जयपुर. प्रदेश भाजपा की कमान संभालने के बाद शुक्रवार को पहली बार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की. वहीं उनकी मुलाकात पीएम मोदी से करीब आधे घंटे तक चली.
इस मुलाकात के दौरान सतीश पूनिया ने प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री का एडब्ल्यूएसए आरक्षण को लेकर आभार जताया. साथ ही गुजरात की तर्ज पर केंद्र की नौकरियों में भी ईडब्ल्यूएस आरक्षण में अचल संपत्ति संबंधित बाध्यताएं खत्म करने का आग्रह किया.
इस मुलाकात के दौरान सतीश पूनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजस्थान आने का आग्रह किया. वहीं पुनिया ने सांभर झील में पक्षियों की आकस्मिक मौत और केंद्र की विभिन्न योजनाओं की प्रदेश में वर्तमान स्थिति को लेकर भी पीएम मोदी को जानकारी दी. पूनिया के अनुसार केंद्र की आयुष्मान भारत योजना से प्रदेश के 23 प्रतिशत आबादी अभी वंचित है.
वहीं पूनिया के अनुसार प्रदेश सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए केंद्र के पाले में कई बातों का ठीकरा फोड़ देती है, लेकिन केंद्र हर स्तर पर प्रदेश विकास में मदद कर रहा है. पूनिया ने केंद्रीय योजनाओं से मिलने वाले फंड को लेकर भी उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है.
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सतीश पूनिया जिस भी बड़े नेता या विशिष्ट व्यक्तियों से मिलते है, उन्हें पुस्तक जरुर भेंट करते है. प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान भी पूनिया ने उन्हें राजस्थान के बारे में एक सचित्र कॉफी टेबल बुक और 'ग्रेटेस्ट स्पीचेस ऑफ वल्ड' भी भेंट की.