ETV Bharat / state

रीट परीक्षा केन्द्र प्राथमिकता व आवेदन पत्र में त्रुटि को 19 तक कर सकते हैं संशोधन, 13.65 लाख से अधिक आए आवेदन - REET EXAM 2024

रीट परीक्षा 2024 के तहत आवेदन पत्र में त्रुटि के संशोधन के लिए 19 जनवरी तक का मौका दिया गया है.

REET Exam 2024
रीट परीक्षा 2024 (ETV Bharat Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 15, 2025, 8:29 PM IST

अजमेर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 के तहत जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी तक चालान जनरेट कर परीक्षा शुल्क जमा करा दिया है और आवेदन पत्र नहीं भरा या आवेदन पत्र सबमिट कर प्रिन्ट नहीं लिया है. ऎसे अभ्यर्थियों को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 17 से 19 जनवरी रात्रि 12 बजे तक आवेदन पत्र भरने और सबमिट कर प्रिन्ट लेने का अंतिम अवसर प्रदान किया है. इसके अलावा ऎसे अभ्यर्थी जिन्होंने राज्य सरकार सरकार की ओर से निरस्त किए गए 9 जिलों में परीक्षा केन्द्र प्राथमिकता से भर दिए हैं, वे अपने परीक्षा केन्द्र की प्राथमिकता में निशुल्क संशोधन 17 से 19 जनवरी तक कर सकते हैं.

सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन पत्र भरने में त्रुटि की है या त्रुटि रह गई है. ऐसे अभ्यर्थियों को 17 से 19 जनवरी रात्रि 12 बजे तक संशोधन शुल्क 200 रुपए का चालान बनाकर जमा कराना होगा. चालान वेरिफाई होने के बाद संशोधन शुल्क का चालान नम्बर, आवेदन पत्र या रजिस्ट्रेशन क्रमांक, माता का नाम, जन्म तिथि आदि भरने पर और ओटीपी वेरिफाई करने पर आवेदन पत्र खुल जाएगा. अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नम्बर, परीक्षा का लेवल और परीक्षा केन्द्र का प्राथमिकता क्रम में किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त आप अन्य प्रविष्टियों में संशोधन कर सकते हैं.

पढ़ें: रीट परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि कल, रात 12 बजे तक खुला रहेगा लिंक, अब तक 12.29 लाख आवेदन मिले - REET EXAM 2025

13.65 लाख से अधिक आए आवेदन: शर्मा ने बताया कि रीट परीक्षा के प्रथम लेवल में 3 लाख 33 हजार 22 और द्वितीय लेवल में 9 लाख 22 हजार 477 एवं प्रथम और द्वितीय लेवल दोनों में 1 लाख 9 हजार 508 आवेदन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के रीट कार्यालय को ऑनलाइन मिले हैं. ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि आज रात 12 बजे तक है. ऐसे में यह संख्या और भी बढ़ सकती है. फिलहाल 13 लाख 65 हजार 70 आवेदन रात्रि 8 बजे तक ऑनलाइन मिले हैं.

अजमेर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 के तहत जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी तक चालान जनरेट कर परीक्षा शुल्क जमा करा दिया है और आवेदन पत्र नहीं भरा या आवेदन पत्र सबमिट कर प्रिन्ट नहीं लिया है. ऎसे अभ्यर्थियों को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 17 से 19 जनवरी रात्रि 12 बजे तक आवेदन पत्र भरने और सबमिट कर प्रिन्ट लेने का अंतिम अवसर प्रदान किया है. इसके अलावा ऎसे अभ्यर्थी जिन्होंने राज्य सरकार सरकार की ओर से निरस्त किए गए 9 जिलों में परीक्षा केन्द्र प्राथमिकता से भर दिए हैं, वे अपने परीक्षा केन्द्र की प्राथमिकता में निशुल्क संशोधन 17 से 19 जनवरी तक कर सकते हैं.

सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन पत्र भरने में त्रुटि की है या त्रुटि रह गई है. ऐसे अभ्यर्थियों को 17 से 19 जनवरी रात्रि 12 बजे तक संशोधन शुल्क 200 रुपए का चालान बनाकर जमा कराना होगा. चालान वेरिफाई होने के बाद संशोधन शुल्क का चालान नम्बर, आवेदन पत्र या रजिस्ट्रेशन क्रमांक, माता का नाम, जन्म तिथि आदि भरने पर और ओटीपी वेरिफाई करने पर आवेदन पत्र खुल जाएगा. अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नम्बर, परीक्षा का लेवल और परीक्षा केन्द्र का प्राथमिकता क्रम में किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त आप अन्य प्रविष्टियों में संशोधन कर सकते हैं.

पढ़ें: रीट परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि कल, रात 12 बजे तक खुला रहेगा लिंक, अब तक 12.29 लाख आवेदन मिले - REET EXAM 2025

13.65 लाख से अधिक आए आवेदन: शर्मा ने बताया कि रीट परीक्षा के प्रथम लेवल में 3 लाख 33 हजार 22 और द्वितीय लेवल में 9 लाख 22 हजार 477 एवं प्रथम और द्वितीय लेवल दोनों में 1 लाख 9 हजार 508 आवेदन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के रीट कार्यालय को ऑनलाइन मिले हैं. ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि आज रात 12 बजे तक है. ऐसे में यह संख्या और भी बढ़ सकती है. फिलहाल 13 लाख 65 हजार 70 आवेदन रात्रि 8 बजे तक ऑनलाइन मिले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.