ETV Bharat / state

ओवरस्पीड ट्रोला बना काल : बाइक सवार 3 लोगों को कुचला, मौके पर ही मौत

जयपुर के कोटपूतली में स्थित बानसूर कट के सामने एक ट्रोले ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की वजह ट्रोले के फ्लाईओवर से उतरने के दौरान तेज स्पीड में होना मानी जा रही है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
कोटपूतली में ट्रोला बना काल, 3 की ली जान
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 11:08 PM IST

कोटपूतली (जयपुर). जिल के कोटपूतली में नेशनल हाईवे पर बानसूर कट के सामने एक ट्रोले ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रोला ड्राइवर मौके से फरार हो गया. हादसे की वजह ट्रोले के फ्लाईओवर से उतरने के दौरान तेज स्पीड में होना मानी जा रही है.

कोटपूतली में ट्रोला बना काल, 3 की ली जान

जानकारी के अनुसार यह ट्रोला जयपुर की तरफ से आ रहा था और दिल्ली की तरफ जा रहा था. ट्रोला बहुत ही तेज स्पीड में था. मेन हाईवे जब वह फ्लाईओवर से उतर रहा था तो एकाएक ही सर्विस लेन पर कूद पड़ा. सर्विस लेन पर इस ट्रोले ने बेरहमी से बाइक सवारों को टक्कर मार दी, इसकी टक्कर से बाइक सवार लड़के उछल कर कई फीट दूर जा गिरे.

ट्रोले की स्पीड का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वो हादसे बाद कई मीटर दूर तक भी रुक नहीं पाया. हालांकि उसके ब्रेक फेल होने का भी अंदेशा लगाया जा रहा है. वहीं ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया है.

पढ़ें- चूरू: सादुलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो ट्रकों की आपस में भिडंत, दो की हालत गंभीर

बता दें कि पिछले कुछ महीनों में कोटपूतली का बानसूर कट नया किलर पॉइंट बन कर उभरा है. कुछ साल पहले एनएचएआई ने हाईवे को 6 लेन करने में इस कट को बंद कर दिया था. लेकिन, स्थानीय नागरिकों के आंदोलन के बाद इसे खोला गया.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पिछले साल इस कट पर नया फ्लाईओवर बनाने की घोषणा की थी. पिछले एक साल में 12 से ज्यादा लोग इस कट पर काल का ग्रास बन चुके हैं, लेकिन फ्लाईओवर का यहां दूर दूर तक अता-पता भी नहीं है.

कोटपूतली (जयपुर). जिल के कोटपूतली में नेशनल हाईवे पर बानसूर कट के सामने एक ट्रोले ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रोला ड्राइवर मौके से फरार हो गया. हादसे की वजह ट्रोले के फ्लाईओवर से उतरने के दौरान तेज स्पीड में होना मानी जा रही है.

कोटपूतली में ट्रोला बना काल, 3 की ली जान

जानकारी के अनुसार यह ट्रोला जयपुर की तरफ से आ रहा था और दिल्ली की तरफ जा रहा था. ट्रोला बहुत ही तेज स्पीड में था. मेन हाईवे जब वह फ्लाईओवर से उतर रहा था तो एकाएक ही सर्विस लेन पर कूद पड़ा. सर्विस लेन पर इस ट्रोले ने बेरहमी से बाइक सवारों को टक्कर मार दी, इसकी टक्कर से बाइक सवार लड़के उछल कर कई फीट दूर जा गिरे.

ट्रोले की स्पीड का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वो हादसे बाद कई मीटर दूर तक भी रुक नहीं पाया. हालांकि उसके ब्रेक फेल होने का भी अंदेशा लगाया जा रहा है. वहीं ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया है.

पढ़ें- चूरू: सादुलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो ट्रकों की आपस में भिडंत, दो की हालत गंभीर

बता दें कि पिछले कुछ महीनों में कोटपूतली का बानसूर कट नया किलर पॉइंट बन कर उभरा है. कुछ साल पहले एनएचएआई ने हाईवे को 6 लेन करने में इस कट को बंद कर दिया था. लेकिन, स्थानीय नागरिकों के आंदोलन के बाद इसे खोला गया.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पिछले साल इस कट पर नया फ्लाईओवर बनाने की घोषणा की थी. पिछले एक साल में 12 से ज्यादा लोग इस कट पर काल का ग्रास बन चुके हैं, लेकिन फ्लाईओवर का यहां दूर दूर तक अता-पता भी नहीं है.

Intro:
कोटपूतली में नेशनल हाईवे पर बानसूर कट के सामने एक ट्रोले ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रोला ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे की वजह कोटपूतली के मुख्य फ्लाईओवर से उतरने के दौरान तेज स्पीड में होना मानी जा रही है।
Body:ये ट्रोला जयपुर की तरफ से आ रहा था और दिल्ली की तरफ जा रहा था। ई टीवी भारत के पास इस हादसे की एक्सकलुसिव तस्वीरें हैं। ये ट्रोला बहुत ही तेज स्पीड में था। मेन हाईवे ये ट्रोला एकाएक ही सर्विस लेन पर कूद पड़ा। सर्विस लेन पर इस ट्रोले ने बेरहमी से बाइक सवारों को टक्कर मारी। इसकी टक्कर से बाइक सवार लड़के उछल कर कई फ़ीट दूर जा गिरे। हादसे के वक़्त ये ट्रोला इतनी स्पीड में था कि कई मीटर दूर तक भी ये रुक नहीं पाया। या तो इसके ब्रेक फैल हो गए थे या फिर ड्राइवर इतने ज्यादा नशे में था कि उसका गाड़ी पर कंट्रोल ही नहीं था। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
Conclusion:पिछले कुछ महीनों में कोटपूतली का बानसूर कट नया किलर पॉइंट बन कर उभरा है। कुछ साल पहले NHAI ने हाईवे को सिक्सलेन का करने में इस कट को बंद कर दिया था। लेकिन स्थानीय नागरिकों के आंदोलन के बाद इसे खोला गया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पिछले साल इस कट पर नया फ्लाईओवर बनाने की घोषणा की थी। पिछले एक साल में 12 से ज्यादा लोग इस कट पर काल का ग्रास बन चुके हैं। लेकिन फ्लाईओवर का यहां दूर दूर तक अतापता भी नहीं है। पता नहीं सरकार और कितनी मौतों के बाद फ्लाईओवर का टेंडर निकालेगी।

मनोज सैनी, ई टीवी भारत कोटपूतली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.