ETV Bharat / state

जयपुर: पारीक ओलिंपियाड का समापन समारोह, 53 खेल विजेताओं का किया सम्मान

राजधानी में ऑल इंडिया पारीक महासभा राजस्थान इकाई की ओर से पारीक ओलंपियाड का समापन समारोह आयोजित किया गया. इस समापन समारोह में पारीक समाज के कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की. इस दौरान 12 दिन तक चले पारीक ओलंपियाड में बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने भाग लिया. समापन समारोह में जयपुर के चांदपोल स्थित पारीक समाज के संस्थान में ऑल इंडिया पारीक महासभा अध्यक्ष अशोक कुमार केसोट ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

All India Pareek Mahasabha, Jaipur news, समापन समारोह
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 1:13 PM IST

जयपुर. राजधानी में ऑल इंडिया पारीक महासभा राजस्थान इकाई की ओर से पारीक ओलंपियाड के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां आउटडोर इंडोर गेम्स के अलावा पारंपरिक खेलों का भी आयोजन किया गया. बता दें कि 2 अक्टूबर से पारीक ओलंपियाड का शुभारंभ किया गया था. पारीक ओलंपियाड में उन पारंपरिक खेलों को भी शामिल किया गया है, जिनको समाज भूलता जा रहा है. इस बार ओलंपियाड में पारंपरिक खेलों सहित 53 खेलों को शामिल किया गया.

पारीक ओलिंपियाड का किया गया समापन समारोह

बता दें कि आउटडोर गेम्स में कबड्डी, वॉलीबॉल, क्रिकेट और इंडोर गेम्स में टेबल टेनिस, बैडमिंटन, शतरंज, कैरम सहित कई खेल शामिल है. वहीं, पारंपरिक खेलों में मेहंदी, रंगोली, समोलिया, रस्साकशी, खो-खो रुमाल झपट्टा, गुट्टे, पहल दूज जैसे खेलों को शामिल किया गया. इसके साथ ही सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. जिनमें काव्य पाठ, वाद विवाद प्रतियोगिता, गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य और डांडिया शामिल है.

पढ़ें- कार्तिक मास शुरू, नदी में स्नान करने से पूरी होती है मनोकामनाएं

वहीं, पारीक ओलंपियाड में 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए ड्रामेबाज, ड्राइंग, अंताक्षरी, मदर चाइल्ड गेम, नींबू दौड़, जलेबी कूद, मेंढक दौड़, तीन टांग दौड़, फैंसी ड्रेस, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, शतरंज, लूडो, चंपा पो जैसे खेल रखे गए थे. इस दौरान पारीक ओलंपियाड में टेबल टेनिस खेल प्रतियोगिता में 78 वर्षीय बुजुर्ग प्रभाकर पारीक ने बाजी मारी. आयोजक समिति के मुताबिक प्रभाकर पारीक लगातार तीसरी बार टेबल टेनिस में विजेता रहे हैं.

पढ़ें- जयपुर: सुन्नी इज्तिमा कार्यक्रम में शरीक हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उलेमा

ऑल इंडिया पारीक महासभा के अध्यक्ष अशोक कुमार केसोट ने बताया कि पारीक ओलंपियाड 2019 का शुभारंभ 2 अक्टूबर को किया गया था. इस पारीक ओलंपियाड में 53 खेल प्रतियोगिताएं शामिल की गई थी. सभी खेल विजेताओं को समापन समारोह के अवसर पर सम्मानित किया गया. उन्होंने बताया कि पारीक ओलंपियाड में ऐसे पारंपरिक खेलों को जगह दी गई थी जो कि समाज से विलुप्त हो गए थे. बता दें कि प्रतियोगिता में एकल नृत्य में एक डेढ़ साल के बच्चे ने पुरस्कार जीता है.

जयपुर. राजधानी में ऑल इंडिया पारीक महासभा राजस्थान इकाई की ओर से पारीक ओलंपियाड के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां आउटडोर इंडोर गेम्स के अलावा पारंपरिक खेलों का भी आयोजन किया गया. बता दें कि 2 अक्टूबर से पारीक ओलंपियाड का शुभारंभ किया गया था. पारीक ओलंपियाड में उन पारंपरिक खेलों को भी शामिल किया गया है, जिनको समाज भूलता जा रहा है. इस बार ओलंपियाड में पारंपरिक खेलों सहित 53 खेलों को शामिल किया गया.

पारीक ओलिंपियाड का किया गया समापन समारोह

बता दें कि आउटडोर गेम्स में कबड्डी, वॉलीबॉल, क्रिकेट और इंडोर गेम्स में टेबल टेनिस, बैडमिंटन, शतरंज, कैरम सहित कई खेल शामिल है. वहीं, पारंपरिक खेलों में मेहंदी, रंगोली, समोलिया, रस्साकशी, खो-खो रुमाल झपट्टा, गुट्टे, पहल दूज जैसे खेलों को शामिल किया गया. इसके साथ ही सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. जिनमें काव्य पाठ, वाद विवाद प्रतियोगिता, गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य और डांडिया शामिल है.

पढ़ें- कार्तिक मास शुरू, नदी में स्नान करने से पूरी होती है मनोकामनाएं

वहीं, पारीक ओलंपियाड में 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए ड्रामेबाज, ड्राइंग, अंताक्षरी, मदर चाइल्ड गेम, नींबू दौड़, जलेबी कूद, मेंढक दौड़, तीन टांग दौड़, फैंसी ड्रेस, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, शतरंज, लूडो, चंपा पो जैसे खेल रखे गए थे. इस दौरान पारीक ओलंपियाड में टेबल टेनिस खेल प्रतियोगिता में 78 वर्षीय बुजुर्ग प्रभाकर पारीक ने बाजी मारी. आयोजक समिति के मुताबिक प्रभाकर पारीक लगातार तीसरी बार टेबल टेनिस में विजेता रहे हैं.

पढ़ें- जयपुर: सुन्नी इज्तिमा कार्यक्रम में शरीक हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उलेमा

ऑल इंडिया पारीक महासभा के अध्यक्ष अशोक कुमार केसोट ने बताया कि पारीक ओलंपियाड 2019 का शुभारंभ 2 अक्टूबर को किया गया था. इस पारीक ओलंपियाड में 53 खेल प्रतियोगिताएं शामिल की गई थी. सभी खेल विजेताओं को समापन समारोह के अवसर पर सम्मानित किया गया. उन्होंने बताया कि पारीक ओलंपियाड में ऐसे पारंपरिक खेलों को जगह दी गई थी जो कि समाज से विलुप्त हो गए थे. बता दें कि प्रतियोगिता में एकल नृत्य में एक डेढ़ साल के बच्चे ने पुरस्कार जीता है.

Intro:जयपुर
एंकर- राजधानी जयपुर में पारीक ओलंपियाड का समापन समारोह आयोजित किया गया। समापन समारोह में पारीक समाज के कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की इस दौरान 12 दिन तक चले पारीक ओलंपियाड में बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने भाग लिया समापन समारोह में सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जयपुर के चांदपोल स्थित पारीक समाज के संस्थान में ऑल इंडिया पारीक महासभा अध्यक्ष अशोक कुमार केशोट ने विजेताओं को सम्मानित किया।


Body:ऑल इंडिया पारीक महासभा राजस्थान इकाई की ओर से पारीक ओलंपियाड का आयोजन किया गया। जहां आउटडोर इंडोर गेम्स के अलावा पारंपरिक खेलों का भी आयोजन किया गया। 2 अक्टूबर से पारीक ओलंपियाड का शुभारंभ किया गया था। पारीक ओलंपियाड में उन पारंपरिक खेलों को भी शामिल किया गया है जिनको समाज भूलता जा रहा है। इस बार ओलंपियाड में पारंपरिक खेलों सहित 53 खेलों को शामिल किया गया। आउटडोर गेम्स में कबड्डी, वॉलीबॉल, क्रिकेट और इंडोर गेम्स में टेबल टेनिस, बैडमिंटन, शतरंज, कैरम सहित कई खेल शामिल है। वही पारंपरिक खेलों में मेहंदी, रंगोली, समोलिया, रस्साकशी, खो-खो रुमाल झपट्टा, गुट्टे, पहल दूज जैसे खेलों को शामिल किया गया। इसके साथ ही सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। जिनमें काव्य पाठ, वाद विवाद प्रतियोगिता, गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य और डांडिया शामिल है। पारीक ओलंपियाड में 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए ड्रामेबाज, ड्राइंग, अंताक्षरी, मदर चाइल्ड गेम, नींबू दौड़, जलेबी कूद, मेंढक दौड़, तीन टांग दौड़, फैंसी ड्रेस, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, शतरंज, लूडो, चंपा पो जैसे खेल रखे गए।

पारीक ओलंपियाड में टेबल टेनिस खेल प्रतियोगिता में 78 वर्षीय बुजुर्ग प्रभाकर पारीक ने बाजी मारी आयोजक समिति के मुताबिक प्रभाकर पारीक लगातार तीसरी बार टेबल टेनिस में विजेता रहे हैं।

ऑल इंडिया पारीक महासभा के अध्यक्ष अशोक कुमार केशोट ने बताया कि पारीक ओलंपियाड 2019 का शुभारंभ 2 अक्टूबर को किया गया था। पारीक ओलंपियाड में 53 खेल प्रतियोगिताएं शामिल की गई थी सभी खेल विजेताओं को समापन समारोह के अवसर पर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि पारीक ओलंपियाड में ऐसे पारंपरिक खेलों को जगह दी गई थी जो कि समाज से विलुप्त हो गए। पारीक ओलंपियाड में छोटे बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्गों तक सभी वर्ग के लोगों ने भाग लिया है एक नानी ने भी खेलों में भाग लिया है तो उसकी नातिन ने भी भाग लिया है। एकल नृत्य में एक डेट साल के बच्चे ने पुरस्कार जीता है।
बैडमिंटन कोऑर्डिनेटर नीना पारीक ने बताया कि 12 दिन से चल रहे पारीक ओलंपियाड खेलों का समापन समारोह आयोजित किया गया है। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है।

बाईट- अशोक कुमार केशोट, अध्यक्ष, ऑल इंडिया पारीक महासभा
बाईट- नीना पारीक, बैडमिंटन कोऑर्डिनेटर
बाईट- ललित पारीक, सदस्य, पारीक ओलंपियाड आयोजन समिति
बाईट- प्रभाकर पारीक, 78 वर्षीय विजेता




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.