रेनवाल (जयपुर). राजधानी के विद्याधर नगर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को कड़ा संदेश देने के लिए गुरुवार को पुलिस दिवस के मौके पर कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला गया. ऐसे में जनता का रुख देखकर पुलिस के अधिकारी और जवान हत प्रभ रह गए.
मकान की छतों और सड़क पर हाथों में पुष्प लिए लोगों ने पुलिस जवानों पर पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया. साथ ही भारत माता के जयकारे और तालियां बजाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान सड़कें फूलों से पट गईं. यह सब देखकर पुलिसकर्मी भी भावुक हो गये.
यह भी पढ़ेंः कौन हैं राजेश्वरी?...जो दो जिंदगियों को लेकर करोना से कर रहीं दो-दो हाथ
डीएसपी राजेन्द्र सिंह रावत, थाना प्रभारी अनिल सिंह तंवर मय जाप्ते के साथ लॉकडाउन का पालन करने के लिए मुख्य बाजार में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान विविध समाजसेवी और राजनैतिक संगठनों ने ड्यूटी में दिन रात लगे पुलिसकर्मियों पर पुष्पवर्षा करके उनका स्वागत किया. लोगों ने अपने घरों की छतों पर चढ़कर और घर के दरवाजे पर आकर फूल बरसाये तथा स्वागत में घरो की रंगोली भी सजाई गई.
यह भी पढ़ेंः जज्बे को सलामः पत्नी, बेटे और बहू से खाना बनवाकर हर रोज जरूरतमंदों तक पहुंचाते हैं ये थानाधिकारी
यहां तक कि बच्चों से लेकर महिलाएं भी पुलिस के स्वागत में फूल बरसाती नजर आईं तथा कई जगह पुलिसकर्मियों की आरती भी उतारी गई. स्वागत के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया. लोगों का कहना था कि जिस तरह से इस महामारी से निपटने के लिए 24 घंटे पुलिसकर्मी अपनी जान की परवाह किए बगैर हम लोगों की सुरक्षा में लगे हुए हैं, जिसके जज्बे का हम लोग सलाम करते हैं.