ETV Bharat / state

महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में गोली लगने से घायल जवान की मौत, 22 दिनों तक चला इलाज - INJURED SOLDIER DIED

महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान गोली लगने से घायल जवान पारस मोहन की इलाज के दौरान मौत हो गई.

महाजन फील्ड फायरिंग रेंज
महाजन फील्ड फायरिंग रेंज (ETV Bharat Bikaner)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 19, 2025, 8:31 PM IST

बीकानेर : महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान गोली लगने से घायल सैनिक की बुधवार को मौत हो गई. दरअसल, 28 जनवरी को महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में जवान पारस मोहन प्रैक्टिस के दौरान गोली लगने से घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें सूरतगढ़ के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज जारी था.

22 दिनों तक चला इलाज : गोली लगने से घायल पारस मोहन वेंकटेश करीब 22 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे. इस दौरान उनका ऑपरेशन भी हुआ. 22 दिनों तक जिंदगी और मौत से जंग लड़ते हुए आखिरकार बुधवार को वो हार गए. पारस मोहन आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे और अभ्यास के लिए बीकानेर आए थे.

इसे भी पढ़ें- बीकानेर के महाजन फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान टैंक में ब्लास्ट, दो जवानों की मौत

ट्रेनिंग के लिए आए थे बीकानेर : महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह ने बताया कि सैन्य अभ्यास के लिए महाजन आए जवान पारस मोहन पठानकोट तोपखाना में तैनात थे. अभ्यास के दौरान उनके सिर में गोली लग गई थी. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद जवान की पार्थिव देह परिजनों को सुपुर्द की जाएगी. इससे पहले भी महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में एक हादसे में दो जवान शहीद हो चुके थे, जिनमें से एक जवान जितेंद्र सिंह दौसा के रहने वाले थे.

बता दें कि महाजन फील्ड फायरिंग रेंज एशिया की सबसे बड़ी फायरिंग रेंज है, जहां सेना के जवान अक्सर अभ्यास के लिए आते हैं. यहां कई अन्य देशों के सेनाओं के साथ भी भारतीय सेना युद्धभ्यास करती है. यहां जवानों को विभिन्न हथियारों, टैंक, तोप आदि उपकरणों का संचालन करने की ट्रेनिंग दी जाती है.

बीकानेर : महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान गोली लगने से घायल सैनिक की बुधवार को मौत हो गई. दरअसल, 28 जनवरी को महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में जवान पारस मोहन प्रैक्टिस के दौरान गोली लगने से घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें सूरतगढ़ के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज जारी था.

22 दिनों तक चला इलाज : गोली लगने से घायल पारस मोहन वेंकटेश करीब 22 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे. इस दौरान उनका ऑपरेशन भी हुआ. 22 दिनों तक जिंदगी और मौत से जंग लड़ते हुए आखिरकार बुधवार को वो हार गए. पारस मोहन आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे और अभ्यास के लिए बीकानेर आए थे.

इसे भी पढ़ें- बीकानेर के महाजन फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान टैंक में ब्लास्ट, दो जवानों की मौत

ट्रेनिंग के लिए आए थे बीकानेर : महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह ने बताया कि सैन्य अभ्यास के लिए महाजन आए जवान पारस मोहन पठानकोट तोपखाना में तैनात थे. अभ्यास के दौरान उनके सिर में गोली लग गई थी. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद जवान की पार्थिव देह परिजनों को सुपुर्द की जाएगी. इससे पहले भी महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में एक हादसे में दो जवान शहीद हो चुके थे, जिनमें से एक जवान जितेंद्र सिंह दौसा के रहने वाले थे.

बता दें कि महाजन फील्ड फायरिंग रेंज एशिया की सबसे बड़ी फायरिंग रेंज है, जहां सेना के जवान अक्सर अभ्यास के लिए आते हैं. यहां कई अन्य देशों के सेनाओं के साथ भी भारतीय सेना युद्धभ्यास करती है. यहां जवानों को विभिन्न हथियारों, टैंक, तोप आदि उपकरणों का संचालन करने की ट्रेनिंग दी जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.