ETV Bharat / state

पीएम मोदी से मिले सतीश पूनिया, कांग्रेस सरकार पर केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में सुस्ती बरतने का लगाया आरोप - Punia accused the state government

राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सतीश पूनिया ने शुक्रवार को पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और प्रदेश की संगठनात्मक स्थिति से अवगत कराया. भाजपा ने सदस्य संख्या के लिहाज से राजस्थान में काफी बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

सतीश पूनिया ने पीएम मोदी से की मुलाकात , Satish Poonia met PM Modi
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 11:21 PM IST

नई दिल्ली. राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सतीश पूनिया ने शुक्रवार को पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान पूनिया ने पीएम मोदी को प्रदेश की संगठनात्मक स्थिति से अवगत कराया. साथ ही उन्होंने बताया कि भाजपा ने सदस्य संख्या के लिहाज से राजस्थान में काफी बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

पीएम मोदी से मिले सतीश पूनिया

सतीश पूनिया की प्रधानमंत्री मोदी के साथ लगभग 30 मिनट तक चली इस मुलाकात में उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस सरकार पर केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में सुस्ती बरतने का आरोप लगाया और कहा कि राज्य की सांभर झील में हजारों प्रवासी पक्षियों की मौत की जिम्मेदार राज्य सरकार है.

पढ़ें- पूनिया ने PM मोदी को राजस्थान आने का दिया आमंत्रण, EWS आरक्षण के लिए जताया आभार

पूनिया ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पक्षियों की मौत पर पीएम मोदी और केंद्रिय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी. लेकिन जब मैं खुद मौके पर पहुंचा तो देखा कि राज्य सरकार इस मुद्दे पर बिल्कुल भी सचेत नहीं थी. जिसके कारण हजारों कि संख्या में पक्षियों की मौतें हुई.

उन्होंने कहा कि जब राजस्थान हाईकोर्ट ने इस मामले का संज्ञान लिया तब जाकर राज्य सरकार सचेत हुई और इस पर कार्रवाई की. पूनिया ने कहा कि मुझे लगता है कि राज्य सरकार अपनी कमजोरी को केंद्र सरकार के पाले में डाल कर खुद को बचाना चाहती है.

पढ़ें- काबिल मुसलमान जो भारत में रहते हैं और वंदे मातरम कहते हैं उनसे भाजपा का कोई मतभेद नहीं: सतीश पूनिया

सतीश पूनिया ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना को सही तरीके से प्रदेश की जनता तक नहीं पहुंचाया जा रहा है और राजस्थान में 1 करोड़ 10 लाख लोगों में से 23% लोग अभी भी इस योजना का फायदा उठाने से वंचित हैं. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में प्रदेश सरकार पर जानबूझकर डाटा उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया.

सतीश पूनिया से जब केंद्र की ओर से प्रदेश के करीब 11 हजार करोड़ रुपए बकाया होने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस पर भी उन्होंने पीएम मोदी से चर्चा की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की कई मामलों में केंद्र सरकार पर दोष डालने की आदत सी बन गई है. जबकि, प्रदेश में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की ओर से किए गए वित्तीय प्रबंध काफी बेहतर थे.

नई दिल्ली. राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सतीश पूनिया ने शुक्रवार को पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान पूनिया ने पीएम मोदी को प्रदेश की संगठनात्मक स्थिति से अवगत कराया. साथ ही उन्होंने बताया कि भाजपा ने सदस्य संख्या के लिहाज से राजस्थान में काफी बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

पीएम मोदी से मिले सतीश पूनिया

सतीश पूनिया की प्रधानमंत्री मोदी के साथ लगभग 30 मिनट तक चली इस मुलाकात में उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस सरकार पर केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में सुस्ती बरतने का आरोप लगाया और कहा कि राज्य की सांभर झील में हजारों प्रवासी पक्षियों की मौत की जिम्मेदार राज्य सरकार है.

पढ़ें- पूनिया ने PM मोदी को राजस्थान आने का दिया आमंत्रण, EWS आरक्षण के लिए जताया आभार

पूनिया ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पक्षियों की मौत पर पीएम मोदी और केंद्रिय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी. लेकिन जब मैं खुद मौके पर पहुंचा तो देखा कि राज्य सरकार इस मुद्दे पर बिल्कुल भी सचेत नहीं थी. जिसके कारण हजारों कि संख्या में पक्षियों की मौतें हुई.

उन्होंने कहा कि जब राजस्थान हाईकोर्ट ने इस मामले का संज्ञान लिया तब जाकर राज्य सरकार सचेत हुई और इस पर कार्रवाई की. पूनिया ने कहा कि मुझे लगता है कि राज्य सरकार अपनी कमजोरी को केंद्र सरकार के पाले में डाल कर खुद को बचाना चाहती है.

पढ़ें- काबिल मुसलमान जो भारत में रहते हैं और वंदे मातरम कहते हैं उनसे भाजपा का कोई मतभेद नहीं: सतीश पूनिया

सतीश पूनिया ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना को सही तरीके से प्रदेश की जनता तक नहीं पहुंचाया जा रहा है और राजस्थान में 1 करोड़ 10 लाख लोगों में से 23% लोग अभी भी इस योजना का फायदा उठाने से वंचित हैं. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में प्रदेश सरकार पर जानबूझकर डाटा उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया.

सतीश पूनिया से जब केंद्र की ओर से प्रदेश के करीब 11 हजार करोड़ रुपए बकाया होने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस पर भी उन्होंने पीएम मोदी से चर्चा की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की कई मामलों में केंद्र सरकार पर दोष डालने की आदत सी बन गई है. जबकि, प्रदेश में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की ओर से किए गए वित्तीय प्रबंध काफी बेहतर थे.

Intro:नई दिल्ली। भाजपा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सतीश पूनिया ने आज पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर प्रदेश की संगठनात्मक स्थिति से अवगत कराया और बताया कि भाजपा ने सदस्य संख्या के लिहाज़ से राजस्थान में काफ़ी बड़ी उपलब्धि हासिल की है।


सतीश पूनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लगभग 30मिनट तक चली इस मुलाकात में उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस सरकार पर केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में सुस्ती बरतने का आरोप लगाया और कहा कि राज्य कि सांभर झील में हज़ारों प्रवासी पक्षियों की मौत की जिम्मेदार राज्य सरकार है।



Body:भाजपा के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पक्षियों की मौत पर पीएम मोदी और केंद्रिय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी। जब मैं खुद मौके पर पहुँचा तो देखा कि राज्य सरकार इस मुद्दे पर बिल्कुल भी सचेत नहीं थी जिसके कारण हजारों कि संख्या में पक्षियों की मौतें हुईं।

उन्होंने कहा कि जब राजस्थान हाई कोर्ट इस मामले का संज्ञान लिया तब जाकर राज्य सरकार सचिव हुई और इस पर कार्रवाई की। सतीश पूनिया ने कहा कि मुझे लगता है कि राज्य सरकार अपनी कमजोरी को केंद्र सरकार के पाले में डाल कर खुद को बचाना चाहती है।


Conclusion:उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना सही तरीके से प्रदेश की जनता तक नहीं पहुंचाया जा रहा है और राजस्थान में 1 करोड़ 10 लाख लोगों में से 23% लोग अभी भी इस योजना का फायदा उठाने से वंचित हैं। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में प्रदेश सरकार पर जानबूझकर डाटा उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया।

सतीश पूनिया से जब केंद्र की ओर से करीब 11000 करोड रुपए प्रदेश के बकाया होने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस पर भी उन्होंने पीएम मोदी से चर्चा की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की कई मामलों में केंद्र सरकार पर दोष डालने की आदत सी बन गई है जबकि प्रदेश में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा किये गए वित्तीय प्रबंध काफ़ी बेहतर थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.