ETV Bharat / state

Rajasthan Polling Day : दीपावली पर 'मतदान अवेयरनेस थीम' पर होगी डेकोरेशन, 25 नवंबर को व्यापारिक प्रतिष्ठान रहेंगे बंद - Diwali 2023

जयपुर व्यापार महासंघ की ओर से 25 नवंबर को लोकतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इस दिन सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. इस बार बाजारों में दीपावली की सजावट भी मतदान अवेयरनेस थीम पर होगी.

Jaipur Businessmen Will keep their Outlets Closed
Jaipur Businessmen Will keep their Outlets Closed
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 31, 2023, 10:21 PM IST

दीपावली पर 'मतदान अवेयरनेस थीम' पर होगी डेकोरेशन.

जयपुर. 25 नवंबर मतदान दिवस को जयपुर व्यापार महासंघ लोकतंत्र दिवस के रूप में मनाएगा. इस दिन सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. इससे पहले अधिकतम मतदान के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा. साथ ही इस बार बाजारों में होने वाली दीपावली की सजावट और रोशनी भी मतदान अवेयरनेस थीम पर होगी.

मतदान अवेयरनेस दीपावली : जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि 25 नवंबर को लोकतंत्र के महापर्व में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जयपुर व्यापार महासंघ इस दिन प्रतिष्ठान बंद रखेंगे, ताकि सभी व्यापारी, उनका स्टाफ, उनके परिजन और ग्राहक भी अपने मत का प्रयोग कर सकें. व्यापारी इस दिन को लोकतंत्र के उत्सव के रूप में मनाएंगे. इससे पहले जागरूकता और मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए शहर भर में फ्लेक्स भी लगाए जा रहे हैं. वहीं, दीपावली की रोशनी में थीम डेकोरेशन के तहत मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर अवेयर किया जाएगा.

पढे़ं. Rajasthan Election 2023 : फिल्मों के डायलॉग लगे पोस्टर बने चर्चा का विषय, कलेक्टर बोले- मतदान के प्रति बढ़ेगी जागरूकता

7 दिन तक रोशनी की व्यवस्था रहेगी: उन्होंने बताया कि सभी व्यापार मंडल विभिन्न थीम पर अपने बाजार को सजाएंगे, लेकिन इसमें मतदान अवेयरनेस को शामिल किया जाएगा. साथ ही इस बार इनिशिएटिव लिया गया है कि किसी भी बाजार में डेकोरेशन में चाइनीज लाइटों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. डेकोरेशन में सिर्फ इंडियन प्रोडक्ट इस्तेमाल किए जाएंगे. इस बार दीपावली का पर्व 5 के बजाए 6 दिन का होगा, ऐसे में इस बार करीब 7 दिन तक रोशनी की व्यवस्था रहेगी. वहीं सभी व्यापार मंडल सामूहिक रूप से छोटी चौपड़ पर बैठकर लक्ष्मी पूजन करेंगे, इसमें राजनेता और शहरवासी भी उपस्थित रहेंगे.

मतदान देने पर जोर : जयपुर व्यापार महासंघ के महामंत्री सुरेंद्र बज ने बताया कि इस बार दीपावली की सजावट में लोकतंत्र दिवस को महत्व देंगे, जिसमें सबसे ज्यादा इस बात पर जोर दिया जाएगा कि जितने भी मतदाता हैं, वो अपने मत का प्रयोग जरूर करें. आगामी 25 नवंबर को मतदान दिवस को सफल बनाने के लिए दीपावली डेकोरेशन की थीम भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अवेयरनेस लाने वाली होगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि जहां तक सभी बाजारों में एक साथ रोशनी का स्विच ऑन करने का सवाल है तो धनतेरस के दिन लगभग सभी बाजारों में डेकोरेशन का स्विच ऑन होता है, लेकिन बाजार बहुत दूर हैं, इसलिए एक साथ सभी बाजारों में स्विच ऑन करना संभव नहीं है.

पढ़ें. 4 नवंबर तक घर से मतदान के लिए करना होगा आवेदन, पूरी करनी होंगी ये औपचारिकताएं

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के सामने व्यापारियों ने अपनी समस्या भी रखी. जयपुर व्यापार महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश सैनी ने बताया कि दीपावली व्यापारियों के लिए सबसे बड़ा त्योहार है, लेकिन वर्तमान में चुनावी दौर होने के चलते प्रशासन की ओर से कुछ कमी नजर आ रही है. इसमें सबसे प्रमुख है कि जब कैश या सोना-चांदी लेकर व्यापारी निकलता है, तो उसे रोककर परेशान किया जाता है. बता दें कि जयपुर व्यापार महासंघ की चैम्बर भवन में मंगलवार को हुई मीटिंग में दीपावली और लोकतंत्र के महापर्व को लेकर अहम फैसले लिए गए. इस दौरान मौजूद रहे जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ और जयपुर जिला परिषद कार्यकारी अधिकारी श्वेता सिंह के समक्ष व्यापारियों ने सुरक्षा, पार्किंग और बाजार में हो रही अप्रिय घटनाओं को रोकने की व्यवस्था करने का आग्रह किया.

दीपावली पर 'मतदान अवेयरनेस थीम' पर होगी डेकोरेशन.

जयपुर. 25 नवंबर मतदान दिवस को जयपुर व्यापार महासंघ लोकतंत्र दिवस के रूप में मनाएगा. इस दिन सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. इससे पहले अधिकतम मतदान के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा. साथ ही इस बार बाजारों में होने वाली दीपावली की सजावट और रोशनी भी मतदान अवेयरनेस थीम पर होगी.

मतदान अवेयरनेस दीपावली : जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि 25 नवंबर को लोकतंत्र के महापर्व में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जयपुर व्यापार महासंघ इस दिन प्रतिष्ठान बंद रखेंगे, ताकि सभी व्यापारी, उनका स्टाफ, उनके परिजन और ग्राहक भी अपने मत का प्रयोग कर सकें. व्यापारी इस दिन को लोकतंत्र के उत्सव के रूप में मनाएंगे. इससे पहले जागरूकता और मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए शहर भर में फ्लेक्स भी लगाए जा रहे हैं. वहीं, दीपावली की रोशनी में थीम डेकोरेशन के तहत मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर अवेयर किया जाएगा.

पढे़ं. Rajasthan Election 2023 : फिल्मों के डायलॉग लगे पोस्टर बने चर्चा का विषय, कलेक्टर बोले- मतदान के प्रति बढ़ेगी जागरूकता

7 दिन तक रोशनी की व्यवस्था रहेगी: उन्होंने बताया कि सभी व्यापार मंडल विभिन्न थीम पर अपने बाजार को सजाएंगे, लेकिन इसमें मतदान अवेयरनेस को शामिल किया जाएगा. साथ ही इस बार इनिशिएटिव लिया गया है कि किसी भी बाजार में डेकोरेशन में चाइनीज लाइटों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. डेकोरेशन में सिर्फ इंडियन प्रोडक्ट इस्तेमाल किए जाएंगे. इस बार दीपावली का पर्व 5 के बजाए 6 दिन का होगा, ऐसे में इस बार करीब 7 दिन तक रोशनी की व्यवस्था रहेगी. वहीं सभी व्यापार मंडल सामूहिक रूप से छोटी चौपड़ पर बैठकर लक्ष्मी पूजन करेंगे, इसमें राजनेता और शहरवासी भी उपस्थित रहेंगे.

मतदान देने पर जोर : जयपुर व्यापार महासंघ के महामंत्री सुरेंद्र बज ने बताया कि इस बार दीपावली की सजावट में लोकतंत्र दिवस को महत्व देंगे, जिसमें सबसे ज्यादा इस बात पर जोर दिया जाएगा कि जितने भी मतदाता हैं, वो अपने मत का प्रयोग जरूर करें. आगामी 25 नवंबर को मतदान दिवस को सफल बनाने के लिए दीपावली डेकोरेशन की थीम भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अवेयरनेस लाने वाली होगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि जहां तक सभी बाजारों में एक साथ रोशनी का स्विच ऑन करने का सवाल है तो धनतेरस के दिन लगभग सभी बाजारों में डेकोरेशन का स्विच ऑन होता है, लेकिन बाजार बहुत दूर हैं, इसलिए एक साथ सभी बाजारों में स्विच ऑन करना संभव नहीं है.

पढ़ें. 4 नवंबर तक घर से मतदान के लिए करना होगा आवेदन, पूरी करनी होंगी ये औपचारिकताएं

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के सामने व्यापारियों ने अपनी समस्या भी रखी. जयपुर व्यापार महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश सैनी ने बताया कि दीपावली व्यापारियों के लिए सबसे बड़ा त्योहार है, लेकिन वर्तमान में चुनावी दौर होने के चलते प्रशासन की ओर से कुछ कमी नजर आ रही है. इसमें सबसे प्रमुख है कि जब कैश या सोना-चांदी लेकर व्यापारी निकलता है, तो उसे रोककर परेशान किया जाता है. बता दें कि जयपुर व्यापार महासंघ की चैम्बर भवन में मंगलवार को हुई मीटिंग में दीपावली और लोकतंत्र के महापर्व को लेकर अहम फैसले लिए गए. इस दौरान मौजूद रहे जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ और जयपुर जिला परिषद कार्यकारी अधिकारी श्वेता सिंह के समक्ष व्यापारियों ने सुरक्षा, पार्किंग और बाजार में हो रही अप्रिय घटनाओं को रोकने की व्यवस्था करने का आग्रह किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.