जयपुर. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में संस्कृत पढ़ाने वाले मुस्लिम प्रोफेसर फिरोज खान को लेकर हो रहे विवाद पर मुख्यमंत्री गहलोत के आरएसएस के खिलाफ बयान पर सियासत गरमा गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने संघ को लेकर आए मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि काबिल मुसलमान जो भारत में रहते हैं और वंदे मातरम कहते हैं, जिनका भारतीयता से ताल्लुक है उनसे भाजपा का कभी मतभेत नहीं रहा.
पूनिया ने कहा कि भाजपा की सोच कभी इस तरह की नहीं रही और उसका बड़ा उदाहरण एपीजे अब्दुल कलाम साहब है. पूनिया के अनुसार अटल बिहारी वाजपेयी की पहल पर ही कलाम साहब को देश की इतनी बड़े लोकतंत्र का मुखिया बनाया गया.
पढ़ें- मुस्लिम स्कॉलर संस्कृत का विद्वान है इसमें आपत्ति नहीं बल्कि गर्व होना चाहिए: मुख्यमंत्री गहलोत
उन्होंने कहा कि देश में ऐसे लाखों मुस्लिम है जो अलग-अलग क्षेत्रों में देश का नाम ऊंचा कर रहे हैं और जिनके मन में भारत माता के प्रति सम्मान है. उनके अनुसार मुख्यमंत्री भले ही कुछ भी बयान दें लेकिन उसमें यदि सच्चाई होती तो आरिफ मोहम्मद साहब केरल के राज्यपाल नहीं बनाए जाते.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को फिरोज खान मामले पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा था आरएसएस और हिंदूवादी संगठनों को इस तरह के मामलों में विवाद उत्पन्न नहीं करना चाहिए जिस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पलटवार किया है.