चाकसू (जयपुर). राजधानी जयपुर में कोरोना वायरस का प्रकोप जैसे-जैसे बढ़ता जा रहा है, वैसे ही प्रशासन की तरफ से क्वॉरेंटाइन सेंटरों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. इसी कड़ी में चाकसू कस्बा वार्ड-19 स्थित साहेब डॉ. अंबेडकर समुदायिक भवन को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने की कवायद की जा रही थी. लेकिन शनिवार देर शाम लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया.
वार्ड पार्षद कविता गुर्जर और स्थानीय लोगों का कहना है कि बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर भवन रिहायशी इलाके में घनी आबादी के बीचों-बीच है. साथ ही आसपास में बड़े धार्मिक स्थल भी हैं. वहीं इलाके में बीमार बुजुर्ग और धार्मिक स्थल होने से बंदर भी ज्यादा हैं. ऐसे में यहां क्वॉरेंटाइन सेंटर बनने से संक्रमण का खतरा ज्यादा होगा.
बता दें कुछ दिनों से प्रशासन की टीम यहां बंदाबेस्त में जुटी थी. इस बीच शनिवार को स्थानीय लोगों को इसका पता चला तो उन्होंने क्वॉरेंटाइन सेंटर का विरोध शुरू कर दिया. इसकी सूचना मिलने के बाद विधायक वेदप्रकाश सोलंकी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करवाया.
यह भी पढे़ं- जयपुर एयरपोर्ट पर संचालित हो रही बसों का नहीं भरा गया टैक्स, 5 करोड़ से अधिक का बकाया
उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि यहां किसी तरह का क्वॉरेंटाइन सेंटर नहीं बनने देंगे. इसके लिए अफसरों तक बात पहुंचा दी गई है. सूत्रों की मानें तो प्रवासियों के लिए कस्बे के उक्त स्थान को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने की तैयारी थी. जानकारी में यह भी आया कि कुछ लोग मुंबई से घर वापसी के लिए चाकसू लौटे हैं, जिन्हें यहां 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन करने की तैयारी चल रही थी. जिसका लोगों ने विरोध किया है.