना है कि इस संकट काल में सरकार के साथ कई लोग विभिन्न कार्य कर रहे हैं. ऐसे में वाे पेटिंग के माध्यम से लोगों काे जागरूक तो कर ही सकता हैं.

पढ़ेंः रैपिड टेस्टिंग किट पर सवाल! 'रिव्यू जारी...इसके परिणाम निर्भर करेंगे की रखना है या वापस करना है'

साथ ही अशाेक ने अपनी पेंटिग में डॉक्टर, पुलिस और सफाई कर्मियाें काे भी दर्शाया हैं की किस तरह से ये सभी काेराेना वायरस की राेकथाम के लिए जुटे हैं. अशोक रेनवाल में पेंटर का काम करता हैं. लेकिन लॉकडाउन की वजह काम धंधा बंद पड़ा है. अशोक की ओर से निजी खर्च कर बनाई गई पेटिंग की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.