जयपुर. लॉकडाउन के दौरान फायदा उठाकर ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में लोग अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे हैं. वहीं पुलिस की ओर से अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही हैं. जिसके तहत जयपुर की शाम नगर थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसी के साथ आरोपी के कब्जे से देसी शराब के 204 पव्वे भी बरामद किए गए हैं. आरोपी लॉकडाउन के दौरान दोगुने और चौगुने दामों पर अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा था.
डीसीपी साउथ योगेश दाधीच के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान शराब की बिक्री प्रतिबंधित की गई है. इसी मौके का फायदा उठाकर शराब माफिया अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे हैं. वहीं कुछ दिनों से पुलिस को अवैध शराब की बिक्री की सूचनाएं मिल रही थीं.
ये पढ़ें- लॉकडाउन में जरूरतमंदों की सेवा में जुटे नेता और कर्मचारी, इंसान ही नहीं पशु पक्षी का भी रख रहे ख्याल
जिसके बाद एडीसीपी साउथ अवनीश कुमार और एसीपी सोडाला रामगोपाल शर्मा के निर्देशन में श्याम नगर थाना अधिकारी संतरा मीणा के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने सूचना एकत्रित करते हुए श्याम नगर थाना इलाके के राजेंद्र प्रसाद नगर में दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया. कार्रवाई में मौके पर देवी शंकर बेरवा नाम का व्यक्ति अवैध रूप से शराब की बिक्री करते पाया गया.वहीं आरोपी के पास अवैध देशी शराब के 204 पव्वे बरामद हुए. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अवैध शराब को जब्त किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.