जयपुर. राजधानी जयपुर में चांदी की टकसाल पर मृतक रामप्रसाद मीणा के शव के साथ बीते तीन दिनों से परिजन धरने पर बैठे हुए हैं. परिजनों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती, तब तक उनका धरना जारी रहेगा. वहीं, इस पूरे मामले पर तीसरे दिन भी पीड़ित परिवार और सरकार के बीच सहमति नहीं बन पाई. इस पर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक धरना जारी रहेगा. अभी तक सरकार ने कोई वार्ता नहीं की है. वहीं, पीड़ित परिवार की स्थिति बहुत ही दयनीय है.
राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि एडिशनल पुलिस कमिश्नर को मांग पत्र सौंप दिया गया था. जिन्होंने कहा था कि सरकार को उक्त मांगों से अवगत कराया जाएगा. वहीं, अब परिवारवालों ने भी तय कर लिया है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक उनका धरने जारी रहेगा. खैर, आगे कोई भी निर्णय परिवार को करना है, लेकिन हम उनके साथ बैठे रहेंगे. उन्होंने कहा कि पीड़ित के पास पट्टा होते हुए भी उसे परेशान करके मरने पर मजबूर कर दिया. पहली मांग है कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए.
इसे भी पढ़ें - रामप्रसाद मीणा सुसाइड मामला : परिजनों के साथ धरने पर बैठे किरोड़ी लाल मीणा, बोले- मंत्री ने भू माफियाओं का साथ दिया
आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने भरतपुर जाकर जुनेद और नासिर के परिजनों को मुआवजा दिए थे. उसी तर्ज पर इस पीड़ित परिवार को भी मुआवजा दिया जाए. पीड़ित परिवार का कोई सहारा नहीं है. मृतक केवल चाय की थड़ी चलाता था. परिवार की हालत काफी दयनीय है. सरकार की किसी भी योजना के तहत पीड़ित परिवार का मकान बनाया जाए.
बता दें कि रामप्रसाद मीणा ने सोमवार को सुसाइड कर लिया था. सुसाइड से पहले मृतक ने वीडियो बनाया था. जिसमें राजस्थान सरकार के मंत्री महेश जोशी समेत करीब 8 लोगों पर उसने आरोप लगाए थे. मृतक ने उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. वहीं, रामप्रसाद के सुसाइड के बाद से ही परिजन अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. इधर, पीड़ित परिवार के साथ राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी धरने पर बैठ गए हैं.