ETV Bharat / state

CP Joshi Questions Government: स्पीकर ने लगाई मंत्रियों की क्लास! सरकार को भी दी नसीहत - Speaker CP Joshi Annoyed

CP Joshi In Vidhansabha 2023, विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी अपने सपाट और टू द प्वाइंट कमेंट के लिए पहचाने जाते हैं. सत्ताधारी पार्टी हो या फिर विपक्ष सबको सदन की परम्परा, आचार और व्यवहार पर सबक सिखाते रहते हैं. आज भी उन्होंने ऐसा ही कुछ किया!

CP Joshi Questions Government
स्पीकर ने लगाई मंत्रियों की क्लास
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 1:30 PM IST

Updated : Feb 13, 2023, 1:53 PM IST

मंत्रियों के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए सीपी जोशी और लगाई क्लास

जयपुर. सदन में गहलोत सरकार के मंत्रियों का अप्रोच विधानसभा अध्यक्ष को इस कदर नागवार गुजरा कि उन्होंने प्रश्न काल का वो सवाल ही स्थगित कर दिया. मंत्री महोदय को हिदायत दी, सवाल का मतलब समझाया और परम्परा का निर्वहन गंभीरता से करने की सीख सत्ताधारी और विरोधी पक्ष दोनों को दी. सवाल गंग नहर परियोजना को लेकर पूछा गया था.

...और सवाल स्थगित- रायसिंह विधानसभा क्षेत्र में चकों और गांव में पक्के खालों (एनीकट) के निर्माण को लेकर सवाल के जवाब में जब मंत्री सालेह मोहम्मद ने गंग नहर परियोजना को लेकर जवाब दिया. पूछे गए सवाल के जवाब से विधायक बलवीर सिंह लूथरा और स्पीकर सीपी जोशी दोनों अंतुष्ट दिखे. फिर जोशी ने मंत्री को सवाल को समझ टू द प्वाइंट जवाब देने को कहा. इसके बाद मंत्री असहज दिखे और दोबारा बात रखने लगे. तो स्पीकर सीपी जोशी ने कहा कि प्रश्न में रायसिंहनगर की पूरी डिटेल मांगी थी और सूचना केवल गंग नहर कैनाल की दी गई है. ऐसे में मैं अपेक्षा करता हूं कि उत्तर पूरा आए. स्पीकर सीपी जोशी ने प्रश्न को पोस्टपोन करते हुए कहा कि इस सवाल का जवाब दोबारा डिटेल के साथ दें.

दी हिदायत- स्पीकर सीपी जोशी ने सभी मंत्रियों से कहा कि सरकार जब जवाब दे तो प्रश्न के संबंध में जो सूचना मांगी जा रही है वो पूरी दे. उधर ग्रीन टैक्स से जुड़े सवाल के जवाब में जब मंत्री विजेंद्र सिंह ओला ने यह कहा कि अगर पूरे सवाल का जवाब दिया जाए तो वैन भरकर जवाब आएगा. इस पर जोशी ने कहा कि जब तक ग्रीन टैक्स को लेकर नियम नहीं बनेगे कि मोटे तौर पर किस हेड में क्या खर्च होता है तब तक विधायकों को पता कैसे चलेगा कि कितना पैसा शेष है और वह कितने पैसे की डिमांड कर सकते हैं?

पढ़ें-Rajasthan Vidhan Sabha: विधानसभा में कटारिया हुए भावुक, स्पीकर जोशी ने कही ये बड़ी बात

प्रश्नकाल के सवाल- राजस्थान विधानसभा में डॉक्टरों के स्वीकृत और रिक्त पद को लेकर पूछे गए सवाल में सरकार ने जवाब दिया कि प्रदेश में 16,566 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 12,570 कार्यरत हैं जबकि 3996 पद रिक्त हैं. इन रिक्त पदों में से 2,195 पद पदोन्नति और 1,801 पद चिकित्सा अधिकारी के भी सम्मिलित हैं. उधर प्रदेश में 1958 राजस्थान संस्था पंजीकरण अधिनियम के तहत प्रदेश में 2,59582 संस्थाएं पंजीकृत है.

शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पशु चिकित्सालय एवं उप केंद्रों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री लालचंद कटारिया ने सदन में शेरगढ़ विधायक को आश्वस्त किया कि 5 उप केंद्र इसी साल उनके क्षेत्र में खोल दिए जाएंगे. अलवर के सिलीसेढ़ और जयसमंद बांध के भराव क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर सरकार ने जवाब दिया कि सिलीसेढ़ बांध की भराव में 61 अतिक्रमण है जिनमें से 11 हटा दिया गया है. बाकी को हटाने की प्रक्रिया चल रही है.

इलेक्ट्रिक वाहन खरीद पर छूट नहीं- प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण होने और इलाज के दौरान मृत्यु होने पर प्रदेश के 76 मृतक राशन डीलरों के आश्रितों को सहायता राशि प्रदान करने और 46 प्रकरणों में कार्यवाही प्रक्रियाधीन होने की बात कही गई. उधर इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल के प्रयोग को बढ़ाने संबंधी सवाल के जवाब में सरकार ने कहा की वाहनों को पंजीयन में मोटरयान और ग्रीन टैक्स में पूर्ण छूट दी गई है लेकिन स्वायत्तशासी संस्थाओं में इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद को लेकर सरकार ने साफ तौर पर इनकार कर दिया.

मंत्रियों के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए सीपी जोशी और लगाई क्लास

जयपुर. सदन में गहलोत सरकार के मंत्रियों का अप्रोच विधानसभा अध्यक्ष को इस कदर नागवार गुजरा कि उन्होंने प्रश्न काल का वो सवाल ही स्थगित कर दिया. मंत्री महोदय को हिदायत दी, सवाल का मतलब समझाया और परम्परा का निर्वहन गंभीरता से करने की सीख सत्ताधारी और विरोधी पक्ष दोनों को दी. सवाल गंग नहर परियोजना को लेकर पूछा गया था.

...और सवाल स्थगित- रायसिंह विधानसभा क्षेत्र में चकों और गांव में पक्के खालों (एनीकट) के निर्माण को लेकर सवाल के जवाब में जब मंत्री सालेह मोहम्मद ने गंग नहर परियोजना को लेकर जवाब दिया. पूछे गए सवाल के जवाब से विधायक बलवीर सिंह लूथरा और स्पीकर सीपी जोशी दोनों अंतुष्ट दिखे. फिर जोशी ने मंत्री को सवाल को समझ टू द प्वाइंट जवाब देने को कहा. इसके बाद मंत्री असहज दिखे और दोबारा बात रखने लगे. तो स्पीकर सीपी जोशी ने कहा कि प्रश्न में रायसिंहनगर की पूरी डिटेल मांगी थी और सूचना केवल गंग नहर कैनाल की दी गई है. ऐसे में मैं अपेक्षा करता हूं कि उत्तर पूरा आए. स्पीकर सीपी जोशी ने प्रश्न को पोस्टपोन करते हुए कहा कि इस सवाल का जवाब दोबारा डिटेल के साथ दें.

दी हिदायत- स्पीकर सीपी जोशी ने सभी मंत्रियों से कहा कि सरकार जब जवाब दे तो प्रश्न के संबंध में जो सूचना मांगी जा रही है वो पूरी दे. उधर ग्रीन टैक्स से जुड़े सवाल के जवाब में जब मंत्री विजेंद्र सिंह ओला ने यह कहा कि अगर पूरे सवाल का जवाब दिया जाए तो वैन भरकर जवाब आएगा. इस पर जोशी ने कहा कि जब तक ग्रीन टैक्स को लेकर नियम नहीं बनेगे कि मोटे तौर पर किस हेड में क्या खर्च होता है तब तक विधायकों को पता कैसे चलेगा कि कितना पैसा शेष है और वह कितने पैसे की डिमांड कर सकते हैं?

पढ़ें-Rajasthan Vidhan Sabha: विधानसभा में कटारिया हुए भावुक, स्पीकर जोशी ने कही ये बड़ी बात

प्रश्नकाल के सवाल- राजस्थान विधानसभा में डॉक्टरों के स्वीकृत और रिक्त पद को लेकर पूछे गए सवाल में सरकार ने जवाब दिया कि प्रदेश में 16,566 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 12,570 कार्यरत हैं जबकि 3996 पद रिक्त हैं. इन रिक्त पदों में से 2,195 पद पदोन्नति और 1,801 पद चिकित्सा अधिकारी के भी सम्मिलित हैं. उधर प्रदेश में 1958 राजस्थान संस्था पंजीकरण अधिनियम के तहत प्रदेश में 2,59582 संस्थाएं पंजीकृत है.

शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पशु चिकित्सालय एवं उप केंद्रों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री लालचंद कटारिया ने सदन में शेरगढ़ विधायक को आश्वस्त किया कि 5 उप केंद्र इसी साल उनके क्षेत्र में खोल दिए जाएंगे. अलवर के सिलीसेढ़ और जयसमंद बांध के भराव क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर सरकार ने जवाब दिया कि सिलीसेढ़ बांध की भराव में 61 अतिक्रमण है जिनमें से 11 हटा दिया गया है. बाकी को हटाने की प्रक्रिया चल रही है.

इलेक्ट्रिक वाहन खरीद पर छूट नहीं- प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण होने और इलाज के दौरान मृत्यु होने पर प्रदेश के 76 मृतक राशन डीलरों के आश्रितों को सहायता राशि प्रदान करने और 46 प्रकरणों में कार्यवाही प्रक्रियाधीन होने की बात कही गई. उधर इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल के प्रयोग को बढ़ाने संबंधी सवाल के जवाब में सरकार ने कहा की वाहनों को पंजीयन में मोटरयान और ग्रीन टैक्स में पूर्ण छूट दी गई है लेकिन स्वायत्तशासी संस्थाओं में इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद को लेकर सरकार ने साफ तौर पर इनकार कर दिया.

Last Updated : Feb 13, 2023, 1:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.