ETV Bharat / state

सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के नेतृत्व में ओलावृष्टि प्रभावित किसानों का जयपुर कूच - मुआवजे की मांग

राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा की अगुवाई में सोमवार को कोटखावदा के देवसी बालाजी मोड़ पर हजारों किसानों का हुजूम उमड़ पड़ा. बीते दिनों क्षेत्र में हुई अति ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. जिसको लेकर सरकार से 100% प्रतिशत नुकसान की भरपाई और मुआवजे मांग की जा रही है.

जयपुर न्यूज, jaipur news, rajasthan news
सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने की किसानों के मुआवजे की मांग
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 2:34 PM IST

चाकसू (जयपुर). राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा की अगुवाई में सोमवार को कोटखावदा के देवसी बालाजी मोड़ पर हजारों किसानों का हुजूम उमड़ पड़ा. बता दें, कि बीते दिनों क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. जिसको लेकर सरकार से 100% प्रतिशत नुकसान की भरपाई और मुआवजे मांग की जा रही है.

सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने की किसानों के मुआवजे की मांग

इसको लेकर सोमवार को सासंद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कोटखावदा में हजारों किसानों को संबोधित कर वाहन रैली रूप में ट्रैक्टर-ट्रॉलियां, जीप, जुगाड़, पिकअप आदि सवार होकर में जयपुर मुख्यमंत्री आवास का घेराव के लिए रवाना हो गए है.

दरअसल, जयपुर कूच को लेकर शनिवार और रविवार को कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में घर-घर जाकर किसानों से सम्पर्क कर बड़ी भीड़ जुटाई. डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के अनुसार उनकी प्रमुख मांग ओलावृष्टि से हुए नुकसान का 100% प्रतिशत किसानों को मुआवजा मिले, फसल को तैयार करने में लिया गया कर्ज चाहे सहकारी समिति का हो या किसान क्रेडिट कार्ड का, उसे सरकार पूर्णतया माफ करें, अन्नदाताओं को अगले 6 महीने में बिजली का बिल माफ किया जाए, ग्राम पंचायत स्तर पर पशुओं के लिए चारे की मुक्त व्यवस्था करने, प्रभावित अन्नदाताओं को पंचायत स्तर पर अनाज की मुफ्त व्यवस्था करवाने की मांग है.

पढ़ेंः मंत्री विश्वेन्द्र सिंह को राठौड़ का जवाब, कहा- जिन्होंने कभी खेत का रुख ही नहीं किया, वो ऐसे बयान दे रहे

बता दें, कि यहां गत दिनों हुई अति ओलावृष्टि से करीब 40 गांवों में किसान प्रभावित है. ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद हो गई. उनके पास खाने के लिए अन्न तो दूर पशुओं के लिए चारा तक नहीं बचा. कोटखावदा क्षेत्र तेज बारिस के साथ अचानक हुई ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया. जिसकी भरपाई के लिए अब किसान सरकार से आस लगाए बैठे हैं.

चाकसू (जयपुर). राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा की अगुवाई में सोमवार को कोटखावदा के देवसी बालाजी मोड़ पर हजारों किसानों का हुजूम उमड़ पड़ा. बता दें, कि बीते दिनों क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. जिसको लेकर सरकार से 100% प्रतिशत नुकसान की भरपाई और मुआवजे मांग की जा रही है.

सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने की किसानों के मुआवजे की मांग

इसको लेकर सोमवार को सासंद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कोटखावदा में हजारों किसानों को संबोधित कर वाहन रैली रूप में ट्रैक्टर-ट्रॉलियां, जीप, जुगाड़, पिकअप आदि सवार होकर में जयपुर मुख्यमंत्री आवास का घेराव के लिए रवाना हो गए है.

दरअसल, जयपुर कूच को लेकर शनिवार और रविवार को कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में घर-घर जाकर किसानों से सम्पर्क कर बड़ी भीड़ जुटाई. डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के अनुसार उनकी प्रमुख मांग ओलावृष्टि से हुए नुकसान का 100% प्रतिशत किसानों को मुआवजा मिले, फसल को तैयार करने में लिया गया कर्ज चाहे सहकारी समिति का हो या किसान क्रेडिट कार्ड का, उसे सरकार पूर्णतया माफ करें, अन्नदाताओं को अगले 6 महीने में बिजली का बिल माफ किया जाए, ग्राम पंचायत स्तर पर पशुओं के लिए चारे की मुक्त व्यवस्था करने, प्रभावित अन्नदाताओं को पंचायत स्तर पर अनाज की मुफ्त व्यवस्था करवाने की मांग है.

पढ़ेंः मंत्री विश्वेन्द्र सिंह को राठौड़ का जवाब, कहा- जिन्होंने कभी खेत का रुख ही नहीं किया, वो ऐसे बयान दे रहे

बता दें, कि यहां गत दिनों हुई अति ओलावृष्टि से करीब 40 गांवों में किसान प्रभावित है. ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद हो गई. उनके पास खाने के लिए अन्न तो दूर पशुओं के लिए चारा तक नहीं बचा. कोटखावदा क्षेत्र तेज बारिस के साथ अचानक हुई ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया. जिसकी भरपाई के लिए अब किसान सरकार से आस लगाए बैठे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.