विराटनगर (जयपुर). भाजपा सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सोमवार को पावटा पहुंचे. यहां उन्होंने टोरडा गुजरान के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में (Viratnagar Latest News) भामाशाह द्वारा निर्मित दो कमरे व बरामदे का लोकार्पण किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
इस दौरान सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भामाशाहों की सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास में सभी की सहभागिता जरूरी है. राठौड़ ने कहा कि क्षेत्र के विकास में धन की कमी नहीं आएगी. केंद्र की मोदी सरकार गांव के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है. उन्होंने राजस्थान की कानून-व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.
राठौड़ ने कानून-व्यवस्था, रीट परीक्षा और परीक्षा में धांधली के मामले में सरकार को आड़े हाथों लिया. सांसद ने जल्द ही (Rajyavardhan Singh Rathore Alleged Gehlot Government) राजस्थान में नदियों से नदियों को जोड़ने की योजना को क्रियान्वित करने और सेना भर्ती परीक्षा शुरू करने की बात कही.
पढ़ें : यूक्रेन से लौटी शिवांगी ने बताए जमीनी हालात, कहा- आज तिरंगे की वजह से बची जान
यूक्रेन मुद्दे पर कही ये बात : उन्होंने यूक्रेन युद्ध से उपजे हालात (Russia Ukraine Conflict) पर बोलते हुए राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि भारत सरकार लगातार छात्र-छात्राओं को यूक्रेन से वापस सकुशल लाने का प्रयास कर रही है. राठौड़ ने कहा कि भारत का दबदबा और दुनिया में इज्जत इतनी है कि यूक्रेन में जहां भी तिरंगा लगा है, वो चाहे गाड़ी हो या बिल्डिंग, वहां से भारतीय स्टूडेंट्स को सुरक्षित निकाला जा रहा है. कई अन्य देश हैं, जिन्हें दिक्कतें हो रही हैं, लेकिन भारतीयों के ऊपर कोई भी एक्शन नहीं हो रहा है.