ETV Bharat / state

Pathan Movie In Theaters : कॉन्ट्रोवर्सी के बाद 'पठान' का क्रेज, जयपुर में 52 स्क्रीन पर 247 शो...रविवार तक हाउसफुल

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान बुधवार को (Pathan Movie Controversy) सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म से कुछ आपत्तिजनक सीन और शब्दों को हटाया गया है जिसके बाद फिल्म को बायकॉट करने जैसी घोषणाओं पर विराम लगा है.

Pathan Movie In Theaters
सिनेमाघरों में पठान मूवी
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 7:00 PM IST

Updated : Jan 24, 2023, 7:18 PM IST

जयपुर में पठान को लेकर फैंस का क्रेज

जयपुर. गणतंत्र दिवस से ठीक 1 दिन पहले 25 जनवरी को शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान रिलीज होने जा रही है. सिनेमाघरों में आने से पहले फिल्म के बेशर्म रंग सॉन्ग को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ था. अब इन सीन को हटाए जाने के बाद लोगों में फिल्म को लेकर क्रेज भी देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि राजधानी जयपुर की करीब 52 स्क्रीन पर पठान फिल्म प्रदर्शित की जाएगी.

सिनेमाघरों से जुड़े एक्सपर्ट अमिताभ जैन के अनुसार जयपुर में पहली मर्तबा किसी फिल्म का शो का टिकट 1100 रुपए तक पहुंचा है. हालांकि यहां 110 और 120 रुपये के भी टिकट उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान और विशेषकर जयपुर में शाहरुख खान के काफी बड़ी संख्या में फैंस मौजूद हैं. बीते 4 साल से शाहरुख खान की कोई मूवी भी नहीं आई, ऐसे में लोगों को पठान का इंतजार था.

पढें. Pathan Controversy : पठान के रिलीज से एक दिन पहले लगे पोस्टर, लिखा- नहीं चलने देंगे फिल्म

उन्होंने बताया कि 4 दिन पहले मूवी के लिए एडवांस बुकिंग ओपन होने पर दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिला. उन्होंने कहा कि ये एक बड़े बजट की फिल्म है और बड़े स्टार कास्ट जुड़े हुए हैं. इसकी वजह से कोई हिम्मत नहीं करता कि इस तरह की मूवी के साथ मार्केट में उतरा जाए. 26 जनवरी को नेशनल हॉलिडे होने के चलते भी मूवी को बेनिफिट मिल रहा है. उन्होंने कहा कि भले ही फिल्म के साथ कॉन्ट्रोवर्सी जुड़ी थी लेकिन उसमें काट-छांट हुई है. अब जिस तरह से एडवांस बुकिंग हुई है, उससे नहीं लगता कि फिल्म पर कॉन्ट्रोवर्सी का कोई इफेक्ट है. अमूमन ये देखा गया है कि कॉन्ट्रोवर्सी होने पर फिल्म को देखने का चाव और बढ़ जाता है.

प्रदेश के राज मंदिर सिनेमाघर के मैनेजर अशोक तंवर ने बताया कि फिल्म को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि एक एक्स्ट्रा शो भी शुरू किया जा रहा है. इन सभी शो कि रविवार तक की बुकिंग भी हो चुकी है. इसके साथ ही रेट भी बढ़ाई गई है. यहां करीब एक वीक की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. इसमें कुछ शो पूरी तरह शाहरुख फैन क्लब के हैं. उन्होंने कहा कि जो कॉन्ट्रोवर्सी मूवी के साथ जुड़ी थी, उसे हटा दिया गया है. ऐसे में कोई विशेष सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है.

पढ़ें. Pathaan : 'पठान' ने फिर रचा इतिहास, 100 से ज्यादा देशों में रिलीज होने वाली बनी पहली फिल्म, दुनियाभर में मिली इतनी स्क्रीन्स

जन समस्या निवारण मंच के अध्यक्ष सूरज सोनी ने कहा कि फिल्में एंटरटेनमेंट का साधन होती हैं, लेकिन यदि फिल्मों के नाम पर धर्म, उनसे जुड़े चिह्न, रंग आदि को टारगेट किया जाता है तो वो गलत है. हालांकि सेंसर बोर्ड ने फिल्म से आपत्तिजनक सीन हटा दिए हैं. लेकिन यदि फिल्म रिलीज होने के बाद भी इसमें कुछ आपत्तिजनक होता है, तो फिल्म को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ेगा. सामाजिक संगठन भी इसे लेकर सड़कों पर उतरेंगे. इससे पहले भी एक फिल्म आई थी जिसमें शेर के शिकार और हुक्का बार का प्रमोशन हुआ तो. उसके खिलाफ भी विरोध किया गया था. ये किसी व्यक्ति विशेष से जुड़ा विरोध नहीं कहा जा सकता.

ये था विरोध का कारण : फिल्म का एक गाना बेशर्म रंग को 12 दिसंबर को रिलीज किया गया था. गाने में दीपिका पादुकोण भगवा रंग के बिकिनी में नजर आई थीं. इसके बाद गाने को लेकर विवाद शुरू हो गया. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि भगवा रंग हिंदू धर्म का प्रतीक है. दीपिका इस रंग के कपड़े पहन कर 'बेशर्म रंग' के बोल वाले गाने पर डांस कर रही हैं जो कि काफी आपत्तिजनक है. फिल्म को लेकर बढ़ते विवादों को देखते हुए कुछ दिन पहले सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने इस फिल्म के 10 सीन को बदले थे. इसके अलावा कुछ डायलॉग्स भी चेंज किए गए हैं. ये फैसला बोर्ड ने बेशर्म रंग गाने पर हुई कॉन्ट्रोवर्सी के बाद लिया था.

पढ़ें. Shah Rukh Khan Appeal For Pathaan: शाहरुख खान ने फिल्म रिलीज से पहले फैंस से की अपील, बोले- 'पठान' भारत के लिए लड़ता और आप भी...

जानकारी के अनुसार इस फिल्म में 'रॉ' शब्द को बदलकर 'हमारे' और 'लंगड़े लूले' की जगह 'टूटे फूटे', 'पीएम' की जगह 'राष्ट्रपति या मंत्री', 'पीएमओ' शब्द को 13 जगह से हटाया गया है. इतना ही नहीं इसमें 'अशोक चक्र' को 'वीर पुरस्कार', 'पूर्व केगीबी' की जगह इसे 'पूर्व एसबीयू' और 'मिसेज भारतमाता' को 'हमारी भारतमाता' कर दिया गया है. इसके अलावा फिल्म में 'स्कॉच' की जगह 'ड्रिंक' शब्द बोला जाएगा और टेक्स्ट 'ब्लैक प्रिजन, रूस' की जगह अब दर्शकों को केवल 'ब्लैक प्रिजन' सुनने को मिलेगा. हालांकि फिल्म हिट होगी या फ्लॉप, ये तो अगले 4-5 दिन में साफ हो जाएगा. लेकिन जिस तरह से पठान की एडवांस बुकिंग हुई है, इससे ये स्पष्ट हो गया है कि लंबे समय बाद किसी बॉलीवुड फिल्म को बंपर ओपनिंग मिलने की उम्मीद है.

जयपुर में पठान को लेकर फैंस का क्रेज

जयपुर. गणतंत्र दिवस से ठीक 1 दिन पहले 25 जनवरी को शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान रिलीज होने जा रही है. सिनेमाघरों में आने से पहले फिल्म के बेशर्म रंग सॉन्ग को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ था. अब इन सीन को हटाए जाने के बाद लोगों में फिल्म को लेकर क्रेज भी देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि राजधानी जयपुर की करीब 52 स्क्रीन पर पठान फिल्म प्रदर्शित की जाएगी.

सिनेमाघरों से जुड़े एक्सपर्ट अमिताभ जैन के अनुसार जयपुर में पहली मर्तबा किसी फिल्म का शो का टिकट 1100 रुपए तक पहुंचा है. हालांकि यहां 110 और 120 रुपये के भी टिकट उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान और विशेषकर जयपुर में शाहरुख खान के काफी बड़ी संख्या में फैंस मौजूद हैं. बीते 4 साल से शाहरुख खान की कोई मूवी भी नहीं आई, ऐसे में लोगों को पठान का इंतजार था.

पढें. Pathan Controversy : पठान के रिलीज से एक दिन पहले लगे पोस्टर, लिखा- नहीं चलने देंगे फिल्म

उन्होंने बताया कि 4 दिन पहले मूवी के लिए एडवांस बुकिंग ओपन होने पर दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिला. उन्होंने कहा कि ये एक बड़े बजट की फिल्म है और बड़े स्टार कास्ट जुड़े हुए हैं. इसकी वजह से कोई हिम्मत नहीं करता कि इस तरह की मूवी के साथ मार्केट में उतरा जाए. 26 जनवरी को नेशनल हॉलिडे होने के चलते भी मूवी को बेनिफिट मिल रहा है. उन्होंने कहा कि भले ही फिल्म के साथ कॉन्ट्रोवर्सी जुड़ी थी लेकिन उसमें काट-छांट हुई है. अब जिस तरह से एडवांस बुकिंग हुई है, उससे नहीं लगता कि फिल्म पर कॉन्ट्रोवर्सी का कोई इफेक्ट है. अमूमन ये देखा गया है कि कॉन्ट्रोवर्सी होने पर फिल्म को देखने का चाव और बढ़ जाता है.

प्रदेश के राज मंदिर सिनेमाघर के मैनेजर अशोक तंवर ने बताया कि फिल्म को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि एक एक्स्ट्रा शो भी शुरू किया जा रहा है. इन सभी शो कि रविवार तक की बुकिंग भी हो चुकी है. इसके साथ ही रेट भी बढ़ाई गई है. यहां करीब एक वीक की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. इसमें कुछ शो पूरी तरह शाहरुख फैन क्लब के हैं. उन्होंने कहा कि जो कॉन्ट्रोवर्सी मूवी के साथ जुड़ी थी, उसे हटा दिया गया है. ऐसे में कोई विशेष सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है.

पढ़ें. Pathaan : 'पठान' ने फिर रचा इतिहास, 100 से ज्यादा देशों में रिलीज होने वाली बनी पहली फिल्म, दुनियाभर में मिली इतनी स्क्रीन्स

जन समस्या निवारण मंच के अध्यक्ष सूरज सोनी ने कहा कि फिल्में एंटरटेनमेंट का साधन होती हैं, लेकिन यदि फिल्मों के नाम पर धर्म, उनसे जुड़े चिह्न, रंग आदि को टारगेट किया जाता है तो वो गलत है. हालांकि सेंसर बोर्ड ने फिल्म से आपत्तिजनक सीन हटा दिए हैं. लेकिन यदि फिल्म रिलीज होने के बाद भी इसमें कुछ आपत्तिजनक होता है, तो फिल्म को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ेगा. सामाजिक संगठन भी इसे लेकर सड़कों पर उतरेंगे. इससे पहले भी एक फिल्म आई थी जिसमें शेर के शिकार और हुक्का बार का प्रमोशन हुआ तो. उसके खिलाफ भी विरोध किया गया था. ये किसी व्यक्ति विशेष से जुड़ा विरोध नहीं कहा जा सकता.

ये था विरोध का कारण : फिल्म का एक गाना बेशर्म रंग को 12 दिसंबर को रिलीज किया गया था. गाने में दीपिका पादुकोण भगवा रंग के बिकिनी में नजर आई थीं. इसके बाद गाने को लेकर विवाद शुरू हो गया. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि भगवा रंग हिंदू धर्म का प्रतीक है. दीपिका इस रंग के कपड़े पहन कर 'बेशर्म रंग' के बोल वाले गाने पर डांस कर रही हैं जो कि काफी आपत्तिजनक है. फिल्म को लेकर बढ़ते विवादों को देखते हुए कुछ दिन पहले सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने इस फिल्म के 10 सीन को बदले थे. इसके अलावा कुछ डायलॉग्स भी चेंज किए गए हैं. ये फैसला बोर्ड ने बेशर्म रंग गाने पर हुई कॉन्ट्रोवर्सी के बाद लिया था.

पढ़ें. Shah Rukh Khan Appeal For Pathaan: शाहरुख खान ने फिल्म रिलीज से पहले फैंस से की अपील, बोले- 'पठान' भारत के लिए लड़ता और आप भी...

जानकारी के अनुसार इस फिल्म में 'रॉ' शब्द को बदलकर 'हमारे' और 'लंगड़े लूले' की जगह 'टूटे फूटे', 'पीएम' की जगह 'राष्ट्रपति या मंत्री', 'पीएमओ' शब्द को 13 जगह से हटाया गया है. इतना ही नहीं इसमें 'अशोक चक्र' को 'वीर पुरस्कार', 'पूर्व केगीबी' की जगह इसे 'पूर्व एसबीयू' और 'मिसेज भारतमाता' को 'हमारी भारतमाता' कर दिया गया है. इसके अलावा फिल्म में 'स्कॉच' की जगह 'ड्रिंक' शब्द बोला जाएगा और टेक्स्ट 'ब्लैक प्रिजन, रूस' की जगह अब दर्शकों को केवल 'ब्लैक प्रिजन' सुनने को मिलेगा. हालांकि फिल्म हिट होगी या फ्लॉप, ये तो अगले 4-5 दिन में साफ हो जाएगा. लेकिन जिस तरह से पठान की एडवांस बुकिंग हुई है, इससे ये स्पष्ट हो गया है कि लंबे समय बाद किसी बॉलीवुड फिल्म को बंपर ओपनिंग मिलने की उम्मीद है.

Last Updated : Jan 24, 2023, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.