ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023 : जयपुर में मतदान दलों की रवानगी के लिए बने तीन केंद्र, दो पारियों में रवाना होंगे 4681 मतदान दल - जयपुर की 19 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान

Jaipur Election Department busy in election preparations, विधानसभा चुनाव को लेकर जयपुर जिला निर्वाचन विभाग भी तैयारियों में जुट गया है. जिला निर्वाचन विभाग की ओर से जयपुर की 19 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान दलों की रवानगी के लिए तीन केंद्र बनाए गए हैं. यहां से दो पारियों में 4681 मतदान दल रवाना होंगे.

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 26, 2023, 8:42 PM IST

जयपुर. प्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जयपुर जिला निर्वाचन विभाग भी तैयारियों में जुटा हुआ है. जिला निर्वाचन विभाग की ओर से जयपुर की 19 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान दलों की रवानगी के लिए तीन केंद्र बनाए गए हैं. यहां से दो पारियों में 4681 मतदान दल रवाना होंगे. इसकी जानकारी गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने दी. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि चुनाव कार्यों को गंभीरता से लेते हुए सभी कार्मिक समय पर चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने में उनकी भागीदारी निभाएं. उन्होंने प्रभारी अधिकारियों को संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर चुनाव प्रबंधन कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए.

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने गुरुवार को सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन शिक्षण संस्थान, दिल्ली रोड स्थित जामिया तुल हिदाया मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान कॉलेज व कॉमर्स कॉलेज में बनाए गए मतदान दल रवानगी स्थल, ईवीएम संग्रहण स्थल और मतगणना स्थलों का निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व मतदान संबंधित इंतजामों को लेकर प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. उन्होंने मतदान दलों के रवानगी स्थलों का जायजा लेते हुए प्रभारी अधिकारियों से प्रवेश और प्रस्थान मार्गों को लेकर भी विस्तृत चर्चा की.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Assembly Election 2023 : भाजपा के संकल्प पत्र अभियान में आए 1 करोड़ 3 लाख सुझाव, सीपी जोशी ने कही ये बड़ी बात

दो पारियों में रवाना होंगे 4681 मतदान दल : जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि भवानी निकेतन परिसर से प्रथम पारी में सुबह 7 बजे से प्रशिक्षण प्राप्त कर चौमू, फुलेरा, आमेर, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दलों को रवाना किया जायेगा. द्वितीय पारी में विद्याधर नगर, किशनपोल, सिविल लाइन्स विभानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को सुबह 11 बजे से रवाना किया जाएगा.

प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जामिया तुल हिदाया यूनिवर्सिटी से प्रथम पारी में कोटपूतली, विराटनगर एवं शाहपुरा और द्वितीय पारी में जमवारामगढ़, बस्सी व हवामहल विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को रवाना किया जाएगा. जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान कॉलेज से प्रथम पारी में दूदू, चाकसू, बगरू और द्वितीय पारी में सांगानेर,आदर्श नगर और मालवीय नगर विधान सभा क्षेत्र के मतदान दल रवाना किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान में बदलेगा गहलोत का अंदाज, मोदी, शाह की तर्ज पर बनाई ये रणनीति

ईवीएम संग्रहण की ये रहेगी व्यवस्था : जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ईवीएम और मतदान सामग्री संग्रहण स्थल कॉमर्स कॉलेज में चौमूं, फुलेरा, चाकसू, किशनपोल, विद्याधर नगर, आमेर, विराटनगर, जमवारामगढ़, बस्सी व शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम जमा होंगी. वहीं, राजस्थान कॉलेज में झोटवाड़ा, बगरू, दूदू, सांगानेर, आदर्श नगर, सिविल लाइन्स, मालवीय नगर, हवामहल एवं कोटपूतली विधान संभा क्षेत्र की ईवीएम जमा होंगी, यहीं मतगणना होगी.

जयपुर. प्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जयपुर जिला निर्वाचन विभाग भी तैयारियों में जुटा हुआ है. जिला निर्वाचन विभाग की ओर से जयपुर की 19 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान दलों की रवानगी के लिए तीन केंद्र बनाए गए हैं. यहां से दो पारियों में 4681 मतदान दल रवाना होंगे. इसकी जानकारी गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने दी. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि चुनाव कार्यों को गंभीरता से लेते हुए सभी कार्मिक समय पर चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने में उनकी भागीदारी निभाएं. उन्होंने प्रभारी अधिकारियों को संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर चुनाव प्रबंधन कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए.

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने गुरुवार को सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन शिक्षण संस्थान, दिल्ली रोड स्थित जामिया तुल हिदाया मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान कॉलेज व कॉमर्स कॉलेज में बनाए गए मतदान दल रवानगी स्थल, ईवीएम संग्रहण स्थल और मतगणना स्थलों का निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व मतदान संबंधित इंतजामों को लेकर प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. उन्होंने मतदान दलों के रवानगी स्थलों का जायजा लेते हुए प्रभारी अधिकारियों से प्रवेश और प्रस्थान मार्गों को लेकर भी विस्तृत चर्चा की.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Assembly Election 2023 : भाजपा के संकल्प पत्र अभियान में आए 1 करोड़ 3 लाख सुझाव, सीपी जोशी ने कही ये बड़ी बात

दो पारियों में रवाना होंगे 4681 मतदान दल : जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि भवानी निकेतन परिसर से प्रथम पारी में सुबह 7 बजे से प्रशिक्षण प्राप्त कर चौमू, फुलेरा, आमेर, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दलों को रवाना किया जायेगा. द्वितीय पारी में विद्याधर नगर, किशनपोल, सिविल लाइन्स विभानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को सुबह 11 बजे से रवाना किया जाएगा.

प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जामिया तुल हिदाया यूनिवर्सिटी से प्रथम पारी में कोटपूतली, विराटनगर एवं शाहपुरा और द्वितीय पारी में जमवारामगढ़, बस्सी व हवामहल विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को रवाना किया जाएगा. जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान कॉलेज से प्रथम पारी में दूदू, चाकसू, बगरू और द्वितीय पारी में सांगानेर,आदर्श नगर और मालवीय नगर विधान सभा क्षेत्र के मतदान दल रवाना किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान में बदलेगा गहलोत का अंदाज, मोदी, शाह की तर्ज पर बनाई ये रणनीति

ईवीएम संग्रहण की ये रहेगी व्यवस्था : जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ईवीएम और मतदान सामग्री संग्रहण स्थल कॉमर्स कॉलेज में चौमूं, फुलेरा, चाकसू, किशनपोल, विद्याधर नगर, आमेर, विराटनगर, जमवारामगढ़, बस्सी व शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम जमा होंगी. वहीं, राजस्थान कॉलेज में झोटवाड़ा, बगरू, दूदू, सांगानेर, आदर्श नगर, सिविल लाइन्स, मालवीय नगर, हवामहल एवं कोटपूतली विधान संभा क्षेत्र की ईवीएम जमा होंगी, यहीं मतगणना होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.